Commonwealth Games 2022 में भारतीय लॉन बॉल्स (Lawn Bowls) महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला फोर्स टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराया और बड़ा उलटफेर करके फाइनल में प्रवेश करते ही उन्होंने अपना पदक पक्का कर लिया। 2 अगस्त को फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत की महिला फोर्स टीम में लवली चौबे, पिंकी, रूपारानी और नयनमोनी सैकिया मौजूद हैं। इससे पहले ग्रुप स्टेज में इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 18-9 से हारने के बाद कुक आइलैंड्स को 15-9 और कनाडा को 17-7 से हराया था। क्वार्टरफाइनल में भारतीय टीम ने नॉरफ़ॉक आइलैंड को 17-9 से हराया था।
Edited by Prashant