Patna Pirates and Dabang Delhi Huge Announcement PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए सभी टीमें तैयारी करने में लगी हुई हैं। कुछ खिलाड़ी अभी तक चोटिल या फिर किसी दूसरी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और इसी वजह से टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव करने पड़ रहे हैं। हाल ही में दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स ने अपनी टीम को जॉइन करने वाले प्लेयर्स की जानकारी दी है।
तीन बार की चैंपियन टीम पटना ने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया कि कवर पर खेलने वाले अर्कम शेख PKL 11 में उनके स्क्वाड का हिस्सा होंगे। अर्कम शेख पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसी वजह से ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि, अब उनकी वापसी हो गई है और उन्हें नई टीम भी मिल गई है। पटना पाइरेट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"अर्कम शेख के आने से हुआ शोर, पाइरेट्स में बढ़ गया जीत का जोर। टीम में आपका स्वागत है।"
आप पटना पाइरेट्स द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
इससे पहले पटना पाइरेट्स ने कुछ दिनों पहले ही अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया था। राइट कॉर्नर शुभम शिंदे टीम की कमान संभालने वाले हैं, तो लेफ्ट कॉर्नर अंकित जागलान उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। निश्चित तौर पर अर्कम के जुड़ने से डिफेंस को काफी मजबूती मिली है और टीम मैनेजमेंट के लिए यह राहत की बात है।
PKL 11 के लिए दबंग दिल्ली केसी में हुई किस खिलाड़ी की एंट्री?
दबंग दिल्ली केसी ने राइट कॉर्नर मोनू शर्मा को अपने स्क्वाड में शामिल करने का ऐलान किया है। मोनू इससे पहले सीजन 9 में भी दबंग दिल्ली का हिस्सा थे। हालांकि, वो इस बार मिले मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। मोनू से पहले दिल्ली ने युवा रेडर अनिकेत माने को भी ऑक्शन के बाद अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
आपको बता दें कि दबंग दिल्ली केसी को PKL 11 के शुरू होने से पहले ही कई झटके लग चुके हैं। स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई निजी कारण और कवर पर खेलने वाले हिम्मत अंतिल चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।