Tamil Thalaivas added two new players PKL 11 Squad: प्रो कबड्डी लीग (PKL 11) सीजन-11 के मुकाबलों की शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में इस बीच तमिल थलाइवाज के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है और टीम में दो बदलाव हुए हैं। PKL 11 के मद्देनजर तमिल थलाइवाज स्क्वाड में दो खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।
आपको बता दें कि, तमिल थलाइवाज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट दिया कि PKL 11 के लिए चंद्रन रंजीत और मसनामुत्थु को टीम में शामिल कर लिया गया है। इसमें से मसनामुत्थु को बीते PKL सीजन-10 में भी तमिल थलाइवाज के लिए खेलते देखा गया था, वहीं चंद्रन रंजीत हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा थे। हालांकि, PKL 11 नीलामी में इन खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला था और अब जाकर उनकी किस्मत खुली है।
आप तमिल थलाइवाज द्वारा किए गए पोस्ट यहां देख सकते हैं:
PKL 11 के लिए तमिल थलाइवाज स्क्वाड में जुड़े दो खिलाड़ी कौन हैं?
1. चंद्रन रंजीत
PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा रहे चंद्रन रंजीत अब तमिल थलाइवाज के लिए खेलते नजर आएंगे। चंद्रन रंजीत ने बीते सीजन कुल 4 मुकाबले खेलते हुए कुल 32 प्वाइंट हासिल किए थे। रंजीत ने अपने लीग करियर की शुरुआत PKL के पहले सीजन में तेलुगु टाइटंस टीम से की थी। अनुभवी रेडर रंजीत को कुल 104 PKL मैचों का अनुभव हैं, जिसमें उन्होंने 16 सुपर रेड और 10 सुपर-10 की मदद से कुल 534 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं। चंद्रन रंजीत की मौजूदगी से जाहिर तौर पर टीम के रेडिंग अटैक को मजबूती मिलेगी।
2. मसनामुत्थु
PKL 10 में तमिल थलाइवाज के लिए अपना लीग डेब्यू करने वाले मसनामुत्थु एक बार फिर तमिल थलाइवाज खेमे से जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि, Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में मसनामुत्थु ने तमिल थलाइवाज के लिए कुल 4 मुकाबले खेलते हुए कुल 8 प्वाइंट हासिल किए थे। उन्होंने यह सभी पॉइंट्स रेड करते हुए ही हासिल किए थे। वो एक राइट के रेडर हैं और देखना होगा कि मौका मिलने पर वो टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।