Jaipur Pink Panthers vs Bengal Warriorz Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार को होने वाला पहला मुकाबला प्लेऑफ का एक और स्थान तय कर सकता है। जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले से जयपुर प्लेऑफ में जाने वाली पांचवी टीम बन सकती है। जयपुर के पास फिलहाल 64 पॉइंट है और अगर उन्होंने इस मुकाबले में बंगाल को हरा दिया तो 69 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में उनका स्थान पक्का हो सकता है। इसके बाद भी जयपुर के पास एक और मैच रहेगा, लेकिन वो कोशिश करेंगे कि इसी मैच में ही प्लेऑफ में जाने का बड़ा टिकट हासिल कर लें।इस सीजन अब तक केवल तीन रेडर्स ही 200 पॉइंट्स का आंकड़ा छू पाए हैं और अर्जुन देशवाल उसमें से एक हैं। जयपुर को अपने कप्तान और सबसे बड़े स्टार से सीजन के एक अहम मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जयपुर को केवल उम्मीद ये करनी होगी की डिफेंस में अंकुश राठी और सुरजीत सिंह अपना बेस्ट दे सकें। दूसरी ओर बंगाल ने पिछला मैच अपने कप्तान फजल अत्राचली के बिना ही खेला था। चोट के कारण टीम से बाहर हुए फजल का इस मैच में खेलना भी मुश्किल है। इस सीजन फजल बंगाल के इकलौते स्टार हैं जिन्होंने कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया है। बेहद खराब रहे इस सीजन का अंत बंगाल सकारात्मक तरीके से करने की कोशिश कर रही है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।JAI vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 123वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनअर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेजा मीरबघेरी, सोमबीर मेहरा, नीरज नरवाल, रोनक सिंह, अंकुश राठीबंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह, वैभव गरजे, प्रवीण ठाकुर, प्रनय राणे, मंजीत, नितेश कुमार, सागर कुमारJAI vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 123वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: अर्जुन देशवाल (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), रोनक सिंह (राइट कॉर्नर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), मंजीत (लेफ्ट कवर)कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: अंकुश राठीFantasy Suggestions #2: अर्जुन देशवाल (रेडर), प्रनय राणे (रेडर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), रोनक सिंह (राइट कॉर्नर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), मंजीत (लेफ्ट कवर)कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: मंजीत