U Mumba Defeats Jaipur Pink Panthers PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 28वें मैच में यू-मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-37 से हरा दिया। दोनों ही टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिली और आखिर में यू-मुम्बा ने बाजी मारी। मुम्बा के लिए अजीत चव्हाण ने 14 और रोहित राघव ने 7 प्वॉइंट लिए। डिफेंस में रिंकू ने 4 प्वॉइंट लिए। जबकि जयपुर की तरफ से अर्जुन देशवाल सिर्फ 4 ही प्वॉइंट ले सके और नीरज नरवाल ने 12 प्वॉइंट्स हासिल किए। अंकुश राठी ने भी 4 प्वॉइंट लिए।
दोनों ही टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर शुरुआत में देखने को मिली। दोनों ही टीमों के मेन रेडर शुरुआत में नहीं चले। इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए नीरज नरवाल और यू-मुम्बा के लिए अजीत चव्हाण रेडिंग में प्वॉइंट्स ला रहे थे। डिफेंस भी दोनों टीमों का लगभग बराबरी का खेल रहा था। इसी वजह से पहले 10 मिनट में स्कोर 9-9 से बराबर रहा। इसके बाद यू-मुम्बा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर दिया और इसी वजह से उन्होंने मुकाबले में बढ़त बना ली। अर्जुन देशवाल बिल्कुल नहीं चल रहे थे और इसका असर टीम के ऊपर साफ दिख रहा था। मोहम्मदआमिर जफरदानेश भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन अजीत चवन लगातार प्वॉइंट्स ला रहे थे। इसी वजह से पहले हाफ तक यू-मुम्बा की टीम तीन प्वॉइंट से आगे रही।
हालांकि दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स ने वापसी की और यू-मुम्बा के खिलाफ बढ़त बना ली। पैंथर्स के रेडर्स ने प्वॉइंट लाने शुरु किए और इसी वजह से वो वापसी करने में कामयाब रहे। जब रेडर्स ने प्वॉइंट्स लिए तो फिर डिफेंडर्स का भी हौसला बढ़ा। हालांकि यू-मुम्बा की टीम भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं थी। पहले आधे घंटे के खेल के बाद यू-मुम्बा ने एक प्वॉइंट की बढ़त हासिल कर ली थी।
अर्जुन देशवाल भले ही इस मैच में नहीं चल पा रहे थे लेकिन डिफेंस के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से पैंथर्स की टीम यू-मुम्बा को ज्यादा बड़ी बढ़त नहीं लेने दे रही थी। इसके बाद मैच में जब तीन मिनट का समय बचा तो नीरज नरवाल ने सुपर रेड कर दिया और मुकाबला फिर बराबरी पर आ गया। हालांकि इसके बाद यू-मुम्बा की तरफ से रोहित राघव ने भी सुपर रेड लगा दिया और एक ही रेड में 4 प्वॉइंट हासिल कर लिए। इसी वजह से यू-मुम्बा को निर्णायक बढ़त मिल गई और उन्होंने मुकाबला अपने नाम कर लिया।