Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers Dream 11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के 14वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। पिछले सीजन की उपविजेता हरियाणा को इस सीजन के पहले मैच में ही हार मिली थी। दूसरी ओर जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगातार दो मैच जीत लिए हैं और अब उनकी निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर हैं। जयपुर के लिए उनके कप्तान अर्जुन देशवाल खतरनाक फॉर्म में हैं और वह इसे जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे।जयपुर के लिए सबसे अच्छी बात ये भी है कि अर्जुन के साथ ही टीम का डिफेंस और सपोर्टिंग रेडर भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हरियाणा को पहले मैच में मिली हार ने उनकी रेडिंग की चिंता बढ़ाने का काम किया है। डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा शादलू का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा था क्योंकि टीम उनसे अधिक प्वाइंट की उम्मीद करती है। रेडिंग में टीम को भरोसेमंद विकल्प तलाशने होंगे जो टीम के लिए लगातार अंक लाते रहें।हरियाणा के लिए शिवम पटारे और विनय ने रेडिंग में उम्मीद जगाई है। अब बस देखना ये है कि ये दोनों अपने खेल में निरंतरता रख पाते हैं या नहीं। यदि इन्होंने रेडिंग में प्वाइंट लाने में निरंतरता दिखाई तो हरियाणा को पहली जीत मिल सकती है।HAR vs JAI के बीच Pro Kabaddi 2024 के 14वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनराहुल सेतपाल, विनय, शिवम पटारे, मनिकंदन, मनिकंदन, मोहम्मदरेज़ा शादलू और संस्कार मिश्रा।जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेज़ा मीरबघेरी, अभिजीत मलिक, लकी शर्मा, अंकुश राठी और विकास कंडोला।HAR vs JAI के बीच Pro Kabaddi 2024 के 14वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestions #1: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर), अभिजीत मलिक (ऑलराउंडर), अर्जुन देशवाल (रेडर) और विनय (रेडर)कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: मोहम्मदरेज़ा शादलूFantasy Suggestions #2: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर), मोहम्मरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर), शिवम पटारे (ऑलराउंडर), अर्जुन देशवाल (रेडर) और संस्कार मिश्रा (रेडर)कप्तान: अर्जुन देशवाल, उपकप्तान: अंकुश राठी