Tamil Thalaivas PKL 11 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस बीच तमिल थलाइवाज अपने PKL 11 अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद में होने वाला है। बता दें कि, तमिल थलाइवाज का Pro Kabaddi League का अबतक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते टीम एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। हालांकि, इस बार तमिल थलाइवाज नए हौसले के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लेकर मैट पर उतरेगी।
Pro Kabaddi League के 10वें सीजन की बात करें तो तमिल थलाइवाज 22 में से कुल 9 मुकाबले जीतने में सफल रही थी, जिसकी बदौलत टीम 9वें स्थान पर रही थी। ऐसे में PKL 11 को ध्यान में रखते हुए तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन में रेडर सचिन तंवर पर 2.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सचिन के जुड़ने से टीम के रेडिंग अटैक को कितनी मजबूती मिलती है, यह देखने वाली बात होगी। इस आर्टिकल में हम आपको तमिल थलाइवाज के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं।
PKL 11 के लिए तमिल थलाइवाज के शेड्यूल पर नजर
हैदराबाद लेग
19 अक्टूबर - तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज
23 अक्टूबर - तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन
25 अक्टूबर - पटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज
27 अक्टूबर - जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज
30 अक्टूबर - गुजरात जायंट्स vs तमिल थलाइवाज
04 नवंबर - बेंगलुरु बुल्स vs तमिल थलाइवाज
06 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस
08 नवंबर - दबंग दिल्ली केसी vs तमिल थलाइवाज
नोएडा लेग
14 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs यू मुम्बा
16 नवंबर - बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज
17 नवंबर - हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज
22 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज
26 नवंबर - यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज
29 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स
01 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली केसी
पुणे लेग
06 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स
11 दिसंबर - यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज
13 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स
15 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स
18 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स
22 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स
23 दिसंबर - पुनेरी पलटन vs तमिल थलाइवाज