Pro Kabaddi League के 3 ऐसे नियम जिनमें बदलाव की जरूरत, क्या PKL 11 में होंगे चेंज?

3 rules of pro kabaddi league should be changed
PKL के इन नियमों में होना चाहिए बदलाव? (Photo Credit: X/@ProKabaddi, @PuneriPaltan)

3 PKL Rules Should Get Changed: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होनी है। PKL अब 11 साल पुराना हो चुका है। इस लीग में सीजन-दर-सीजन टीमों की संख्या से लेकर खेल के नियमों तक कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, इस बीच Pro Kabaddi League के कई ऐसे नियम भी हैं, जिसे लेकर आयोजकों को लगातार भारी आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। इस दौरान लगातार कई वाकये भी घटित हुए जिसके चलते बदलाव की मांग की गई। ऐसे में आज हम आपको Pro Kabaddi League के उन 3 नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें संभवत: बदलाव की जरूरत है। हालांकि ये मुश्किल है कि ये नियम आगामी सीजन में ही बदल पाएं।

Pro Kabaddi League के इन 3 नियमों में होना चाहिए बदलाव

1. लीग मुकाबलों के दौरान भी मिलना चाहिए अतिरिक्त रिव्यू

Pro Kabaddi League के लीग मैचों के दौरान दोनों टीमों के एक-एक रिव्यू दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल वह मैच के दौरान कर सकते हैं। इसी के साथ ही नॉकआउट मुकाबलों के लिए प्रत्येक टीम को एक हाफ में एक रिव्यू, यानी मुकाबले के दौरान कुल दो रिव्यू मिलते हैं। संभवत: इस नियम में बदलाव की आवश्यकता है। कई बार ऐसे मौके देखे गए हैं, जब रेफरी ने भी गलत फैसले लिए हैं। ऐसे में टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। वहीं, लीग मुकाबलों में भी टीमों को अतिरिक्त रिव्यू देना चाहिए तथा नॉकआउट मैचों में एक रिव्यू प्रति हाफ देने की बजाय एकसाथ सभी रिव्यू दे देना चाहिए। जाहिर तौर पर अतिरिक्त रिव्यू की बदौलत रेफरी से होने वाली गलतियों और उससे टीम को मिलने वाले खामियाजे में भारी कमी हो सकती है।

2. बड़े अंतर से जीतने पर मिलने चाहिए बोनस प्वाइंट

Pro Kabaddi League के मैच में जीतने वाली टीम को कुल 5 पॉइंट्स मिलते हैं तथा मुकाबला ड्रॉ होने पर 3 पॉइंट्स मिलते हैं। इसी के साथ कोई टीम यदि 7 अंक या उससे कम अंतर से हारती है, तो उसे 1 पॉइंट मिलता है। ऐसे में इस अधिक अंतर से जीतने वाली टीम का पक्ष लेते हुए इस नियम में बदलाव की मांग रखी गई है। ऐसे में लोगों का कहना है कि यदि 7 अंक या उससे कम अंतर से हारने वाली टीम को 1 पॉइंट मिल सकता है, तो शानदार प्रदर्शन कर बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली टीम को भी 5 के अतिरिक्त बोनस पॉइंट्स मिलने चाहिए। ऐसे में तर्कसंगत रूप से सोचें तो इस नियम में भी बदलाव की जरूरत है।

3. अधिक विदेशी खिलाड़ियों को मिलना चाहिए प्लेइंग-7 में मौका

वर्तमान में Pro Kabaddi League के नियमों के तहत टीम के पूरे स्क्वाड में न्यूनतम 2 से लेकर अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। वहीं, PKL मैच के दौरान टीम के प्लेइंग-7 की बात करें तो विदेशी खिलाड़ियों न्यूनतम संख्या को लेकर कोई भी नियम नहीं है। इसके चलते आमतौर पर स्क्वाड में शामिल किसी बड़े विदेशी खिलाड़ी के अतिरिक्त किसी अन्य को खेलने का मौका नहीं मिलता है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग-7 में शामिल करने को लेकर नियमों में बदलाव होना चाहिए, जिससे उन्हें लगातार खेलने का मौका मिल सके और संभवत: इससे इनके खेल में भी बड़ा सुधार संभव है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now