UP Yoddhas PKL 11 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में यूपी योद्धाज का पहला मैच दबंग दिल्ली केसी के साथ 21 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस दौरान PKL 11 में 24 दिसंबर को यूपी योद्धाज अपने आखिरी लीग मैच बेंगलुरु बुल्स का सामना पुणे में करती नजर आएगी। यूपी योद्धाज को PKL 5 में तीन अन्य नई टीमों के साथ शामिल किया गया था। इस दौरान यूपी योद्धाज कई बार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि, Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मद्देनजर यूपी योद्धाज जोरदार तैयारियों में लगी हुई है तथा फैंस भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।PKL 11 के शेड्यूल के तहत यूपी योद्धाज हैदराबाद लेग में कुल 7 मुकाबले (21 अक्टूबर से 05 नवंबर) खेलने के साथ ही नोएडा लेग में 7 मैच (10 नवंबर से 28 नवंबर) और अंतिम रूप से पुणे लेग में कुल 8 मैच (4 दिसंबर से 24 दिसंबर) खेलेगी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pro Kabaddi League सीजन-11 में यूपी योद्धाज के शेड्यूल के बारे में।जानें Pro Kabaddi League 11 में कब-कब आयोजित होंगे यूपी योद्धाज के मुकाबलेहैदराबाद लेग21 अक्टूबर - यूपी योद्धाज vs दबंग दिल्ली केसी22 अक्टूबर - यूपी योद्धाज vs बेंगलुरु बुल्स24 अक्टूबर - बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धाज27 अक्टूबर - यूपी योद्धाज vs गुजरात जायंट्स30 अक्टूबर - यूपी योद्धाज vs हरियाणा स्टीलर्स02 नवंबर - यूपी योद्धाज vs पटना पाइरेट्स05 नवंबर - जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धाजनोएडा लेग10 नवंबर - यूपी योद्धाज vs यू मुम्बा14 नवंबर - यूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंस19 नवंबर - पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाज22 नवंबर - तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धाज24 नवंबर - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाज26 नवंबर - यूपी योद्धाज vs तमिल थलाइवाज28 नवंबर - यूपी योद्धाज vs जयपुर पिंक पैंथर्सपुणे लेग04 दिसंबर - तेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाज05 दिसंबर - दबंग दिल्ली केसी vs यूपी योद्धाज07 दिसंबर - यूपी योद्धाज vs पुनेरी पलटन12 दिसंबर - यूपी योद्धाज vs बंगाल वॉरियर्स15 दिसंबर - यू मुम्बा vs यूपी योद्धाज19 दिसंबर - हरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धाज19 दिसंबर - गुजरात जायंट्स vs यूपी योद्धाज24 दिसंबर - बेंगलुरु बुल्स vs यूपी योद्धाज