Telugu Titans Probable Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत 18 अक्टूबर को तेलुगु टाइटंस के मुकाबले से होने जा रही है। इस दौरान रात 8 बजे तेलुगु टाइटंस अपना पहला मैच बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेलती नजर आएगी। PKL 11 का यह पहला मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है, क्योंकि इस दौरान पवन सेहरावत और परदीप नरवाल की टीम आमने-सामने नजर आएंगी। फैंस इस शानदार मुकाबले के लिए अभी से बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें कि, तेलुगु टाइटंस अभी तक PKL में एक भी खिताबी जीत हासिल नहीं पर पाई है।
PKL सीजन-10 के दौरान तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ने 22 में से महज 2 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में अंतिम स्थान हासिल किया था। आगामी PKL के आगामी सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस की कमान एक बार फिर पवन सेहरावत को सौंपी गई है। वहीं, PKL ऑक्शन के दौरान भी फ्रैंचाइजी ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदने में सफलता हासिल की है।
तेलुगु टाइटंस बीते लगातार 3 सीजन से आखिरी स्थान पर रही है। ऐसे में 11वें सीजन के मद्देनजर तेलुगु टाइटंस का ध्यान विशेष रूप से बेहतर प्रदर्शन पर केंद्रित है। इस दौरान PKL 11 में अपने पहले मुकाबले के लिए तेलुगु टाइटंस की संभावित प्लेइंग-7 को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
PKL 11 के लिए तेलुगु टाइटंस के स्क्वाड पर नजर
Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए तेलुगु टाइटंस का स्क्वाड बेहतर नजर आ रहा है। टीम में रेडर के रूप में मंजीत, चेतन शाहू, आशीष नरवाल, रोहित, प्रफुल्ल जवारे, ओमकार पाटिल और नितिन का नाम शामिल है। इसके अलावा डिफेंडर में अंकित, मोहम्मद मलक, कृष्णा ढुल, सुंदर, अजीत पवार, मिलाद जब्बारी और सागर तथा ऑलराउंडर के तौर पर कप्तान पवन सेहरावत के अलावा विजय मलिक, अमित कुमार, एस संजीवी और शंकर गदई का नाम शामिल है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की मदद से तेलुगु टाइटंस इस बार अपना पहला खिताब हासिल करने निकली है।
PKL 11 में पहले मुकाबले के लिए तेलुगु टाइटंस की संभावित प्लेइंग-7
पवन सेहरावत (कप्तान और ऑलराउंडर), मंजीत (रेडर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), अंकित (लेफ्ट कॉर्नर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), मिलाद जब्बारी (राइट कवर) और कृष्णा ढुल राइट कॉर्नर)।