3 बार की गतविजेता पटना पाइरेट्स का सफर प्रो कबड्डी के छठे सीजन में लीग स्टेज के साथ ही खत्म हो गया। पीकेएल के 6 सीजन में यह पहली बार हुआ है जब पटना की टीम अगले दौर में नहीं जा पाई है। आज हुए लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को करारी शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया औऱ पटना पाइरेट्स को बाहर का रास्ता दिखाया।
पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में खेले 22 मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज की और 11 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके अलावा दो मुकाबले उनके टाई भी हुए। हालांकि पटना अपने पिछले 5 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई, जोकि उनके बाहर होने का मुख्य कारण बना। पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में परदीप नरवाल के ऊपर अति निर्भरता टीम के ऊपर भारी पड़ी और इस सीजन में टीम ने उसका खामियाजा भी भुगता।
पटना के प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद ट्विटर पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं किसने क्या कहा:
(पटना पाइरेट्स के लिए प्रो कबड्डी लीग का सफर खत्म हुआ। हालांकि परदीप नरवाल जिन्होंने अकेले दम पर तीन बार टीम को खिताब जिताया)
(तीन बार की डिफेंडिंग चैंपियन पटना पाइरेट्स पहली बार पीकेएल के प्लेऑफ में नजर नहीं आएंगे। उनके फैंस के लिए दुख की बात, लेकिन परदीप नरवाल के ऊपर अति निर्भरता टीम के ऊपर भारी पड़ी। पटना पाइरेट्स को अब 7वें सीजन में देखते हैं। )
(पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, अगले सीजन में पूरी तैयारी के साथ आना।
(बंगाल की हार के दो मुख्य काऱण थे। एक वो पटना को क्वालीफाई नहीं करना देना चाहते थे। दूसरा वो प्ले ऑफ में सबसे पहले मुंबई के खिलाफ नहीं खेलना चाहते थे)
(यूपी योद्धा ने शानदार वापसी करते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि उन्हें तेलुगु टाइटंस और पटना कोे खराब प्रदर्शन के लिए शुक्रिया भी अदा करना चाहिए। )
(यूपी योद्धा के लिए काफी खुशी है, लेकिन परदीप नरवाल की कमी काफी खलने वाली है)