Pro Kabaddi League All time Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के बीते 10 सालों के इतिहास में अभी तक कई शानदार खिलाड़ी निकलकर सामने आए हैं। इन खिलाड़ियों ने बतौर डिफेंडर, रेडर तथा ऑलराउंडर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है। संभवत: PKL इतिहास से बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर निकालना आसान काम नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित किया है।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League इतिहास की अबतक की बेस्ट संभावित प्लेइंग 7 के बारे में। इस दौरान लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में कई PKL 11 में भी नजर आएंगे, वहीं कुछ ने बीते दौरान लीग को अलविदा कह दिया है।
जानें कौन-कौन से खिलाड़ी हैं Pro Kabaddi League की ऑल टाइम प्लेइंग 7 में शामिल?
परदीप नरवाल (रेडर) - Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। परदीप ने अपने लीग करियर में अबतक कुल 170 मैच खेलते हुए 1690 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। उनके बिना इस टीम की कामना करना भी मुश्किल है।
नवीन कुमार (रेडर) - PKL 6 से अभी तक दबंग दिल्ली केसी का हिस्सा नवीन कुमार अपने PKL करियर में कुल 1005 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। नवीन के दिल्ली जॉइन करने के बाद टीम ने एक बार ट्रॉफी जीती, फाइनल खेला और हर बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया। सीजन दर सीजन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है।
पवन सेहरावत (ऑलराउंडर) - PKL 11 के लिए तेलुगु टाइटंस के लिए खेलने वाले पवन सेहरावत PKL इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रेड पॉइंट्स (1189) हासिल करने वाले रेडर हैं। रेडिंग के साथ पवन डिफेंस में भी अहम योगदान देते हैं। ऐसे में लीग की ऑल टाइम प्लेइंग 7 में रेडर के तौर पर परदीप और नवीन के साथ पवन की मौजूदगी शानदार रहेगी।
फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर) - टीम की डिफेंस की कमान संभालने के लिए फज़ल अत्राचली से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। PKL इतिहास में सर्वाधिक 486 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले फज़ल अब PKL 11 में बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। वो इस टीम के कप्तान भी होंगे।
रविंदर पहल (राइट कॉर्नर) - बतौर राइट कॉर्नर रविंदर पहल की जोड़ी फज़ल के साथ शानदार शानदार रहेगी। आखिरी बार PKL 9 में तेलुगु टाइटंस का हिस्सा रहे रविंदर पहल ने अपने करियर में कुल 124 मैच खेलते हुए 339 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं।
मनजीत छिल्लर (कवर) - इस टीम में कवर की जिम्मेदारी ऑलराउंडर मनजीत छिल्लर को दी है। आखिरी बार 8वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते नजर आए मनजीत छिल्लर ने अपने PKL करियर में शानदार प्रदर्शन किया है। 132 मैचों में उनके नाम कुल 391 टैकल पॉइंट्स हैं।
सुरजीत सिंह (कवर) - PKL में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके सुरजीत सिंह ने काफी अच्छा करके दिखाया है। वो इस लीग के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक हैं और उनके नाम 148 मैचों में 404 टैकल पॉइंट्स हैं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाले हैं।