U Mumba vs Bengal Warriorz Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में शनिवार 26 अक्टूबर को यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं। इसी वजह से इनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा हाई होगा और इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
बंगाल वारियर्स ने अपने पिछले मैच में यूपी योद्धा जैसी टीम को हरा दिया। दोनों ही टीमों के बीच शुरुआत में तो कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता गया बंगाल वारियर्स ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। वहीं दूसरी तरफ यू-मुम्बा की टीम गुजरात जायंट्स को हराकर आ रही है। उनके लिए पिछले मैच में रेडिंग में आमिरमोहम्मज जफरदानेश और डिफेंस में सोमबीर ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कप्तान सुनील कुमार ने भी जबरदस्त खेल दिखाया था। इस मैच में भी यू-मुम्बा के फैंस उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद टीम से करेंगे।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League 2024 के इतिहास में यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स में से किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
यू-मुम्बा और बंगाल वारियर्स दोनों ही टीमों ने पीकेएल में अभी तक एक-एक बार टाइटल अपने नाम किया है। यू-मुम्बा ने दूसरे सीजन के दौरान खिताब जीता था, जबकि बंगाल वारियर्स को सातवें सीजन के दौरान खिताबी जीत मिली थी। हालांकि हेड टू हेड मैचों में इन दोनों ही टीमों की कहानी काफी अलग रही है। यू-मुम्बा की टीम पूरी तरह से बंगाल वारियर्स के ऊपर हावी रही है। दोनों ही टीमों के बीच पीकेएल इतिहास में अभी तक कुल मिलाकर 20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान यू-मुम्बा ने 14 मैच जीते हैं और बंगाल की टीम को सिर्फ 5 ही मुकाबले में जीत मिली है। जबकि एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। इससे पता चलता है कि यू-मुम्बा की टीम बंगाल वारियर्स से हेड टू हेड में काफी आगे रही है।
मैच - 20
यू-मुम्बा ने जीता - 14
बंगाल वारियर्स ने जीता - 5
टाई - 1