PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में आज कुल मिलाकर दो बेहतरीन मुकाबले खेले जाएंगे। पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल अपनी पुरानी टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। जबकि दो बार की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस को चुनौती देती नजर आएगी।
पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के परफॉर्मेंस में इस सीजन जमीन आसमान का अंतर रहा है। पटना ने अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 5 मैच में हार मिली है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। वहीं परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स ने 14 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं और बाकी 12 मुकाबलों में टीम को हार मिली है। अंक तालिका में टीम सबसे निचले पायदान पर है।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (कप्तान और राइट कॉर्नर), अरकाम शेख (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
परदीप नरवाल (रेडर), अक्षित (रेडर), अजिंक्य पवार (रेडर), सनी (राइट कवर), प्रतीक (ऑलराउंडर), अरुलनांथाबाबू (लेफ्ट कवर) और नितिन रावल (ऑलराउंडर)।
दूसरे मैच की बात करें तो जयपुर पिंक पैंथर्स का परफॉर्मेंस इस सीजन मिला-जुला रहा है। टीम ने 14 में से 7 मैच जीते हैं और 6 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है और एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में जयपुर की टीम आठवें नंबर पर आ गई है। वहीं दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस ने काफी शानदार खेल दिखाया है। टीम ने 14 में से 9 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
शंकर गदई (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 30 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में शनिवार 30 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।