Patna Pirates vs U Mumba Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है और क्रमशः चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे थे। पटना ने जहां 22 में से 13 मैच जीते तो वहीं मुंबा को 22 में से 12 मैचों में जीत मिली। दोनों ही टीमों के पास बहुत बड़े सितारे तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दोनों टीमों के हालिया फॉर्म भी काफी अच्छे रहे हैं। ऐसे में हमें एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पटना के रेडर देवांक ने इस सीजन कमाल कर दिया है और 280 रेड पॉइंट्स के साथ सीजन के बेस्ट रेडर रहे हैं। इस सीजन से पहले बेहद कम लोग ही देवांक से परिचित रहे होंगे, लेकिन इस एक सीजन में ही उन्होंने सबको अपना फैन बना दिया है। अयान ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 150 से अधिक रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। पटना के डिफेंस में अंकित जगलान ने 70 टैकल पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। कुल मिलाकर पटना की रेडिंग और डिफेंस दोनों काफी शानदार दिख रही है। मुंबा के लिए इस अहम मैच से पहले सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनके पास भरोसेमंद रेडर नहीं हैं। अजीत चौहान ने दमदार शुरुआत तो की थी, लेकिन बीच में ही वह फीके पड़ गए। डिफेंस में भी सुनील कुमार के अलावा कोई अन्य डिफेंडर कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाया है।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
PAT vs MUM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के Eliminator 2 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
देवांक, दीपक, अयान, नवदीप, अंकित, गुरदीप, शुभम शिंदे
यू मुंबा की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अजीत चौहान, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, जफरदानेश, घोरबानी, लोकेश घोसलिया
PAT vs MUM के बीच Pro Kabaddi 2024 के
Eliminator 2 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: देवांक (रेडर), दीपक (राइट कवर), अयान (रेडर), नवदीप (डिफेंडर), अंकित (ऑलराउंडर), सुनील कुमार (डिफेंडर), अजीत चौहान (रेडर)
कप्तान: देवांक उपकप्तान: अयान
Fantasy Suggestions #2: देवांक (रेडर), दीपक (राइट कवर), अयान (रेडर), अंकित (ऑलराउंडर), सुनील कुमार (डिफेंडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), परवेश भैंसवाल
कप्तान: देवांक उपकप्तान: जफरदानेश