U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Head To Head : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में गुरुवार 31 अक्टूबर को यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में यू-मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार अपनी पुरानी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। सुनील कुमार ने अपनी कप्तानी में जयपुर को चैंपियन बनाया था लेकिन अब वो उनके खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद फैंस कर सकते हैं।
यू-मुम्बा ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर तीन मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स की जहां तक बात है तो उन्होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में उन्हें जीत मिली है। जबकि एक मैच उनका टाई रहा है और एक मुकाबले में हार मिली है। टीम अंक तालिका में इस वक्त चौथे पायदान पर है। अगर जयपुर पिंक पैंथर्स को टॉप-5 में अपनी स्थिति को मजबूत करना है तो फिर इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी होगा।
इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि Pro Kabaddi League के इतिहास में यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स में किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग में यू-मुम्बा और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच की राइवलरी काफी तगड़ी रही है। जयपुर ने पहले सीजन का खिताब जीता था और उसके बाद यू-मुम्बा ने दूसरे सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। ऐसे में पहले सीजन से ही काफी राइवलरी दोनों टीमों के बीच देखने को मिली है। जयपुर और यू-मु्म्बा ने अभी तक आपस में कुल मिलाकर 23 मैच खेले हैं। इस दौरान यू-मुम्बा ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11 मुकाबला जीता है। वहीं दो मैच दोनों ही टीमों के बीच अभी तक टाई रहा है। पिछले सीजन दोनों ही मैचों में जयपुर ने यू-मुम्बा को हराया था।
मैच - 23
यू-मुम्बा ने जीता - 10
जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता - 11
टाई - 2