PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में 21 दिसंबर को कुल मिलाकर दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम के बीच होगा।
पटना पाइरेट्स की टीम प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है और अगर वो इस मुकाबले में जीत हासिल करते हैं तो फिर डायरेक्ट सेमीफाइनल में भी जगह बना सकते हैं। इसी वजह से पटना की टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को हर-हाल में जीता जाए। वहीं गुजरात जायंट्स भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।
गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), नीरज कुमार (राइट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (डिफेंडर)।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दबंग दिल्ली के 20 मैचों में 71 पॉइंट हैं और अगर वो अपने दोनों ही मैच जीत लेते हैं तो फिर डायरेक्ट सेमीफाइनल में चले जाएंगे। इसी वजह से वो जरूर इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगे। जबकि दूसरी तरफ जयपुर की टीम भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आशु मलिक (रेडर), नवीन कुमार (रेडर), आशीष (ऑलराउंडर), संदीप (लेफ्ट कवर), योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर) गौरव छिल्लर (ऑलराउंडर)।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अर्जुन देशवाल (रेडर), अभिजीत मलिक (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और रौनक सिंह (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi 2024 में 21 दिसंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi 2024 में 21 दिसंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।