Puneri Paltan Probable Playing 7 First Match PKL 11: 18 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत होने वाली है। इस दौरान गत-विजेता पुनेरी पलटन अपना पहला मुकाबला 19 अक्टूबर रात 9 बजे हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि, पुनेरी पलटन ने PKL 10 के फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को ही शिकस्त दी थी। ऐसे में बीते सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों का PKL 11 के अपने पहले मुकाबले में आमने-सामने होना फैंस के लिए बेहद रोमांचित क्षण होने वाला है।Pro Kabaddi के 11वें सीजन में असलम इनामदार एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। PKL 10 की सफलता के बाद फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिटेन करते हुए वापस से यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, Pro Kabaddi 2024 के ऑक्शन में पुनेरी पलटन ने रेडर वी अजीत कुमार पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 66 लाख रुपए में खरीदा है। जाहिर तौर पर पुनेरी पलटन का ध्यान PKL 11 में अपने खिताब को बचने रखने पर केंद्रित है। ऐसे में PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के लिए कप्तान असलम इनामदार के अलावा पुनेरी पलटन की प्लेइंग-7 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, यह देखना बेहद अहम रहने वाला है। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 11 के लिए पुनेरी पलटन की स्क्वाड पर नजरPro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पुनेरी पलटन के स्क्वाड में डिफेंडर खिलाड़ियों की भरमार है, जिसके चलते इन्हें एक बार खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम के रेडर खिलाड़ियों में वी अजीत कुमार, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, नितिन आर, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे और आर्यवर्धन नवाले का नाम शामिल है। इसके अलावा डिफेंडर के तौर पर विशाल, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, अमन, मोहित, गौरव खत्री, वैभव कांबले, दादासो पुजारी, तुषार दत्तारे, मोहम्मद अमान, सौरव और अली तथा ऑलराउंडर के रूप में कप्तान असलन मुस्तफा इनामदार और अमीर नोरूज़ी का नाम शामिल है।Pro Kabaddi League सीजन-11 में अपने पहले मुकाबले के लिए पुनेरी पलटन की संभावित प्लेइंग-7असलम इनामदार (कप्तान और ऑलराउंडर), मोहित गोयत (रेडर), वी अजीत कुमार (रेडर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर) और गौरव खत्री (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram Post