Pro Kabaddi League 22 October Match Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में मंगलवार को दो जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। जबकि दूसरा मैच यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। इन मैचों के दौरान पवन सेहरावत, अर्जुन देशवाल, परदीप नरवाल, भरत हूडा, सुमित और विकाश कंडोला जैसे खिलाड़ी एक्शन में होंगे। इसी वजह से दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
Pro Kabaddi League के 5वें दिन पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल की होगी टक्कर
मंगलवार को पहला मैच पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस और अर्जुन देशवाल की जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच होगा। इसी वजह से काफी धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल दोनों ने ही अपनी-अपनी टीमों के लिए जबरदस्त खेल दिखाया है। पवन सेहरावत अभी तक दो मैचों में सबसे ज्यादा 23 रेड प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। जबकि अर्जुन देशवाल ने भी मात्र एक ही मैच में 15 प्वॉइंट लाकर बता दिया है कि इस सीजन वो किसी से पीछे नहीं रहने वाले हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जब इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की टीमें आपस में भिड़ेंगी तो कौन सी टीम किसके ऊपर भारी पड़ सकती है।
तेलुगु टाइटंस ने अपना पहला मुकाबला जीता था लेकिन दूसरे मैच में उन्हें हार मिल चुकी है। इसी वजह से पवन सेहरावत चाहेंगे कि जयपुर के खिलाफ हर-हाल में जीत हासिल की जाए।
दूसरे मुकाबले में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैट पर उतरेंगे परदीप नरवाल
मंगलवार को दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। इस दौरान परदीप नरवाल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। परदीप नरवाल को देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा उत्सुक होंगे कि वो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। परदीप ने अभी तक 2 मैचों में 12 प्वॉइंट लिए हैं लेकिन टीम को उनसे इससे कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर बेंगलुरू बुल्स को इस बार ट्रॉफी जीतनी है तो फिर परदीप नरवाल का चलना बेहद ज्यादा जरूरी होगा। इसके अलावा बुल्स के डिफेंस को भी साथ देना होगा।