Patna Pirates vs Dabang Delhi Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुरुवार 31 अक्टूबर को तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और नवीन एक्सप्रेस की दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें से वो सिर्फ एक मुकाबला जीते हैं और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 11वें पायदान पर है। जबकि दबंग दिल्ली ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
दबंग दिल्ली को अपने पिछले मैच में बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ महज एक प्वॉइंट से हार का सामना करना पड़ा था। एक समय दबंग दिल्ली की टीम मैच में काफी आगे थी लेकिन आखिर में आकर उन्होंने मुकाबला गंवा दिया। नवीन कुमार इस मुकाबले में इंजरी की वजह से नहीं खेल रहे थे और उनकी कमी टीम को काफी खली। पटना पाइरेट्स की अगर बात करें तो उन्होंने किसी तरह से एक मुकाबला जीता था लेकिन उसके बाद एक बार फिर रास्ता भटक गए और पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम को एक जीत की सख्त जरूरत है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच हेड टू हेड आंकड़े
पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच पीकेएल इतिहास में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें दोनों टीमों के बीच एकदम बराबरी का मुकाबला रहा है। पटना और दिल्ली ने अभी तक आपस में कुल मिलाकर 20 मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैचों में पटना पाइरेट्स को जीत मिली है और 9 ही मैचों में दंबग दिल्ली को जीत मिली है। जबकि दो मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकाबला कितनी बराबरी का रहा है। इस बार जो टीम जीतेगी वो हेड टू हेड मैच में आगे हो जाएगी।
मैच - 20
पटना पाइरेट्स ने जीता - 9
दबंग दिल्ली ने जीता - 9
टाई - 2