U Mumba Probable Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। दूसरे सीजन की विजेता यू मुम्बा (U Mumba) का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ 18 अक्टूबर रात 9 बजे खेला जाएगा। यू मुम्बा को दूसरी बार चैंपियन बनाने के लिए सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
PKL के पिछले सीजन में यू मुम्बा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और 22 में से सिर्फ 6 मैच जीतने में कामयाब हुए थे। टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई थी। इसी वजह से मुंबई ने कई बदलाव किए और ऑक्शन के जरिए टीम को मजबूत बनाने का प्रयास किया। Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में यू मुम्बा ने सुनील कुमार को अपनी टीम में शामिल किया और इसके साथ ही उन्हें कप्तान भी बनाया।
बता दें कि, सुनील कुमार Pro Kabaddi League सीजन 9 में बतौर कप्तान जयपुर पिंक पैंथर्स को चैंपियन बना चुके हैं। रिंकू मुंबई के उपकप्तान होने वाले हैं। ऐसे में फैंस यू मुम्बा को इस बार खिताबी जीत का अहम दावेदार मान रहे हैं। हालांकि, 18 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में यू मुम्बा का प्लेइंग-7 कैसा रहने वाला है, यह देखना काफी अहम होगा।
यू मुम्बा के पास रेडिंग में मंजीत दहिया, आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश, विशाल चौधरी, एम धनासेकर, सतीश कनन, अजीत चौहान, स्टुअर्ट सिंह और रोहित जैसे विकल्प मौजूद हैं। डिफेंस में उनके पास सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, रिंकू एचसी, सोमबीर, शुभम कुमार, दीपक कुंडु, सनी, मुकिलन शनमुगम, बिट्टू, लोकेश, एम गोकुलकनन जैसे डिफेंडर्स हैं। टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण दिखाई दे रहा है। ऐसे में जारी चर्चाओं के आधार पर आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए यू मुम्बा के संभावित प्लेइंग-7 के बार में।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अपने पहले मैच में यू मुम्बा की संभावित प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?
सोमबीर (लेफ्ट कॉर्नर), आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश (रेडर), अजीत चौहान (रेडर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (कप्तान और राइट कवर), मंजीत दहिया (रेडर) और रिंकू (उपकप्तान और राइट कॉर्नर)।