Saweety Boora shocking revelations about Deepak Hooda: इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की शादीशुदा लाइफ इस वक्त सोशल मीडिया की चर्चित खबर बनी हुई है। पिछले डेढ़ महीने से दोनों एक- दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आपसी मामला थमने की बजाय मारपीट पर आ पहुंचा है। 24 मार्च को स्वीटी बूरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दीपक हुड्डा के साथ मारपीट करती हुईं नजर आ रही थीं।
मारपीट को लेकर दीपक हुड्डा ने स्वीटी के परिजनों पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। जिसके चलते 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने लाइव कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर सफाई दी थी कि उन्होंने और उनके परिवार ने दीपक हुड्डा के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की हैं और 24 मार्च को मारपीट का वीडियो वायरल होने की वजह से स्वीटी बूरा को जमकर ट्रोल किया गया। जिसके बाद 24 मार्च की शाम स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आकर दीपक हुड्डा की पर्सनल लाइफ के बारे में अहम खुलासा किया। लाइव के दौरान स्वीटी बूरा बराबर रोती हुईं नजर आई। आपको दिखाते हैं स्वीटी बूरा का लाइव वीडियो।
पुलिस दीपक के साथ मिली हुई है- स्वीटी बूरा
तलाक का मामला पिछले डेढ़ महीने से सुर्खियों में हैं। डेढ़ महीने में स्वीटी बूरा ने दो बार अपने इंस्टाग्राम पर तलाक से जुड़ा कुछ शेयर किया है। दरअसल कल स्वीटी बूरा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह दीपक हुड्डा के साथ मारपीट करती हुईं नजर आ रही थीं। जिसके बाद स्वीटी बूरा ने लाइव आकर इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि हिसार पुलिस मेरे मामले को तोड़- मरोड़कर सोशल मीडिया पर पेश कर रही है। मुझे फंसाया जा रहा है, पुलिस दीपक के साथ मिली हुई है।
"दीपक हुड्डा को लड़कियों में नहीं बल्कि लड़कों में हैं दिलचस्पी"
इसके साथ उन्होंने अपने पति दीपक हुड्डा के बारे में खुुलासा किया कि "उन्हें लड़कियों में नहीं बल्कि लड़कों में दिलचस्पी है। मैंने कई लड़कों के साथ उनके वीडियो देखे हैं, जब मैंने पही बार यह सब देखा था मैं बता भी नहीं सकती हूं मुझे कैसा लगा था। मानों पैरों तले जमीन खिसक गई हो। मेरे पास सारे सबूत हैं मैं वक्त आने पर कोर्ट में पेश करूंगी, लेकिन यह सब बातेंमैं दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती थी, ऐसी कई बातें हैं जो मैं अपने मां- बाप को भी नहीं बताना चाहती थीं। लेकिन दीपक ने मुझे मजबूर कर दिया, ऐसा करने के लिए।"
स्वीटी बूरा ने रोते हुे कहा कि मुझे दीपक से कुछ नहीं चाहिए बस वह मुझे इस रिश्ते से आजाद कर दें। बता दें कि स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की लव मैरिज हुई थी, दोनों ने शादी से पहले कई सालों तक एक- दूसरे को डेट किया था।