Create
  • Sports News
  • Hindi Kabaddi News
  • Pro Kabaddi 2024 (PKL 11)
  • पुनेरी पलटन (35) vs हरियाणा स्टीलर्स (25), PKL 11 (Highlights): गत विजेता की धमाकेदार शुरुआत और जीता पहला मैच, शादलू का प्रदर्शन गया बेकार

पुनेरी पलटन (35) vs हरियाणा स्टीलर्स (25), PKL 11 (Highlights): गत विजेता की धमाकेदार शुरुआत और जीता पहला मैच, शादलू का प्रदर्शन गया बेकार

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedOct 19, 2024 22:15 IST

PKL के पिछले सीजन की फाइनिलस्ट का आमना-सामना, लाइव स्कोर को यहां फॉलो करें:

topic-thumbnail

22:15 (IST)19 OCT 2024

तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अपना-अपना पहला मैच जीता। हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 11 में हार के साथ शुरुआत की और तेलुगु टाइटंस को भी पहली हार मिली। 

हमारे साथ लाइव कमेंट्री में जुड़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम कल होने वाले दोनों मैचों की कमेंट्री के साथ जुड़ेंगे।

22:13 (IST)19 OCT 2024

पुनेरी पलटन के लिए इस मैच में गौरव खत्री ने डिफेंस में सबसे ज्यादा 7 और रेडिंग में कप्तान असलम इनामदार ने 5 पॉइंट्स हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए डिफेंस में मोहम्मदरेज़ा शादलू ने सबसे ज्यादा 4 और रेडिंग में संस्कार ने 5 पॉइंट्स लिए। 

22:09 (IST)19 OCT 2024

गत-विजेता पुनेरी पलटन का Pro Kabaddi League सीजन-11 में शानदार आगाज हुआ है। इस दौरान पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 10 पॉइंट के फासले से शिकस्त दी है। पुनेरी के खिलाड़ियों ने शानदार साझा खेल प्रदर्शन दिखाते हुए यह सफलता हासिल की है। इस मुकाबले में पुनेरी पलटन के राइट कॉर्नर डिफेंडर गौरव खत्री ने हाई-फाइव लगाते हुए कुल 7 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं।  

पुनेरी पलटन (35) vs (25) हरियाणा स्टीलर्स (फुल टाइम)

22:07 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा स्टीलर्स की ओर से संस्कार ने सुपर रेड लगाई है। संस्कार ने गौरव, संकेत और पंकज को आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (34) vs (24) हरियाणा स्टीलर्स (39वां मिनट)

22:04 (IST)19 OCT 2024

मुकाबले में आखिरी के महज कुछ मिनट शेष हैं। पुनेरी पलटन ने 10 से अधिक पॉइंट का बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में संभवत: अब महज औपचारिकताएं ही शेष रह गई हैं। हालांकि, हरियाणा अभी भी कोशिश करती नजर आ रही है। फिलहाल एक टाइम आउट लिया गया है।

पुनेरी पलटन (33) vs (20) हरियाणा स्टीलर्स (39वां मिनट)

22:00 (IST)19 OCT 2024

पुनेरी पलटन शानदार बढ़त हासिल करने के साथ ही मुकाबले में जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। पुनेरी के कप्तान असलम को रोकने की साहिल ने शानदार कोशिश की, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स मुकाबले में एक और बार ऑलआउट हो गई है। इस दौरान राहुल और साहिल के रूप में दो खिलाड़ी आउट हुए।

पुनेरी पलटन (32) vs (19) हरियाणा स्टीलर्स (38वां मिनट)

21:59 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा स्टीलर्स पर एक बार फिर ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा है। उनके महज दो ही खिलाड़ी मैट पर बचे हैं।

पुनेरी पलटन (28) vs (19) हरियाणा स्टीलर्स (37वां मिनट)

21:58 (IST)19 OCT 2024

लगातार तीन खाली रेड, जिसमें एक हरियाणा और दो पुनेरी की। इस दौरान पुनेरी पलटन बेहद संभलकर खेलती नजर आ रही है। आकाश शिंदे ने डू-ऑर-डाई रेड में पुनेरी पलटन को पॉइंट दिलाया। इस सफल रेड के साथ शादलू आउट हो गए हैं। इसके बाद हरियाणा की ओर से जयासूर्या का असफल रेड। वह संकेत का शिकार बने। 

पुनेरी पलटन (27) vs (19) हरियाणा स्टीलर्स (36वां मिनट)

