PKL 2024 Final Dream11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का फाइनल हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। हरियाणा की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में गई है तो वहीं पटना की टीम चौथी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के लिए सीजन काफी शानदार रहा और दोनों ने ही युवा खिलाड़ियों के दम पर खेला है। हरियाणा ने लीग में पहला स्थान हासिल किया था जिसके कारण उन्होंने सीधे सेमीफाइनल खेला। सेमीफाइनल में उन्होंने यूपी योद्धा को करीबी मैच में हराया। पटना ने पहले एलिमेनटर में यू मुंबा को हराया और फिर सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली को हराते हुए फाइनल में पहुंचे हैं।
पटना के देवांक 296 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और फाइनल में वह इस सीजन में 300 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले इकलौते रेडर बनने की कोशिश करेंगे। पटना की सफलता काफी हद तक उनके ऊपर निर्भर करेगी। उनके साथी अयान भी 180 से अधिक रेड पॉइंट्स ले चुके हैं और सेमीफाइनल में दोनों ने मिलकर कमाल किया था। डिफेंस में 77 टैकल पॉइंट्स के साथ अंकित जगलान संयुक्त रूप से इस सीजन के सबसे अधिक टैकल पॉइंट्स वाले डिफेंडर हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने पटना के लिए दमदार प्रदर्शन किया था। हरियाणा के लिए मोहम्मदरेजा शादलू सबसे अहम होंगे जो डिफेंस और रेडिंग दोनों में पॉइंट्स लाते हैं। विनय और शिवम पटारे के साथ ही राहुल सेतपाल भी अपना बेस्ट देकर टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
HAR vs PAT के बीच Pro Kabaddi League 2024 के फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
संजय, जयदीप, विनय, शिवम पटारे, राहुल, मोहम्मदरेजा शादलू, साहिल
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक, दीपक, गुरदीप, अयान, नवदीप, शुभम शिंदे, अंकित
HAR vs PAT के बीच Pro Kabaddi 2024 के फाइनल मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), अंकित (ऑलराउंडर), शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), गुरदीप (ऑलराउंडर)
कप्तान: देवांक उपकप्तान: मोहम्मदरेजा शादलू
Fantasy Suggestions #2: राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मदरेजा शादलू (ऑलराउंडर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), अंकित (ऑलराउंडर), शिवम पटारे (रेडर), गुरदीप (ऑलराउंडर)
कप्तान: देवांक उपकप्तान: शिवम पटारे