U Mumba release head coach Gholamreza: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की समाप्ति के बाद से ही सभी टीमें लगातार बदलाव कर रही हैं। हाल ही में समाप्त हुए सीजन में जिन भी टीमों का प्रदर्शन खराब रहा था उनमें खास तौर से बदलाव हो रहे हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल होने के बावजूद यू मुंबा ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल यू मुंबा ने अपने हेड कोच गोलामरेजा मजांदरानी को रिलीज कर दिया है। इस टीम के साथ लगातार दो सीजन काम करने के बाद अब उन्हें रिलीज किया गया है। बीते कुछ दिनों में लगातार यह देखने को मिला है कि कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं।
यू मुंबा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आभार व्यक्त करते हुए हम ये बताना चाहते हैं कि गोलामरेजा और मुंबा ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। उनका समर्पण, कुशलता और जुनून टीम के लिए काफी बेहतरीन रहा और उन्होंने प्लेऑफ में वापस जगह बनाई। उनके एफर्ट और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। गोलामरेजा हमेशा यू मुंबा परिवार का हिस्सा रहेंगे और हम उन्हें करियर के अगले चैप्टर के लिए शुभकामनाएं देते हैं। सबकुछ के लिए धन्यवाद कोच। हमारे साथ आपका घर हमेशा रहेगा।
यू मुंबा के साथ ऐसा रहा गोलामरेजा का सफर
मुंबा ने छठे सीजन में गोलामरेजा को पहली बार अपना कोच बनाया था और उन्होंने आते ही टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। इस सीजन मुंबा ने 23 में से 15 मैच जीते थे और दमदारी के साथ प्लेऑफ में पहुंचे थे। हालांकि, एलिमिनेटर में हार के साथ उनका ये शानदार सीजन ट्रॉफी के बिना ही समाप्त हुआ था। इसके बाद अगले तीन सीजन मुंबा ने दूसरे कोच के साथ खेला और लगातार तीन सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने के बाद उन्होंने 10वें सीजन में फिर से गोलामरेजा को अपना कोच बनाया।
10वें सीजन में 22 में से केवल छह मुकाबले जीतने वाली मुंबा प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन 11वें सीजन में टीम ने इस निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ा और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। हालांकि, इस बार भी टीम एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई।