Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • SRH vs PBKS Highlights: पंजाब को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान को नुकसान; देखें पूरे मैच में क्या–क्या हुआ

SRH vs PBKS Highlights: पंजाब को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान को नुकसान; देखें पूरे मैच में क्या–क्या हुआ

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMay 19, 2024 19:30 IST

SRH vs PBKS Highlights IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हराकर 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। अब अगर राजस्थान केकेआर से हार गई तो हैदराबाद क्वालीफायर 1 में कोलकाता का सामना करेगी।

topic-thumbnail

19:30 (IST)19 MAY 2024

अब आप हमसे जुड़िये आज के दूसरे मैच के लिए जिसमें राजस्थान रॉयल्स का सामना गुवाहाटी में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा।

उस मैच में जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स फिर से दूसरे स्थान पर आ सकती है लेकिन अगर केकेआर जीतेगी तो उनका सामना पहले क्वालीफ़ायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा और एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा।

अभिषेक शर्मा (28 गेंद 66) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

19:27 (IST)19 MAY 2024

आईपीएल 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 4 विकेट से हराया और 14 मैचों में आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स के ऊपर से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। पंजाब किंग्स के 214/5 के जवाब में एसआरएच ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं हेनरिक क्लासेन (26 गेंद 42), नीतीश रेड्डी (25 गेंद 37) और राहुल त्रिपाठी (18 गेंद 33) ने भी उपयोगी पारियां खेली। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन शशांक सिंह (1-0-5-1) के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और यही हार का प्रमुख कारण रहा।

पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहकर अपने आईपीएल 2024 के अभियान का अंत किया

19:16 (IST)19 MAY 2024

20.0

19:16 (IST)19 MAY 2024

19.1 अथर्व तायडे

सनवीर सिंह को, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से फ्लैट बैट शॉट और सामने की तरफ लॉन्ग ऑन के फील्डर के पास मौका नहीं, चौके के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और 14 मैचों में आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गये

19:14 (IST)19 MAY 2024

End of over 19 (4 runs), Sunrisers Hyderabad 211/6

Sanvir Singh 2(3)
Abdul Samad 11(8)
Harpreet Brar 36/1

19:14 (IST)19 MAY 2024

18.6 हरप्रीत बरार

सनवीर सिंह को, आगे निकलकर वाइड लॉन्ग ऑफ की तरफ ड्राइव और सिंगल के साथ सिर्फ 4 रन वाले किफायती ओवर का हुआ अंत, आखिरी ओवर में एसआरएच को जीत के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत

19:13 (IST)19 MAY 2024

18.5 हरप्रीत बरार

सनवीर सिंह को, ऑफ स्टंप की छोटी गेंद पर कवर की तरफ पंच शॉट लेकिन गैप नहीं मिला और रन लेने का मौका नहीं, डॉट बॉल 

19:13 (IST)19 MAY 2024

18.4 हरप्रीत बरार

अब्दुल समद को, अंदर आती गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पंच किया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

19:12 (IST)19 MAY 2024

18.3 हरप्रीत बरार

सनवीर सिंह को, अंदर आती गेंद को आराम से लॉन्ग ऑन की तरफ टहलाया और सिंगल लेकर अपना खाता खोला

19:11 (IST)19 MAY 2024

18.2 हरप्रीत बरार

हेनरिक क्लासेन को, इस बार शफल करके स्कूप का प्रयास लेकिन चूके और गेंद सीधे स्टंप्स से जाकर टकराई, एसआरएच को लगा छठा झटका और हेनरिक क्लासेन 26 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट

19:11 (IST)19 MAY 2024

18.1 हरप्रीत बरार

अब्दुल समद को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर अंदरूनी किनारा और लेग साइड में गई गेंद, सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

एसआरएच अब जीत से सिर्फ 8 रन दूर और जीत से वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएँगे

19:09 (IST)19 MAY 2024

End of over 18 (9 runs), Sunrisers Hyderabad 207/5

Abdul Samad 9(6)
Heinrich Klaasen 42(25)
Rahul Chahar 43/0

19:09 (IST)19 MAY 2024

17.6 राहुल चाहर

अब्दुल समद को, इस बार अंदर आती तेज़ गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और सिंगल के साथ ओवर का हुआ अंत, राहुल चाहर ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 43 रन दिए

