U Mumba Defeated Patna Pirates PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में यू-मुम्बा और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में यू-मुम्बा ने आखिरी 5 सेकेंड में जाकर जीत हासिल की। यू-मुम्बा के लिए इस मैच में उनके युवा रेडर अजीत ने बड़ा कारनामा किया। उन्होंने एक ही रेड में 6 पॉइंट लाकर मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। अजीत ने कुल मिलाकर 19 पॉइंट्स लिए, जबकि पटना पाइरेट्स की तरफ से देवांक ने 15 पॉइंट्स लिए लेकिन उनकी टीम को 40-42 के स्कोरलाइन से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों ही टीमों के लिए रेडर्स ने शुरुआत में पॉइंट्स लिए। देवांक और अयान पटना के लिए पॉइंट्स ला रहे थे, जबकि यू-मुम्बा के लिए मंजीत और अजीत चवान पॉइंट्स ला रहे थे। देवांक और अयान काफी फॉर्म में नजर आ रहे थे और इसी वजह से यू-मुम्बा के डिफेंस से काफी गलतियां भी हुईं। हालांकि पहले 10 मिनट के दौरान पटना की टीम सिर्फ एक पॉइंट से ही आगे रही।
अजीत ने एक ही रेड में 6 पॉइंट लाकर यू-मुम्बा की कराई वापसी
यू-मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वो प्रो कबड्डी लीग में 350 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले सातवें खिलाड़ी बने। हालांकि पहले हाफ के दौरान यू-मुम्बा की टीम ऑल आउट हो गई और इसी वजह से पटना को चार पॉइंट्स की बढ़त भी मिल गई। हालांकि इसके बाद अजीत ने सुपर रेड करके यू-मुम्बा को लगभग बराबरी पर ला दिया। उन्होंने बैक टू बैक दो सुपर रेड किए। अजीत ने एक ही रेड में छह पॉइंट्स लाकर पटना को ऑल आउट कर दिया और इसी वजह से टीम को बढ़त मिल गई। हाफ टाइम तक यू-मुम्बा की टीम 24-21 से आगे रही। अजीत ने पहले ही हाफ में अपना सुपर रेड पूरा कर लिया। उन्होंने महज दो ही रेड में 9 पॉइंट्स हासिल कर लिए जो कम ही देखने को मिलता है।
आखिरी 5 सेकेंड में पटना की टीम हुई ऑल आउट
दूसरे हाफ के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। यू-मुम्बा की तरफ से अजीत चवान सुपर रेड कर रहे थे तो पटना पाइरेट्स की तरफ से देवांक भी उनसे पीछे नहीं थे, वो भी सुपर रेड कर रहे थे। इसी वजह से पहले हाफ में पीछे होने के बावजूद सेकेंड हाफ में पटना ने 2 पॉइंट्स की बढ़त बना ली। इसके बाद यू-मुम्बा की टीम ऑल आउट भी हो गई और पटना ने एक बार फिर चार पॉइंट्स की बढ़त बना ली। आखिरी मिनट में यू-मुम्बा ने पटना को ऑल आउट कर दिया और आखिरी तीन सेकेंड में जाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।