Pro Kabaddi League शुरु होने से पहले यू मुम्बा का चौंकाने वाला फैसला, PKL 11 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

u mumba released raider shivam ahead of pro kabaddi league 11th season
PKL 11 से बाहर हुआ यू मुम्बा का यह खिलाड़ी (Photo Credit: instagram/@shivamkabaddi08)

U Mumba Released This Raider Ahead of PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन आगामी 18 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। ऐसे में PKL 2 की विजेता यू मुम्बा टीम अपनी जोरदार तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि, इस बीच यू मुम्बा टीम से एक अपडेट निकलकर सामने आया है, जिसके तहत बीते 3 सीजन से टीम का हिस्सा रहे शिवम ठाकुर अब PKL 11 में खेलते नजर नहीं आएंगे। यू मुम्बा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है। साथ ही खिलाड़ी को रिलीज करने को लेकर यू मुम्बा ने आधिकारिक रूप से कारण की पुष्टि भी की है।

यू मुम्बा ने अपने साझा किए इस सोशल मीडिया पोस्ट में शिवम को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए टीम में उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा है। इस दौरान यू मुम्बा के फैंस कमेंट सेक्शन में शिवम को रिलीज करने का कारण पूछ रहे हैं। वहीं, एक प्रशंसक ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब यू मुम्बा को फिर से रेडर की समस्या खलने वाली है, क्योंकि अनुभवी रेडर खिलाड़ियों में अब सिर्फ मनजीत और अमीरमोहम्मद जफ़रदानिश ही बचे हैं। बता दें कि, यू मुम्बा द्वारा शिवम को चोटिल होने के चलते रिलीज किया गया है। ऐसे में यू मुम्बा ने अपडेट दिया है कि,

दुर्भाग्यवश चोटिल होने के बाद हमें शिवम को टीम से बाहर करना पड़ रहा है। हमें इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि वह निकटतम भविष्य में 100 फीसदी फिटनेस हासिल कर लेंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

Pro Kabaddi League के पिछले 3 सीजन से यू मुम्बा का हिस्सा रहे हैं शिवम

शिवम ने Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में यू मुम्बा के लिए अपना डेब्यू किया था। ऐसे में वह PKL 8 से लेकर वर्तमान में टीम से रिलीज किए जाने तक यू मुम्बा का ही हिस्सा थे। बीते PKL 10 में यू मुम्बा के लिए 5 मुकाबले खेलते हुए शिवम ने कुल 19 पॉइंट्स हासिल किए थे। शिवम के PKL करियर आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अबतक कुल 25 मैचों में 60 रेड पॉइंट्स और 6 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसमें 1 सुपर 10 और 2 सुपर टैकल शामिल हैं। यू मुम्बा टीम बीते सीजन Pro Kabaddi League 10 में महज 6 मुकाबले जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर रही थी।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
App download animated image Get the free App now