Pro Kabaddi League के सभी सीजन में राहुल चौधरी द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नज़र 

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League में राहुल चौधरी के 1000 से ज्यादा पॉइंट्स (Photo: PKL & Rahul Chaudhari)

Rahul Chaudhari Performance Pro Kabaddi League: राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) ने हाल ही में अपने फैंस को तगड़ा झटका देते हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) से संन्यास का ऐलान किया। राहुल PKL के 10 सीजन का हिस्सा रहे हैं और इस लीग को सफल बनाने में उनका अहम योगदान रहा।

राहुल चौधरी को PKL 11 से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया था और वो हाल ही में हुए ऑक्शन का हिस्सा बने थे। हालांकि, उन्हें Pro Kabaddi League की किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसके बाद राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। राहुल ने जरूर साफ किया कि वो सिर्फ PKL से रिटायर हो रहे हैं और वो दूसरे टूर्नामेंट खेलना जारी रखने वाले हैं।

Pro Kabaddi League में राहुल चौधरी का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा और वो अपने करियर में 4 अलग टीमों के लिए खेले हैं। तेलुगु टाइटंस के लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले शो मैन तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए भी खेले हैं। अपने करियर में राहुल ने 154 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 1106 पॉइंट्स हासिल किए। पोस्टर बॉय ने 42 सुपर 10 भी लगाए और उनके नाम 1000 से ज्यादा रेड पॉइंट्स भी हैं।

आइए नज़र डालते हैं Pro Kabaddi League के हर सीजन में राहुल चौधरी का प्रदर्शन कैसा रहा?

PKL, पहला सीजन - 14 मैचों में 8 सुपर 10 की मदद से 161 पॉइंट्स।

PKL, दूसरा सीजन -14 मैचों में 5 सुपर 10 की मदद से 107 पॉइंट्स।

PKL, तीसरा सीजन - 13 मैचों में 4 सुपर 10 की मदद से 99 पॉइंट्स।

PKL, चौथा सीजन - 16 मैचों में 7 सुपर 10 की मदद से 150 पॉइंट्स।

PKL, 5वां सीजन - 22 मैचों में 8 सुपर 10 की मदद से 193 पॉइंट्स।

PKL, छठा सीजन - 21 मैचों में 4 सुपर 10 की मदद से 166 पॉइंट्स।

PKL, सातवां सीजन - 22 मैचों में 4 सुपर 10 की मदद से 138 पॉइंट्स।

PKL, 8वां सीजन - 7 मैचों में 13 पॉइंट्स।

PKL, 9वां सीजन - 21 मैचों में दो सुपर 10 की मदद से 73 पॉइंट्स।

PKL, 10वां सीजन - 4 मैचों में 6 पॉइंट्स।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now