Tamil Thalaivas PKL 11 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस बीच तमिल थलाइवाज अपने PKL 11 अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद में होने वाला है। बता दें कि, तमिल थलाइवाज का Pro Kabaddi League का अबतक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसके चलते टीम एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। हालांकि, इस बार तमिल थलाइवाज नए हौसले के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लेकर मैट पर उतरेगी।Pro Kabaddi League के 10वें सीजन की बात करें तो तमिल थलाइवाज 22 में से कुल 9 मुकाबले जीतने में सफल रही थी, जिसकी बदौलत टीम 9वें स्थान पर रही थी। ऐसे में PKL 11 को ध्यान में रखते हुए तमिल थलाइवाज ने ऑक्शन में रेडर सचिन तंवर पर 2.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सचिन के जुड़ने से टीम के रेडिंग अटैक को कितनी मजबूती मिलती है, यह देखने वाली बात होगी। इस आर्टिकल में हम आपको तमिल थलाइवाज के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं।PKL 11 के लिए तमिल थलाइवाज के शेड्यूल पर नजरहैदराबाद लेग19 अक्टूबर - तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज23 अक्टूबर - तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन25 अक्टूबर - पटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवाज27 अक्टूबर - जयपुर पिंक पैंथर्स vs तमिल थलाइवाज30 अक्टूबर - गुजरात जायंट्स vs तमिल थलाइवाज04 नवंबर - बेंगलुरु बुल्स vs तमिल थलाइवाज06 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस08 नवंबर - दबंग दिल्ली केसी vs तमिल थलाइवाजनोएडा लेग14 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs यू मुम्बा16 नवंबर - बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज17 नवंबर - हरियाणा स्टीलर्स vs तमिल थलाइवाज22 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज26 नवंबर - यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज29 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स01 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली केसीपुणे लेग06 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स11 दिसंबर - यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज13 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स15 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स18 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स22 दिसंबर - तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स23 दिसंबर - पुनेरी पलटन vs तमिल थलाइवाज