Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Raw
  • WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 27 मई 2024: स्टील केज मैच का चौंकाने वाला अंत, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने बरपाया कहर, मॉन्स्टर की बड़ी जीत

WWE Raw रिजल्ट्स LIVE, 27 मई 2024: स्टील केज मैच का चौंकाने वाला अंत, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने बरपाया कहर, मॉन्स्टर की बड़ी जीत

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMay 28, 2024 08:37 IST

WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर साधा गया निशाना, आईसी चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन बढ़ी आगे

topic-thumbnail

08:37 (IST)28 MAY 2024

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे SmackDown में मिलेंगे। 

08:36 (IST)28 MAY 2024

WWE Raw हाइलाइट्स

- गुंथर और डेमियन प्रीस्ट ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। बाद में ड्रू मैकइंटायर ने डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपने मैच को हाइप किया। 
- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जेडी मैकडॉना को सिंगल्स मैच में हराया। 
- ब्रॉन ब्रेकर के हमले के कारण रिकोशे और इल्या ड्रैगूनोव का मैच नो कॉन्टेस्ट द्वारा खत्म हुआ। एडम पीयर्स, ब्रेकर से खुश नज़र नहीं आए। 
- AOP ने क्रीड ब्रदर्स को टैग टीम मैच में हराया। 
- शेमस ने लुडविग काइजर पर निशाना साधा और फिर दोनों के बीच ब्रॉल हुआ। 
- लायरा वैल्किरिया ने कायरी सेन को सिंगल्स मैच में पराजित कर दिया। 
- रे मिस्टीरियो ने कार्लिटो को हराया। मैच के बाद बवाल मचा और डेमियन प्रीस्ट ने रे मिस्टीरियो पर हमला किया। 
- ब्रॉन्सन रीड ने ओटिस को हराया। चैड गेबल ने ओटिस को दंड देने का मन बनाया लेकिन सैमी ज़ेन ने उन्हें रोका। गेबल का ब्रॉल में सैमी पर पलड़ा भारी रहा। 
- लिव मॉर्गन ने स्टील केज मैच में बैकी लिंच को हराया और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के दौरान काफी बवाल मचा और शो के अंत में लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को किस कर दिया। 

08:34 (IST)28 MAY 2024

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री करके फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का पीछा किया। इसी बीच उन्होंने डॉमिनिक का हमला कर दिया। इससे केज का गेट गलती से बैकी पर जोर से लग गया। स्ट्रोमैन, फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का पीछा करते हुए भाग गए। लिव मॉर्गन ने फायदा उठाया और केज से बाहर आ गईं।

नतीजा: लिव मॉर्गन ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की

लिव मॉर्गन एंट्रेंस रैंप पर आईं और उन्होंने यहां डॉमिनिक मिस्टीरियो को किस कर दिया। डॉमिनिक इसके बावजूद गुस्से में दिख रहे हैं। 

08:30 (IST)28 MAY 2024

बैकी लिंच केज के टॉप पर गईं और लिव मॉर्गन को नीचे फेंका। लिव, बैकी को नीचे खींचने में सफल हो गईं और फिर उन्हें पावरबॉम्ब दिया। चैंपियन ने पिन करने की कोशिश की लेकिन द मैन ने हार नहीं मानी। बैकी ने रोप्स का सहारा लेकर मॉर्गन पर डिसआर्मर लगाया। लिव ने बैकी को केज में धकेलते हुए खुद को बचाया। बैकी ने मिड रोप से रशियन लेग स्वीप मूव लगाया। डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंगसाइड पर आए और केज का गेट खोल दिया। उन्होंने बैकी को बाहर आने के लिए कहा। फिन बैलर और जेडी मैकडॉना भी रिंगसाइड पर आए। उन्होंने डॉमिनिक को समझाने की कोशिश की। 

08:27 (IST)28 MAY 2024

द मैन ने टॉप रोप से चैंपियन पर ड्रॉपकिक लगाई। बैकी ने स्लाइडिंग ड्रॉपकिक लगाकर लिव को केज की ओर धकेला। लिव ने बैकी के टॉप रोप मूव से खुद को बचाया और उन्हें फेसफर्स्ट मूव दिया। लिव केज पर चढ़कर बाहर जाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन बैकी लिंच ने उन्हें नीचे खींचा। लिव ने किक लगाकर बैकी को नीचे फेंका लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। बैकी ने टॉप रोप से चैंपियन पर सुपरप्लेक्स लगाया। मॉर्गन ने वापसी करके बैकी को कोडब्रेकर दिया और पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किकआउट किया। 