19:09 (IST)19 MAY 2024

17.5 राहुल चाहर

अब्दुल समद को, इस बार आगे निकलकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बेहतरीन लॉफ्टेड शॉट और गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर गई, जबरदस्त टाइमिंग वाला छक्का

19:08 (IST)19 MAY 2024

17.4 राहुल चाहर

अब्दुल समद को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की तरफ कट शॉट लेकिन गैप नहीं मिला और डॉट बॉल 

19:08 (IST)19 MAY 2024

17.3 राहुल चाहर

हेनरिक क्लासेन को, अंदर आती तेज़ गेंद पर बैकफुट पर जाकर खेलने का प्रयास लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर गेंद लेग साइड में गई, सिंगल के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के 200 रन पूरे हुए

19:06 (IST)19 MAY 2024

17.2 राहुल चाहर

अब्दुल समद को, इस बार पैरों पर गेंद और उसे हल्के हाथ से लेग साइड में खेलकर आराम से सिंगल पूरा किया

19:06 (IST)19 MAY 2024

17.1 राहुल चाहर

अब्दुल समद को, ऑफ स्टंप के बाहर टर्न लेती बढ़िया गेंद और डिफेंड करने के प्रयास में गेंद बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की तरफ गई, डॉट बॉल  

19:05 (IST)19 MAY 2024

End of over 17 (9 runs), Sunrisers Hyderabad 198/5

Abdul Samad 1(1)
Heinrich Klaasen 41(24)
Arshdeep Singh 37/2

19:05 (IST)19 MAY 2024

16.6 अर्शदीप सिंह

अब्दुल समद को, अंदर आती गेंद को हल्के हाथ से वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और सिंगल के साथ 9 रन वाला सफल ओवर खत्म, अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए

19:03 (IST)19 MAY 2024

16.5 अर्शदीप सिंह

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर कवर की तरफ तेज़ ड्राइव लेकिन गेंद हवा में थी और शशांक सिंह का बढ़िया कैच, एसआरएच को लगा पांचवां झटका और शाहबाज़ अहमद सिर्फ 3 रन बनाकर आउट

19:02 (IST)19 MAY 2024

16.4 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, इस बार अंदर आती लेंथ गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

19:01 (IST)19 MAY 2024

16.4 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, काफी ऊँचा बाउंसर और बल्लेबाज के ऊपर से गेंद कीपर के पास गई, अंपायर ने वाइड का इशारा किया

19:01 (IST)19 MAY 2024

16.3 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, इस बार ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को आराम से ऑफ साइड में खेला लेकिन रन लेने का मौका नहीं और डॉट बॉल 

19:00 (IST)19 MAY 2024

16.2 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद पर कवर की तरफ तेज़ पंच शॉट लेकिन काफी खराब फील्डिंग और गेंद गैप में तेज़ी से बाउंड्री के बाहर गई, चार रन 

18:59 (IST)19 MAY 2024

16.1 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर कवर के बगल से गैप में बढ़िया ड्राइव लेकिन मिड ऑफ से दौड़ते हुए राइली रूसो ने गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका और 2 ही रन मिले

18:57 (IST)19 MAY 2024

End of over 16 (7 runs), Sunrisers Hyderabad 189/4

Shahbaz Ahmed 3(5)
Heinrich Klaasen 34(20)
Harshal Patel 49/2

18:57 (IST)19 MAY 2024

15.6 हर्षल पटेल

शाहबाज़ अहमद को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर मिड ऑफ की तरफ ड्राइव लेकिन सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद, डॉट बॉल के साथ सिर्फ 7 रन वाला किफायती ओवर खत्म और हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए

18:57 (IST)19 MAY 2024

15.5 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, अंदर आती ओवरपिच गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ ड्राइव और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:56 (IST)19 MAY 2024

15.4 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के बगल से गैप में बेहतरीन ड्राइव और बाउंड्री पर शशांक सिंह गेंद को रोकने के प्रयास में सफल नहीं रहे, रिप्ले देखने के बाद चौका दिया गया

18:55 (IST)19 MAY 2024

15.4 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, इस बार काफी ऊँचा बाउंसर और बल्लेबाज के सिर के ऊपर से कीपर के पास गई, अंपायर ने वाइड का इशारा किया

