Tamil Thalaivas Probable Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 5वें सीजन में बतौर नई टीम शामिल तमिल थलाइवाज को अभी तक खिताबी सफलता हासिल नहीं हुई है। ऐसे में 18 अक्टूबर से शुरु हो रहे Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मद्देनजर टीम जबरदस्त तैयारियों में लगी हुई है। बता दें कि, PKL 11 में तमिल थलाइवाज अपना पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।Pro Kabaddi के 11वें सीजन में सागर राठी को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है। PKL 10 में सागर राठी की कप्तानी में तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन खराब रहा था और टीम ने 22 में 9 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में 9वां स्थान हासिल किया था। हालांकि, Pro Kabaddi League सीजन-11 के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा है, जो कि सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं।सचिन तंवर और सागर राठी के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी PKL 11 को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में शानदार टीम फॉर्मेशन के साथ तमिल थलाइवाज PKL 11 को अपनी पहली खिताबी जीत में तब्दील करना चाहेगी। तमिल थलाइवाज को Pro Kabaddi 2024 में अपना पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेलना है। इसी को मद्देनजर रखते हुए हम आपको पहले मैच के लिए थलाइवाज की संभावित प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए तमिल थालइवाज का स्क्वाडPKL 11 के लिए तमिल थलाइवाज की रेडिंग यूनिट में 11वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर के अलावा विशाल चहल, रामकुमार, नितिन सिंह, नरेंदर कंडोला, सौरभ फगारे और धीरज जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। वहीं, इसी के साथ ही डिफेंडर के तौर पर एम अभिषेक, हिमांशु, कप्तान सागर राठी, आशीष, मोहित, साहिल गुलिया, आमिरहोसैन बस्तामी, अनुज, रौनक और नितेश कुमार तथा इकलौते ऑलराउंडर मोईन सफागी तमिल थलाइवाज का हिस्सा हैं।Pro Kabaddi League 11 के अपने पहले मुकाबले के लिए तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेइंग-7नरेंदर कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), मोईन सफागी (ऑलराउंडर), साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर), मोहित (लेफ्ट कवर), एम अभिषेक (राइट कवर) और सागर राठी (कप्तान और राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram Post