PKL 11 Today Matches Live Telecast Details : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज भी कुल मिलाकर दो मैच होंगे। आज होने वाले दोनों ही मैच काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि इन मैचों के दौरान तीन बड़े रेडर्स खेलते हुए नजर आएंगे। पीकेएल में आज पहला मैच यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स के बीच होगा। जबकि दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा।बंगाल वारियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह और फजल अत्राचली जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। जबकि यू-मुम्बा की तरफ से सुनील कुमार एक्शन में होंगे। दबंग दिल्ली की तरफ से नवीन कुमार और तेलुगु टाइटंस की तरफ से पवन सेहरावत जैसे रेडर एक्शन में होंगे। ऐसे में काफी धमाकेदार मैच होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं पहले दोनों मैचों की स्टार्टिंग सेवन क्या हो सकती है।यू-मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवनआमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (रेडर), मंजीत दहिया (रेडर), अजीत चव्हाण (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर) और रिंकू (राइट कॉर्नर)।बंगाल वारियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह (रेडर), सुशील काम्ब्रेकर (रेडर), नितिन धनकड़ (रेडर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रवीण ठाकुर (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।इस मैच के बाद तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तेलुगु टाइटंस को अभी तक दो मैचों में हार मिल चुकी है, जबकि दबंग दिल्ली भी एक मैच हार चुकी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करती है। यह मुकाबला पवन सेहरावत बनाम नवीन कुमार भी हो सकता है।तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनपवन सहरावत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), विजय मलिक (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवननवीन कुमार (रेडर), आशीष (ऑलराउंडर) आशु मलिक (कप्तान और रेडर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), विक्रांत (लेफ्ट कवर) और नितिन पनवार (राइट कवर)।Pro Kabaddi League में 26 अक्टूबर को होने वाले मैचों की लाइव टेलीकास्ट कब, कहां और कैसे देखें ?Pro Kabaddi League में शनिवार 26 अक्टूबर को होने वाले दोनों ही मैचों की लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल पर हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स के बीच पहला मुकाबला रात 8 बजे से जबकि तेलुगु टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच दूसरा मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा।