Pro Kabaddi League Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार 6 नवंबर को दो जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और सुनील कुमार की अगुवाई वाली यू-मुम्बा के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला साउदर्न डर्बी होगा, जिसमें सचिन तंवर की तमिल थलाइवाज और पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस एक दूसरे से टक्कर लेंगी।
पटना पाइरेट्स की टीम फॉर्म में आती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने दो मैच लगातार जीत लिए हैं और उनकी निगाहें लगातार तीसरी जीत पर होंगी। जबकि यू-मुम्बा की टीम पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद इस मैच में कमबैक करना चाहेगी। इसी वजह से एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
देवांक (रेडर), अयान (रेडर), संदीप (रेडर), दीपक सिंह (राइट कवर), शुभम शिंदे (कप्तान और राइट कॉर्नर), अरकाम शेख (ऑलराउंडर) और अंकित जागलान (लेफ्ट कॉर्नर)।
यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
आमिरमोहम्मद जफरदानेश (रेडर), मंजीत दहिया (रेडर), अजीत चवान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।
दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज की टीमें आमने-सामने होंगी। खराब शुरुआत के बाद टाइटंस की टीम फॉर्म में आती हुई दिख रही है। पवन सेहरावत की टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए हैं और वो जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं। जबकि दूसरी तरफ पिछले मैच में मिली हार से तमिल थलाइवाज काफी निराश होगी। उन्होंने बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया था।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।
तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
पवन सहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League में 6 नवंबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?
Pro Kabaddi League में बुधवार 6 नवंबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। पटना पाइरेट्स और यू-मुम्बा के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।