18:55 (IST)19 MAY 2024

15.3 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को गेंदबाज की दिशा में ही खेला और रन लेने का मौका नहीं, फिर से डॉट बॉल 

18:54 (IST)19 MAY 2024

15.2 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, इस बार अंदर आती छोटी गेंद पर पुल शॉट के प्रयास में चूके और बल्ले के ऊपर से गेंद कीपर के पास गई, डॉट बॉल 

18:53 (IST)19 MAY 2024

15.1 हर्षल पटेल

शाहबाज़ अहमद को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद को कवर-पॉइंट के ऊपर से गैप में खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 182/4 और अब जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 33 रनों की जरूरत, पंजाब किंग्स को यहाँ एक चमत्कार की जरूरत

18:49 (IST)19 MAY 2024

End of over 15 (6 runs), Sunrisers Hyderabad 182/4

Shahbaz Ahmed 2(3)
Heinrich Klaasen 29(16)
Arshdeep Singh 28/1

18:49 (IST)19 MAY 2024

14.6 अर्शदीप सिंह

शाहबाज़ अहमद को, अंदर आती लो फुल टॉस गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लिक शॉट और सिंगल के साथ सिर्फ 6 रन वाल किफायती ओवर खत्म

18:48 (IST)19 MAY 2024

14.5 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, इस बार तेज़ छोटी गेंद पर पुल शॉट के प्रयास में सही से टाइम नहीं कर सके और लेग साइड में गेंद गई, सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:47 (IST)19 MAY 2024

14.4 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप की छोटी गेंद पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से लगकर गेंद कीपर के बगल से गैप में गई, 2 रन लेने का पूरा मौका था

18:47 (IST)19 MAY 2024

14.3 अर्शदीप सिंह

शाहबाज़ अहमद को, छोटी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट लेकिन बाउंड्री पर हर्षल पटेल ने आसान कैच टपकाया, बल्लेबाजों ने सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:46 (IST)19 MAY 2024

14.2 अर्शदीप सिंह

शाहबाज़ अहमद को, इस बार अंदर आती छोटी गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में चूके और थाई पैड से लगकर गेंद उछली, डॉट बॉल 

18:45 (IST)19 MAY 2024

14.1 अर्शदीप सिंह

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को डीप पॉइंट की तरफ पंच किया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:44 (IST)19 MAY 2024

End of over 14 (9 runs), Sunrisers Hyderabad 176/4

Nitish Kumar Reddy 37(25)
Heinrich Klaasen 25(13)
Harshal Patel 42/2

18:44 (IST)19 MAY 2024

13.6 हर्षल पटेल

नीतीश रेड्डी को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर बड़े शॉट का प्रयास लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए और डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद, शिवम सिंह का बढ़िया कैच और एसआरएच को लगा चौथा झटका, नीतीश रेड्डी 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट, 9 रन वाला सफल ओवर खत्म

18:42 (IST)19 MAY 2024

13.5 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, अंदर आती गेंद को आराम से ऑफ साइड में खेला और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:42 (IST)19 MAY 2024

13.4 हर्षल पटेल

नीतीश रेड्डी को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की तरफ स्क्वायर ड्राइव लेकिन सही टाइमिंग नहीं और एक ही रन मिला 

18:41 (IST)19 MAY 2024

13.3 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला और आराम से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

18:41 (IST)19 MAY 2024

13.2 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर के बगल से बेहतरीन पंच शॉट और गैप में गेंद तेज़ी से बाउंड्री के बाहर, चार रन 

18:40 (IST)19 MAY 2024

13.1 हर्षल पटेल

हेनरिक क्लासेन को, इस बार अंदर आती लेंथ गेंद को हल्के हाथ से लेग साइड में गैप में खेला और तेज़ी से 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा, काफी बढ़िया रनिंग

18:39 (IST)19 MAY 2024

End of over 13 (14 runs), Sunrisers Hyderabad 167/3

Nitish Kumar Reddy 36(23)
Heinrich Klaasen 17(9)
Harpreet Brar 32/0

18:39 (IST)19 MAY 2024

12.6 हरप्रीत बरार

नीतीश रेड्डी को, इस बार अंदर आती लेंथ गेंद को अच्छे से पढ़ा और वाइड लॉन्ग ऑन पर फील्डर के ऊपर से सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा, छक्के के साथ 14 रन वाला एक और महंगा ओवर खत्म
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications