Tamil Thalaivas Playing 7 vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 11वें मैच के लिए तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन की प्लेइंग 7 का ऐलान हो गया है। एक तरफ गत विजेता टीम ने कोई बदलाव नहीं किया, तो दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज को बड़ा झटका लगा है। थलाइवाज के कप्तान सागर साठी इस मैच से बाहर हो गए हैं और वो सब का भी हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह मुख्य डिफेंडर को कप्तानी मिली है।
सागर राठी की गैरमौजूदगी में लेफ्ट कॉर्नर साहिल गुलिया टीम की कप्तानी करने वाले हैं। थलाइवाज ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ पहला मैच खेलने वाली टीम में से सागर राठी के अलावा हिमांशु और आशीष को भी बाहर किया गया है। Pro Kabaddi League के इस मैच में इन तीनों की जगह आमिरहोसैन बस्तामी, नितेश कुमार और अनुज को प्लेइंग 7 में मौका मिला है। देखना होगा कि गत विजेता के खिलाफ इन बदलाव से वो जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं।
पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच के लिए तमिल थलाइवाज की प्लेइंग 7 इस प्रकार है:
साहिल गुलिया (कप्तान), सचिन तंवर, नरेंदर कंडोला, नितेश कुमार, एम अभिषेक, अनुज और आमिरहोसैन बस्तामी।
रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट
विशाल चहल, आशीष, रौनक, हिमांशु, सौरभ फगारे, मोईन सफागी और चंद्रन रंजीत।
तमिल थलाइवाज के खिलाफ पुनेरी पलटन की प्लेइंग 7 इस प्रकार है:
असलम इनामदार (कप्तान), मोहित गोयत, पंकज मोहिते, गौरव खत्री, अमन, अबिनेश नादराजन और संकेत सावंत।
सब्स खिलाड़ियों की लिस्ट
वैभव कांबले, दादासो पुजारी, आकाश शिंदे, मोहम्मद अमान, आमिर हसन, आर्यवर्धन और सत्यप्पा।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के पहले मैच में कैसा रहा था तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन?
तमिल थलाइवाज ने Pro Kabaddi League सीजन 11 की धमाकेदार शुरुआत की थी। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने तेलुगु टाइटंस का सामना किया और अंत में मैच को 44-29 के विशाल अंतर से जीता था। इस मैच में उनके लिए रेडिंग में नरेंदर कंडोला और सचिन तंवर ने सुपर 10 लगाते हुए 10-10 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। डिफेंस में उनके लिए साहिल गुलिया ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स और एम अभिषेक ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।