21:55 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा की ओर से विनय डू-ऑर-डाई रेड में पॉइंट हासिल करने में असफल रहे। इस दौरान गौरव खत्री ने एक बार फिर शानदार टैकल किया। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक खाली रेड दी। पुनेरी की ओर से डू-ऑर-डाई रेड में पंकज असफल रहे। राहुल ने उन्हें सफल टैकल करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। गौरव खत्री का एक और सफल टैकल।

पुनेरी पलटन (25) vs (19) हरियाणा स्टीलर्स (33वां मिनट)

21:50 (IST)19 OCT 2024

डू-ऑर-डाई रेड में अमन का शानदार टैकल। हरियाणा स्टीलर्स की ओर से जयासूर्या सफलता हासिल नहीं कर सके। इसके बाद दोनों टीमों ने एक-एक खाली रेड दी है। पुनेरी के कप्तान असलम डू-ऑर-डाई रेड में असफल रहे, उन्हें शादलू ने थाई होल्ड करते हुए रोका। दूसरे हाफ में 1:30 मिनट का टाइम आउट लिया गया है। इस दौरान शिवम (हरियाणा स्टीलर्स) और गौरव (पुनेरी पलटन) सर्वाधिक 5 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

पुनेरी पलटन (18) vs (23) हरियाणा स्टीलर्स (30वां मिनट)

21:47 (IST)19 OCT 2024

पुनेरी पलटन की ओर से पंकज मोहिते एक बार फिर डू-ऑर-डाई रेड में सफलता हासिल नही कर सके। पुनेरी पलटन के कप्तान असलम ने टैकल में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए शिवम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शादलू ने बेहतरीन ब्लॉक करते हुए आकाश को आउट किया। फिलहाल, स्टीलर्स वापसी का प्रयास कर रहे हैं ,लेकिन पलटन ने अपनी लीड को कम नहीं होने दिया।
पुनेरी पलटन (22) vs (17) हरियाणा स्टीलर्स (28वां मिनट)

21:44 (IST)19 OCT 2024

पुनेेरी पलटन का आत्मविश्वास शानदार नजर आ रहा है। हालांकि, हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी मैच में वापसी की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। हरियाणा की ओर से जयासूर्या ने संकेत को रनिंग हैंड टच में आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (21) vs (15) हरियाणा स्टीलर्स (25वां मिनट)

21:42 (IST)19 OCT 2024

पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच इस मुकाबले के दूसरे हाफ की शुरुआत हो गई है। हाफ टाइम के दौरान हरियाणा स्टीलर्स को हेड कोच मनप्रीत सिंह को खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते देखा गया। दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों की पहली रेड खाली गई। हालांकि, इसके बाद डू-ऑ-डाई रेड में हरियाणा के विनय सफलता हासिल नहीं कर सके। पुनेरी की ओर से पंकज ने किक लगाकर पॉइंट हासिल किया।

पुनेरी पलटन (21) vs (13) हरियाणा स्टीलर्स (23वां मिनट)

21:34 (IST)19 OCT 2024

शादलू ने अपने शानदार अंदाज में एंकल होल्ड करते हुए टीम को सुपर टैकल दिला दिया है। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विनय ने डू-ऑर-डाई रेड में सफलता हासिल करते हुए संकेत को आउट कर दिया है। पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले का हाफ टाइम समाप्त हो गया है। पहले हाफ की समाप्ति के बाद गत-विजेता पुनेरी पलटन 6 पॉइंट की बढ़त हासिल कर चुकी है।  

पुनेरी पलटन (19) vs (13) हरियाणा स्टीलर्स (हाफ टाइम)

21:31 (IST)19 OCT 2024

असलम इनामदार ने जबरदस्त बैक किक लगाते हुए राहुल को आउट कर दिया है। पुनेरी पलटन के खिलाड़ी शानदार साझा प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में बढ़त हासिल करते जा रहे हैं। बीते सीजन-10 की फाइनलिस्ट टीमों के बीच का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है। पंकज मोहिते ने पुनेरी पलटन के लिए सुपर रेड हासिल कर ली है। पंकज ने संजय, राहुल और मनिकंदन को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके बाद गौरव खत्री ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए शिवम को आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (19) vs (10) हरियाणा स्टीलर्स (19वां मिनट)

