Telugu Titans vs Jaipur Pink Panthers PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में मंगलवार को एक बार फिर पवन सेहरावत एक्शन में होंगे। पवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस और अर्जुन देशवाल की जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टाइटंस को एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स ने एक मैच खेला है और उस मैच में उन्हें जीत मिली है।
तेलुगु टाइटंस ने अपने पहले मैच में तो शानदार जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्हें तमिल थलाइवाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब होम ग्राउंड में टीम चाहेगी कि अपने तीसरे मैच में जरूर जीत हासिल की जाए। पिछले साल उनके साथ यही हुआ था। टीम शुरुआत में अच्छा खेलने के बाद रास्ता भटक गई थी। वहीं जयपुर चाहेगी कि लगातार दूसरी जीत हासिल की जाए। वो अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे और काफी ज्यादा दारोमदार और अर्जुन देशवाल पर रहेगा। यह मुकाबला पवन सेहरावत बनाम अर्जुन देशवाल का हो सकता है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League 2024 के इतिहास में तेलुग टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में तेलुगु टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स
के बीच हेड टू हेड आंकड़े
तेलुगु टाइटंस भले ही पिछले दो सीजन से उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है लेकिन हेड टू हेड मुकाबलों में वो जयपुर पिंक पैंथर्स से ज्यादा पीछे नहीं हैं। तेलुगु टाइटंस और जयपुर के बीच अभी तक पीकेएल इतिहास में कुल मिलाकर 19 मैच हुए हैं। इसमें से 8 मैच में तेलुगु टाइटंस को जीत मिली है, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 10 मैच जीते हैं। वहीं एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार जीत हासिल करके टाइटंस की टीम इस रिकॉर्ड को थोड़ा बेहतर कर पाती है या नहीं।
मैच - 19
तेलुगु टाइटंस ने जीता - 8
जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता - 10
टाई - 1