Saweety Boora Fight Deepak Hooda Viral Video: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा के तलाक का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हैं, किसी ने जान से मारने का आरोप लगाया तो किसी ने प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाया है। स्वीटी बूरा का कहना है कि वह अपने पति से अलग होना चाहती हैं, उन्हें दीपक हुड्डा से एलिमनी के तौर पर कुछ नहीं चाहिए, बस वह उन्हें तलाक देकर इस रिश्ते से मुक्त कर दें।
स्वीटी ने बताया है कि वह दीपक हुड्डा की प्रताड़नाओं से इस कदर डरी हुई हैं कि उनकी आवाज सुनते ही उन्हें पैनिक अटैक आने लगते हैं। उनके मुताबिक, तलाक के मामले में शीघ्रता से संज्ञान लिया जाए। वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्वीटी बूरा थाने में अपने पति दीपक हुड्डा संग मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं।
स्वीटी बूरा ने पति के साथ की मारपीट, दबाया गला
स्वीटी बूरा का वायरल वीडियो 15 मार्च का है। घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिसार के महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के मामले के बारे में थाने में बातचीत की जा रही थी, तभी स्वीटी अपना आपा खो बैठीं और थाने के अंदर सबकी मौजूदगी में दीपक का गला दबाकर उन्हें पकड़कर झकझोरने लगीं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्वीटी बूरा बहुत गुस्से नजर आ रही हैं। वहां मौजूद लोग जब दीपक को उनसे छुड़ाते हैं तब भी वह तेज-तेज आवाज में उंगली दिखाकर दीपक से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसी वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था। एक दिन पहले 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि थाने में कोई मारपीट नहीं हुई, पुलिस दीपक से मिली हुई है।स्वीटी ने यह भी कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो हिसार पुलिस और दीपक हुड्डा इसके जिम्मेदार होंगे।