U Mumba Signed Rohit Ahead PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की शुरुआत से पहले यू मुम्बा के लिए यह बीते कुछ दिन बेहद उतार चढ़ाव वाले रहे हैं। 25 सितंबर को यू मुम्बा ने अपने रेडर शिवम को चोटिल होने के चलते रिलीज कर दिया था। अब दूसरे सीजन की चैंपियन टीम ने शिवम के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को साइन किया है, जो बीते सीजन पटना पाइरेट्स टीम के लिए खेलते नजर आए थे।
यू मुम्बा ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए ऑलराउंडर रोहित राघव को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। यह पहला मौका होगा जब रोहित मुंबई के लिए खेलने वाले हैं। मुंबई ने सोशल मीडिया के जरिए रोहित को अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया और लिखा,
"मंडली, आइए रोहित राघव का हमारे स्क्वाड में स्वागत करते हैं।"
आप यू मुम्बा द्वारा इंस्टाग्राम पर किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
बीते PKL 10 में पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहे रोहित ने कुल 5 मुकाबले खेलते हुए 15 पॉइंट्स हासिल किए थे। इसके बाद वह PKL 11 ऑक्शन में नजर आए थे, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड गए थे। हालांकि, उनकी लॉटरी लगी है और आखिरकार Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए उन्हें अपनी टीम मिल गई है। वो चोटिल शिवम की जगह लेने वाले हैं।
Pro Kabaddi League में किस टीम के लिए किया था रोहित ने अपना डेब्यू?
रोहित राघव ने Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स टीम से अपना डेब्यू किया था। इस दौरान वह PKL 9 तक बंगाल फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे और PKL 10 में पटना पाइरेट्स टीम की ओर से खेलते नजर आए। रोहित ने अपने PKL करियर में 20 मुकाबले खेलते हुए कुल 49 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें 39 रेड पॉइंट्स और 10 टैकल पॉइंट्स शामिल हैं। भले ही रोहित ने अभी तक एक भी सुपर 10 और हाई 5 नहीं लगाया है, लेकिन वो पिछले कुछ सीजन का अनुभव का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करना चाहेंगे और उनकी कोशिश यू मुम्बा के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने की होगी।