Milestones Pawan Sehrawat Can Achieve in PKL 11: पवन सेहरावत प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर हैं। इस दौरान PKL के 6वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स की ओर से खेलते हुए वह खिताबी जीत अपने नाम कर चुके हैं। वर्तमान में पवन तेलुगु टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। पवन सेहरावत PKL 6 से लगातार शानदार प्रदर्शन दर्ज करते आ रहे हैं। इस बीच वह बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा रहते हुए PKL 6, 7 और 8 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। पवन के लिए आगामी सीजन काफी ज्यादा अहम होने वाला है और ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 बड़े कारनामे के बारे में जो पवन सेहरावत PKL 11 में हासिल कर सकते हैं।
1. Pro Kabaddi League में कुल 1500 पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं पवन सेहरावत
पवन सेहरावत ने अभी तक अपने PKL करियर में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। इस दौरान उन्होंने बतौर ऑलराउंडर 126 मैचों में कुल 1254 पॉइंट्स हासिल अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब आगामी PKL 11 की बात करें तो पवन सेहरावत अपने पुराने प्रदर्शन के आधार पर आसानी से 246 या उससे अधिक पॉइंट्स हासिल कर करियर में कुल 1500 पॉइंट्स का आंकड़ा पार कर सकते हैं। PKL में यह कारनामा अभी तक सिर्फ परदीप नरवाल ने किया है।
2. पवन सेहरावत 1000 रेड पॉइंट्स और 100 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं
पवन सेहरावत Pro Kabaddi League में अबतक कुल 126 मैच खेलते हुए 65 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। इस दौरान आगामी PKL 11 के दौरान वह 35 टैकल पॉइंट्स हासिल कर बड़ा कारनामा कर सकते हैं। इसी के साथ पवन सेहरावत PKL इतिहास में 100 टैकल पॉइंट्स और 1000 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। पवन सेहरावत के नाम वर्तमान में कुल 1189 रेड पॉइंट्स हैं।
3. परदीप नरवाल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
परदीप नरवाल के नाम Pro Kabaddi League के एक सीजन में सर्वाधिक पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान परदीप ने PKL 5 में पटना पाइरेट्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 369 पॉइंट्स किए थे। वहीं, पवन सेहरावत PKL सीजन-7 में व्यक्तिगत सर्वाधिक 360 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। ऐसे में महज 9 पॉइंट्स से इस बड़े रिकॉर्ड को हासिल करने में नाकाम रहे पवन सेहरावत आगामी PKL 11 में यह कारनामा कर सकते हैं।