U Mumba vs UP Yoddhas Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 114वां मुकाबला यू मुम्बा और यूपी योद्धाज के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें फिलहाल तो टॉप सिक्स में है लेकिन वे खुद को टॉप सिक्स के अंदर और भी मजबूत बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। मुम्बा को पिछले पांच में से केवल दो मैचों में ही जीत नसीब हुई है तो वहीं यूपी को पिछले पांच में से तीन मैचों में जीत मिली है जबकि दो मैच उनके टाई पर समाप्त हुए हैं। मुम्बा ने इस सीजन 18 में से 10 और यूपी ने 18 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
मुंबई के लिए युवा रेडर अजीत चौहान ने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब तक 150 से अधिक रेट पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्हें मनजीत और जफरदानेश से भी अच्छा साथ मिला है लेकिन अजीत को अब अन्य रेडर्स से और अधिक मदद की जरूरत होगी। मुम्बा का डिफेंस इस सीजन काफी साधारण खेला है और अगर उन्हें प्लेऑफ का दावा मजबूत करना है तो डिफेंस को अपना खेल सुधारना होगा। यूपी के लिए गगन गौड़ा और भवानी राजपूत को रेडर के तौर पर उतरना अब तक काफी सफल रहा है। इन दोनों ही युवा रेडर्स ने सुरेंदर गिल की कमी बिल्कुल भी टीम को खलने नहीं दी है। साथ ही अगर डिफेंस की बात करें तो कप्तान सुमित और हितेश ने मिलकर दोनों कॉर्नर को बखूबी संभाला है। कुल मिलाकर यूपी की टीम फिलहाल अच्छी तरीके से बैलेंस है और बेहतरीन लय में दिख रही है।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
MUM vs UP के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 114वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
यू मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अजीत चौहान, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, जफरदानेश, रिंकू, लोकेश घोसलिया
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
गगन गौड़ा, आशू सिंह, महेंदर सिंह, भवानी राजपूत, भरत, हितेश, सुमित
MUM vs UP के बीच Pro Kabaddi 2024 के 114वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), सुनील कुमार (डिफेंडर), हितेश (राइट कॉर्नर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), गगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), अजीत चौहान (रेडर)
कप्तान: गगन गौड़ा उपकप्तान: अजीत चौहान
Fantasy Suggestions #2: सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), लोकेश घोसलिया (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कॉर्नर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), गगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), अजीत चौहान (रेडर)
कप्तान: गगन गौड़ा उपकप्तान: भवानी राजपूत