Pro Kabaddi League - PKL 8 में आज होने वाले मैचों का प्रीव्यू, लाइव प्रसारण कब और कहां देखें?

PKL 8 में आज (UP vs PAT) और PUN vs MUM का मैच खेला जाने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में आज (UP vs PAT) और PUN vs MUM का मैच खेला जाने वाला है (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज 2 फरवरी को दो अहम मुकाबले खेले जाने वाले हैं। यूपी योद्धा का मुकाबला पटना पाइरेट्स (UP vs PAT) के खिलाफ होने वाला है और पुनेरी पलटन का सामना यू मुंबा (PUN vs MUM) से होगा।

यूपी योद्धा vs पटना पाइरेट्स

यूपी योद्धा की इस समय फॉर्म काफी ज्यादा खराब चल रही है और लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। परदीप नरवाल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। डिफेंस में भी कप्तान नितेश कुमार को छोड़कर दूसरे खिलाड़ियों से काफी गलतियां देखने को मिल रही हैं। यूुपी योद्धा को इस समय जीत की सख्त जरूरत है, लेकिन उनके सामने पटना पाइरेट्स के रूप में मुश्किल चुनौती होने वाली है। पटना पाइरेट्स के तीनों रेडर्स ने काफी अच्छा किया। भले ही पिछले मैच में टीम के डिफेंस ने काफी निराश किया, लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा किया है। इसी वजह से यूपी के रेडर्स के लिए पॉइंट्स लाना आसान नहीं होगा। इस मैच में पटना पाइरेट्स की जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है।

पुनेरी पलटन vs यू मुंबा

PKL 8 की शुरुआत जरूर यू मुंबा के लिए जबरदस्त रही, लेकिन मौजूदा फॉर्म पूरी तरह से पुनेरी पलटन के पक्ष में है। पुनेरी पलटन ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के रेडर्स और डिफेंडर्स ने अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाते हुए बेहतरीन काम अभी तक किया है। यू मुंबा ने पिछले 5 में से 2 मैच ही जीते हैं। उन्हें अपने रेडर्स (अभिषेक सिंह और वी अजीत कुमार) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डिफेंस में फज़ल अत्राचली, रिंकू के ऊपर अतिरिक्त दबाव होगा। दोनों टीमों के बीच हुआ आखिरी मुकाबला पुनेरी पलटन ने आसानी से जीता था और इस मैच में भी वो ही जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली हैं।

PKL 8 में आज होने वाले मैचों का का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

यूपी योद्धा vs पुनेरी पलटन मैच शाम 7:30 बजे और पुनेरी पलटन vs यू मुंबा मैच रात 8:30 बजे से लाइव आएगा। दोनों मैचों का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Narender