PKL Points Table Toppers : प्रो कबड्डी लीग के अभी तक 11 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया है। जब साल 2014 में पहला सीजन खेला गया था तो उस वक्त जयपुर पिंक पैंथर्स ने टाइटल जीता था। इसके बाद यू मुम्बा और फिर पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वारियर्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स ने खिताब अपने नाम किया। यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स, तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस जैसी टीमों ने अभी तक एक बार भी टाइटल नहीं जीता है।प्रो कबड्डी लीग के किसी सीजन का जब भी आगाज होता है तो फिर सभी टीमों की कोशिश यही होती है कि अंक तालिका मे टॉप कर डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई जाए। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अभी तक के 11 सीजन में किन-किन टीमों ने अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाई है।प्रो कबड्डी लीग के हर सीजन अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीमें1.पहला सीजन - जयपुर पिंक पैंथर्सजयपुर पिंक पैंथर्स ने इस सीजन 14 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली थी और 3 में हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच टीम का टाई भी रहा था। टीम ने इस सीजन खिताब भी जीता था।2.दूसरा सीजन - यू-मुम्बायू-मुम्बा ने दूसरे सीजन का टाइटल अपने नाम किया था और अंक तालिका में भी वो टॉप पर रहे थे। यू मुम्बा ने 14 में से 12 मैच जीते थे और 2 मैचों में उन्हें हार मिली थी।3.तीसरा सीजन - यू-मुम्बायू-मुम्बा लगातार दूसरी बार अंक तालिका में टॉप पर रही थी। उन्होंने इस बार भी 14 में से 12 मैच जीते थे और 2 मैचों में उन्हें हार मिली थी। हालांकि टाइटल पटना ने जीता था।4.चौथा सीजन - पटना पाइरेट्सपटना पाइरेट्स ने चौथे सीजन में अपना दूसरा टाइटल जीता था और इस बार वो अंक तालिका में भी टॉप पर रहे थे। टीम ने 14 में से 10 मैच जीते थे।5.पांचवां सीजन - गुजरात जायंट्सपटना पाइरेट्स ने 5वें सीजन में अपना तीसरा टाइटल जीता था लेकिन अंक तालिका में गुजरात जायंट्स टॉप पर रही थी। टीम ने 22 में से 15 मैच जीते थे। View this post on Instagram Instagram Post6.छठा सीजन - गुजरात जायंट्सगुजरात जायंट्स इस बार भी टॉप रही थी लेकिन वो खिताब नहीं जीत पाए थे। टीम को बेंगलुरु बुल्स से फाइनल में हार मिली थी।7.सातवां सीजन - दबंग दिल्लीदबंग दिल्ली ने सातवें सीजन में 22 में से 15 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया था।8.आठवां सीजन - पटना पाइरेट्सदबंग दिल्ली ने आठवें सीजन में 22 में से 16 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया था।9वां सीजन - जयपुर पिंक पैंथर्सजयपुर पिंक पैंथर्स ने 22 में से 15 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया था और टाइटल भी जीता था।10वां सीजन - पुनेरी पलटनपुनेरी पलटन ने 22 में से 17 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया था और टाइटल भी जीता था।11वां सीजन - हरियाणा स्टीलर्सहरियाणा स्टीलर्स ने 22 में से 16 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया था और टाइटल भी जीता था।