Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 113वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें फिलहाल टॉप सिक्स से बाहर हैं, लेकिन जयपुर की हालत थलाइवाज के मुकाबले थोड़ी बेहतर है। थलाइवाज ने अब तक खेले 18 में से 11 मैच हारे हैं तो वहीं जयपुर ने 18 में से केवल सात ही मैचों में हार झेली है। पिछले पांच में से चार मैचों में थलाइवाज को हार मिली है तो वहीं जयपुर ने पिछले पांच में से केवल दो ही गंवाए है। मैच में जयपुर का पलड़ा तो भारी है, थलाइवाज भी पलटवार करने में माहिर है।
183 रेड पॉइंट्स के साथ अर्जुन देशवाल सीजन के तीसरे सर्वाधिक रेड पॉइंट्स वाले रेडर हैं। हालांकि, इसके बावजूद अर्जुन इस सीजन ऑफ कलर लग रहे हैं। अर्जुन पॉइंट्स तो ला रहे हैं, लेकिन इसका असर बहुत अधिक देखने को नहीं मिल रहा है। नीरज नरवाल उनका शानदार तरीके से साथ दे रहे हैं, लेकिन टीम का डिफेंस लगातार निराश करता दिख रहा है। अनुभवी सुरजीत सिंह ने सबसे अधिक निराश किया है। थलाइवाज के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं रहा। सचिन तनवर और नरेंदर कंडोला के बुरी तरह फ्लॉप होने की स्थिति ऐसी है अब तो उन्हें टीम से भी ड्रॉप किया जाने लगा है। डिफेंस में नितेश कुमार ने 55 टैकल पॉइंट्स लेकर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच हाई फाइव लगाने वाले डिफेंडर भी हैं।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
TAM vs JAI के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 113वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन
साई प्रसाद, रोनक, आशीष, मोईन शफागी, हिमांशु, आमिर बस्तामी, नितेश कुमार
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
अर्जुन देशवाल, सुरजीत सिंह, रेजा मीरबघेरी, के धरानिधरन, नीरज नरवाल, रोनक सिंह, अंकुश राठी
TAM vs JAI के बीच Pro Kabaddi 2024 के 113वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रोनक सिंह (राइट कॉर्नर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), नीरज नरवाल (रेडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), मोईन शफागी (रेडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: मोईन शफागी
Fantasy Suggestions #2: अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रोनक सिंह (राइट कॉर्नर), रेजा मीरबघेरी (डिफेंडर), आमिर बस्तामी (डिफेंडर), अर्जुन देशवाल (रेडर), मोईन शफागी (रेडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
कप्तान: अर्जुन देशवाल उपकप्तान: नितेश कुमार