प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 2022) की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई और अब दो लेग के बाद तीसरा लेग भी शुरू हो गया है। PKL के मौजूदा सीजन में अभी तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं और कई टीमों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन भी किया है।
PKL 2022 में बेंगलुरु बुल्स फिलहाल पहले स्थान पर है और उनके अलावा टॉप तीन में पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स मौजूद है। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह 11वें और 12वें स्थान पर मौजूद हैं।
प्रो कबड्डी लीग में अभी तक पटना पाइरेट्स ने तीन और जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स एवं दबंग दिल्ली ने एक-एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। मौजूद परिस्थिति को देखते हुए इस बार हो सकता है कि कोई टीम दूसरी बार PKL चैंपियन बन जाए।
आइये नज़र डालते हैं 3 ऐसी टीमों पर जो PKL 2022 में दूसरी बार Pro Kabaddi League का ख़िताब जीत सकती है:
# जयपुर पिंक पैंथर्स
PKL के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स ने नौवें सीजन में अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में वह अभी तीसरे स्थान पर हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स अगर इस सीजन में अपना यह बेहतरीन फॉर्म कायम रखती है तो वह 2014 के पहले सीजन के बाद एक बार फिर से चैंपियन बन सकते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की पहली कोशिश बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर लीग स्टेज को टॉप दो में खत्म करने पर होगी।
# यू मुंबा
यू मुंबा ने PKL 2022 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 15 मैचों में यू मुंबा ने 8 मैच जीते हैं, वहीं 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगर आने वाले मैचों में यू मुंबा अपना बढ़िया फॉर्म कायम रखती है तो उनके पास लीग स्टेज को टॉप दो में रहते हुए खत्म करने का मौका भी रहेगा। इतना ही नहीं वह लगभग सात साल बाद फिर से चैंपियन भी बन सकते हैं।
# बेंगलुरु बुल्स
PKL के सीजन 6 की विजेता बेंगलुरु बुल्स ने PKL 2022 में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में फिलहाल टॉप पर हैं। बेंगलुरु बुल्स ने मौजूदा सीजन के 15 मैचों में 10 मैच जीते हैं और अभी तक सिर्फ चार मुकाबले गंवाए हैं , वहीं इसके अलावा उनका एकमात्र टाई मुकाबला पटना पाइरेट्स के खिलाफ आया था।
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बेंगलुरु बुल्स का लीग स्टेज में टॉप दो में रहना लगभग तय लग रहा है और वह दूसरी बार चैंपियन भी बन सकते हैं।