Pro Kabaddi League Playoff All Teams Could be Decided Today : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ के लिए कई टीमों के बीच जंग जारी है। अभी तक चार टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ में जा चुकी हैं। हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब दो स्पॉट खाली हैं और इसके लिए चार टीमों के बीच जंग जारी है। जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलुगु टाइटंस, यू मुम्बा और पुनेरी पलटन की टीमें इस रेस में हैं।
पीकेएल 2024 के प्लेऑफ के लिए जो दो स्पॉट बचे हुए हैं, उनके लिए भले ही चार टीमें रेस में हैं लेकिन दो टीमों का पलड़ा ज्यादा भारी है। जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा रेस में आगे दिख रही हैं। जबकि तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन की राह काफी मुश्किल हो गई है। अब कोई चमत्कार ही इन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। नहीं तो इन दोनों ही टीमों का बाहर होना तय है। हम आपको पूरा समीकरण समझाते हैं।
जयपुर और यू मुम्बा प्लेऑफ में बना सकती हैं जगह
दरअसल जयपुर पिंक पैंथर्स के 20 मैचों में 64 पॉइंट हैं। जबकि यू मुम्बा के 20 मैचों में 66 पॉइंट हैं। पुनेरी पलटन के 20 मैचों में 55 और तेलुगु टाइटंस के 21 मैचों में 61 पॉइंट हैं। जयपुर ने अगर आज बंगाल वारियर्स के खिलाफ मुकाबला जीत लिया तो फिर वो 69 पॉइंट के साथ प्लेऑफ में चले जाएंगे और उनके साथ ही यू मुम्बा भी क्वालीफाई कर सकती है। क्योंकि यू मुम्बा के 66 अंक पहले से ही हैं और अगर तेलुगु टाइटंस अपना आखिरी मैच जीत लेती है तब भी वो ज्यादा से ज्यादा 66 पॉइंट तक ही पहुंचेंगे।
यू मु्म्बा के पास अभी दो मैच और बचे हुए हैं। अगर वो इन दो मैचों में एक भी पॉइंट ले लेते हैं तो फिर उनके 67 अंक हो जाएंगे और वो टाइटंस से आगे निकल जाएंगे। ऐसे में वो प्लेऑफ में चले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने पर भी 65 पॉइंट तक ही जा पाएगी। ऐसे में उन्हें यही दुआ करनी होगी कि जयपुर को अपने बचे हुए दोनों मैचों में बुरी तरह हार मिले जिससे वो एक भी पॉइंट ना ले पाएं।