21:26 (IST)19 OCT 2024

शिवम पटारे की शानदार रेड। शिवम ने पुनेरी पलटन के खिलाड़ी अमन और मोहित को आउट किया। हरियाणा स्टीलर्स मुकाबले में वापसी की जोरआजमाइश करती नजर आ रही है। इस बीच असलम इनामदार ने बोनस पॉइंट हासिल कर लिया है। 

पुनेरी पलटन (14) vs (9) हरियाणा स्टीलर्स (16वां मिनट)

21:24 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा स्टीलर्स मुकाबले में पहली बार ऑलआउट हुई।

पुनेरी पलटन (13) vs (7) हरियाणा स्टीलर्स (13वां मिनट)

21:23 (IST)19 OCT 2024

मोहित गोयात ने डू-ऑर-डाई रेड में सफलता हासिल कर ली है। पुनेरी पलटन मुकाबले में बढ़त बनाती नजर आ रही है। सफल रेड के बाद पुनेरी पलटन की ओर से गौरव ने शानदार टैकल करते हुए विनय को आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (10) vs (6) हरियाणा स्टीलर्स (13वां मिनट)

21:19 (IST)19 OCT 2024

शादलू रेड के दौरान अपनी ही गलती से सेल्फ आउट हो गए हैं। स्लाइ़ड में संतुलन बिगड़ने के चलते ऐसा हुआ। पुनेरी के कप्तान असलम इनामदार की एक और रेड खाली गई। फिलहाल दोनों टीमें मैच में अपना प्रभाव बनाए हुए हैं। पहले 10 मिनट के खेल की समाप्ति के बाद टाइम आउट लिया गया है।

पुनेरी पलटन (7) vs (6) हरियाणा स्टीलर्स (10वां मिनट)

21:16 (IST)19 OCT 2024

फिलहाल दोनों टीमों बेहद संभलकर कदम रख रही हैं। दोनों टीमों के रेडर कोई भी बड़ा जोखिम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। पुनेरी की ओर से मोहित ने मनिकंदन को लेग टच में आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (6) vs (6) हरियाणा स्टीलर्स (10वां मिनट)

21:13 (IST)19 OCT 2024

पुनेरी के रेडर मोहित ने शानदार रनिंग हैंड टच करते हुए मनिकंदन को आउट कर दिया है। इसके बाद शिवम एक बार फिर बोनस पॉइंट हासिल करने में सफल रहे। फिलहाल स्कोरबोर्ड धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है। पुनेरी की ओर से गौरव और संकेत की जोड़ी ने शानदार टैकल करते हुए शिवम पटारे को आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (5) vs (4) हरियाणा स्टीलर्स (7वां मिनट)

21:11 (IST)19 OCT 2024

शिवम पटारे ने हरियाणा के लिए बोनस पॉइंट हासिल किया है। इसके बाद पुनेरी के लिए असलम ने बोनस पॉइंट हासिल किया।  

पुनेरी पलटन (3) vs (3) हरियाणा स्टीलर्स (5वां मिनट)

21:10 (IST)19 OCT 2024

पुनेरी पलटन की ओर से कप्तान असलम इनामदार ने रेड की शुरुआत की। असलम ने शिवम को लेग टच करते हुए पुनेरी का खाता खोल दिया है। फिलहाल दोनों टीमें संभलकर खेलती नजर आ रही हैं। पुनेरी पलटन की ओर से गौरव खत्री ने शानदार टैकल करते हुए विनय को आउट कर दिया है।

पुनेरी पलटन (2) vs (2) हरियाणा स्टीलर्स (दूसरा मिनट)

21:06 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा स्टीलर्स ने टॉस जीत लिया है। पुनेरी पलटन मुकाबले की पहली रेड करेगी।

20:50 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया पहले मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें स्टार्टिंग 7 या फिर सब्स्टीट्यूट में नहीं रखा गया है। राहुल सेतपाल टीम की कप्तानी करने वाले हैं। 

20:49 (IST)19 OCT 2024

हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन ने PKL 11 मैच के लिए अपनी प्लेइंग 7 का ऐलान कर दिया है।

पुनेरी पलटन: असलम इनामदार (कप्तान), पंकज मोहिते, अमन, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री और मोहित गोयत। 

हरियाणा स्टीलर्स: राहुल सेतपाल (कप्तान), मोहम्मदरेज़ा शादलू, मनीकंदन, मनीकंदन, शिवम पटारे, विनय और विशाल। 

19:00 (IST)19 OCT 2024

नमस्कार, PKL 11 के चौथे मैच की लाइव कमेंट्री में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच यह मुकाबला रात 9 बजे से खेला जाएगा। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications