प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 27 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। PKL 8 के 15वें मैच में तमिल थलाइवाज का सामना यू मुंबा (TAM vs MUM) से होगा, तो PKL के 16वें मुकाबले में यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स (UP vs JAI) का आमना-सामना होने वाला है।
तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा
तमिल थलाइवाज और यू मुंबा की नजर पिछले मैच से मिली हार के बाद वापसी करने पर होगी। थलाइवाज के लिए उनके रेडर्स जरूर चिंता का विषय हैं और एक बार फिर उन्हें इसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। तमिल टीम के रेडर्स उनके डिफेंडर्स का साथ देते हैं तो निश्चित ही वो अपनी पहली जीत दर्ज कर सकते हैं। दूसरी तरफ यू मुंबा ने दबंग दिल्ली के खिलाफ ज्यादा गलत नहीं किया था, लेकिन नवीन कुमार को रोकना उनके लिए मुश्किल हुआ था। उनके रेडर्स अच्छी फॉर्म में हैं और उनके ऊपर ही टीम की जीत का दारोमदार होगा।
तमिल थलाइवाज
सुरजीत सिंह, साहिल सिंह, मोहित, सागर, के प्रपंजन, मंजीत और भवानी राजपूत।
यू मुंबा
फज़ल अत्राचली, अभिषेक सिंह, मोहसेन मघसौदलू, वी अजीत कुमार, रिंकू, हरेंद्र कुमार और आशीष कुमार सांगवान।
यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स
दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। यूपी योद्धा के लिए जहां सभी की नजर एक बार फिर परदीप नरवाल और उनके डिफेंस पर होगी। दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स के रेडर्स के ऊपर उन्हें जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि जयपुर के डिफेंडर्स के ऊपर परदीप नरवाल को रोकने का दबाव होगा और अगर वो ऐसा करते हैं तो निश्चित ही उनके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।
यूपी योद्धा
परदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित, सौरभ कुमार, आशु सिंह, सुरिंदर गिल और श्रीकांत जाधव।
जयपुर पिंक पैंथर्स
दीपक निवास हूडा, अर्जुन देशवाल, अमित खर्ब, धर्मराज चेरलाथन, नितिन रावल, विशाल और शौल कुमार।
PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे और यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन दोनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।