PKL 11 Telgu Titans vs Tamil Thalaivas Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 में शनिवार को तेलुगु टाइटंस की टीम तमिल थलाइवाज के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। टाइटंस ने जीत के साथ शुरुआत की है और वो चाहेंगे कि अपने इस विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखें। ऐसे में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।तेलुगु टाइटंस की उम्मीद एक बार फिर अपने सबसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान पवन सेहरावत से होगी। पवन सेहरावत ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। उन्होंने पहले मैच में ऐसा करके भी दिखाया। इसके अलावा उन्हें डिफेंडर्स का भी अच्छा साथ मिला। जबकि दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज के पास भी साहिल गूलिया और सचिन तंवर जैसे खिलाड़ी हैं। सचिन तंवर को ऑक्शन के दौरान तमिल थलाइवाज ने काफी महंगे दाम में खरीदा था। इसी वजह से उनके ऊपर काफी ज्यादा निगाह रहने वाली है कि वो किस तरह का प्रदर्शन इस मैच में करते हैं।हम आपको बताते हैं कि इस मैच से आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।TEL vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के तीसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तेलुगु टाइटंसमंजीत (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), पवन सेहरावत (रेडर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।तमिल थलाइवाजनरेंदर कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), मोईन सफागी (ऑलराउंडर), साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर), मोहित (लेफ्ट कवर), एम अभिषेक (राइट कवर) और सागर राठी (कप्तान और राइट कॉर्नर)।मैच डिटेलतेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज, तीसरा मैचतारीख - 19 अक्टूबर 2024, 8 PMस्थान - हैदराबादTEL vs TAM के बीच Pro Kabaddi 2024 के तीसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: पवन सेहरावत (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), मंजीत (रेडर), कृष्णन (राइट कॉर्नर), साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर), एम अभिषेक (राइट कवर) और अजीत पवार (लेफ्ट कवर)।कप्तान: पवन सेहरावत उपकप्तान: सचिन तंवरFantasy Suggestions #2: पवन सेहरावत (रेडर), नरेंदर कंडोला (रेडर), सागर राठी (राइट कॉर्नर), अंकित (लेफ्ट कॉर्नर), मोहित (लेफ्ट कवर), विजय मलिक (ऑलराउंडर) और मोईन सफागी (ऑलराउंडर)।कप्तान: सागर राठी उपकप्तान: नरेंद्र कंडोला