पवन सेहरावत का फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन और टीम की हैट्रिक खिताबी जीत, नवीन कुमार सुपर 10 से चूके

68th Senior National Kabaddi Championship 2021, Final (इंडियन रेलवे vs सेना)
68th Senior National Kabaddi Championship 2021, Final (इंडियन रेलवे vs सेना)

अयोध्या के डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 68वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (Senior National Kabaddi Championship) के फाइनल में इंडियन रेलवे ने सेना को 44-23 के विशाल अंतर से हराते हुए खिताबी हैट्रिक लगाई। इससे पहले इंडियन रेलवे ने पहले सेमीफाइनल में राजस्थान और सेना ने दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

पवन सेहरावत ने Senior National Kabaddi Championship के फाइनल में किया जबरदस्त प्रदर्शन

इंडियन रेलवे ने फाइनल मैच में कुल मिलाकर 22 रेड पॉइंट्स, 12 टैकल पॉइंट्स, सेना को दो बार ऑलआउट करते हुए 4 पॉइंट्स और उन्हें 6 पॉइंट्स एक्सट्रा के भी मिले। दूसरी तरफ सेना ने 13 रेड पॉइंट्स, 5 टैकल पॉइंट्स और उन्हें 5 पॉइंट्स एक्सट्रा के मिले।

पवन सेहरावत ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 24 रेड में 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इसमें 10 टच पॉइंट्स और 8 बोनस पॉइंट्स शामिल हैं। उनके अलावा रविंदर पहल ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। विकास कंडोला, रोहित गुलिया और नितिन रावल ने भी 3-3 पॉइंट्स मैच में हासिल किए। सेना के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स हासिल किए और वो सुपर 10 से चूक गए। उन्होंने 8 टच और टैकल पॉइंट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: परदीप नरवाल के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद टीम प्रमुख टूर्नामेंट से बाहर, भारतीय कप्तान ने टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

आपको बता दें कि इंडियन रेलवे ने लगातार तीसरी बार सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता है और तीनों ही बार उन्होंने सेना की टीम को शिकस्त देते हुए इस टूर्नामेंट को जीता है। रेलवे की टीम फाइनल में स्टार्टिंग सेवन में पवन सेहरावत, धर्मराज चेरलाथन, रोहित गुलिया, विकास कंडोला, रविंदर पहल, सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल को मौका दिया। इसके अलावा वो नितिन रावल को सब्स्टीट्यूट के रूप कोर्ट में उतारा।

इससे पहले पहले सेमीफाइनल में इंडियन रेलवे ने राजस्थान को 45-30 से हराया था। पवन सेहरावत ने सेमीफाइनल में भी 12 रेड पॉइंट्स, तो विकास कंडोला ने 8 और रोहित गुलिया ने 7 पॉइंट हासिल किए। परवेश भैंसवाल ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। सेना ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 40-38 से शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें: सीनियर कबड्डी नेशनल्‍स चैंपियनशिप के पहले और दूसरे दिन के नतीजे

Quick Links

Edited by मयंक मेहता