Tamil Thalaivas Named Sanjeev Baliyan New Head Coach : तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है। टीम ने इससे पहले अपने हेड कोच उदय कुमार और स्ट्रैटजी कोच धर्मराज चेरलाथन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इनकी कोचिंग में पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में तमिल थलाइवाज ने इनको बाहर करके पीकेएल विनिंग कोच को अगले सीजन की जिम्मेदारी सौंपी है। तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन के लिए संजीव बालियान को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है।
संजीव बालियान की अगर बात करें तो इससे पहले तक वो जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच थे। उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम को 9वें सीजन के दौरान चैंपियन बनाया था। हालांकि 10वें और 11वें सीजन में टीम टाइटल नहीं जीत पाई। पिछले सीजन टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। जयपुर की टीम संजीव बालियान की कोचिंग में बेहतर खेल दिखा रही थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसे में अब तमिल थलाइवाज ने उन्हें अपना कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके संजीव बालियान को अपना हेड कोच बनाए जाने का ऐलान किया।
तमिल थलाइवाज पिछले सीजन प्लेऑफ में नहीं बना पाई थी जगह
तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 22 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें सिर्फ 8 मैचों में ही जीत मिली थी और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा था। ऐसे में तमिल थलाइवाज प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। धर्मराज चेरालाथन और जे उदय कुमार टीम को वो सफलता नहीं दिला पाए थे, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।
तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन से पहले ऑक्शन के दौरान सचिन तंवर को सबसे महंगे दाम में खरीदा था लेकिन उसका भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। सीजन की शुरुआत में टीम के कप्तान सागर राठी चोटिल होकर बाहर हो गए और इससे टीम को काफी नुकसान हुआ।