08:20 (IST)28 MAY 2024

लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को स्टील केज में दे मारा। मॉर्गन, द मैन के खिलाफ डॉमिनेट कर रही हैं और अब वो केज के ऊपर चढ़ गई हैं। बैकी लिंच ने उन्हें रोका। लिव ने बैकी को लगातार स्टील केज में दे मारा और उन्हें नीचे पटका। बैकी ने वापसी करने की कोशिश की और टॉप रोप मूव लगाने का मन बनाया। लिव ने रोप्स का सहारा लेकर उन्हें रोका। लिव ने बैकी को तीन बार स्टील केज पर ड्रॉपकिक दी। लिव मूव लगाने गईं लेकिन बैकी ने खुद को बचाया। इसी के चलते लिव केज से टकरा गईं। बैकी अब लगातार लिव को स्टील केज में धकेल रही हैं। 

08:14 (IST)28 MAY 2024

बैकी लिंच ने एंट्री कर ली है और अब नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन भी रिंग में आ गई हैं।

लिव मॉर्गन vs बैकी लिंच (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)

08:10 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज सोन्या डेविल ने एक बार फिर ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर को उनके साथ काम करने का ऑफर दिया। उन्होंने इंकार किया और जाने लगीं। आईला डौन और एल्बा फायर का बैज़लर और स्टार्क के खिलाफ मैच टीज़ हुआ।

WWE Raw के अगले हफ्ते से जुड़े बड़े ऐलान

- डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियो 
- शेमस vs लुडविग काइजर 
- AOP vs न्यू डे 

08:00 (IST)28 MAY 2024

सैमी ज़ेन: मैंने आपको (ओटिस) पहले भी बोला है कि इन लोगों (फैंस) की सुनिए। 

चैड गेबल ने सैमी ज़ेन पर हमला किया और उनके बीच ब्रॉल हो रहा है। ओटिस ने सैमी को रोका। चैड गेबल ने आईसी चैंपियन पर जर्मन सुपलेक्स लगाया। चैड अब सैमी पर हमला कर रहे हैं। गेबल ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सैमी पर पटक दिया और जाने लगे। उन्होंने अल्फा अकादमी के सदस्यों को साथ आने के लिए कहा। अकीरा उनके साथ आ गए लेकिन ओटिस रिंग में मौजूद हैं। चैड के दो बार बोलने पर ओटिस रिंग के बाहर आए और वो सभी बैकस्टेज जा रहे हैं। 

07:57 (IST)28 MAY 2024

चैड गेबल: यह अल्फा अकादमी की चीज़ है। आपको इसे दूर रहना चाहिए। मैं आपको एक और बार बोल रहा हूं, एक कदम भी आगे मत बढ़ाना।

सैमी ज़ेन: आप क्या करेंगे? आपको लगता है कि आप बहुत टफ हैं। आप छोटे कद के कमजोर व्यक्ति हैं। आप लगातार आईसी चैंपियनशिप जीतने के मौके को गंवा रहे हैं। हर बार आप पीछे रह जाते हैं। आप इसके लिए मुझे, फैंस और अल्फा अकादमी को दोषी ठहराते हैं। आप अपना काम सही तरह से नहीं कर पाते हैं।

चैड गेबल: मैं अपना काम कर सकता हूं। मैंने पिछले हफ्ते आपको हराया था लेकिन सऊदी अरब में ऐसा नहीं हो पाया। इसी वजह से मैं ओटिस को सबक सिखाना चाहता हूं। 

वो ओटिस पर वार करने गए लेकिन सैमी ज़ेन ने उन्हें रोका। सैमी ने बेल्ट रिंग के बाहर किया। वो गेबल की ओर बढ़े और ओटिस आगे आए। 

07:54 (IST)28 MAY 2024

अल्फा अकादमी के सभी सदस्य रिंग में आ गए हैं।

चैड गेबल: ओटिस, मैं आपका क्या करूं? आपके कारण मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बन पाया। मैंने आपको एक और मौका दिया लेकिन आपने निराश किया। मैं आपको अब डिसिप्लिन दिखाऊंगा। ओटिस, मैं यह नहीं करना चाहता था लेकिन आप मुझे ऐसा करने पर मजबूर कर रहे हैं।

चैड गेबल ने अपना बेल्ट निकाल लिया है। उन्होंने ओटिस को रोप्स पकड़ने के लिए कहा।

चैड गेबल: ओटिस, जितनी निराशा आपको होगी, उससे ज्यादा मुझे होगी। 

चैड गेबल बेल्ट से ओटिस पर हमला करने गए लेकिन मैक्सिन डुप्री ने उन्हें रोका। उन्होंने मैक्सिन को बैकस्टेज भेजा और अकीरा को चुप होकर खड़े रहने के लिए। सैमी ज़ेन ने दखल दिया। 

07:45 (IST)28 MAY 2024

ब्रॉन्सन रीड vs ओटिस

ओटिस का ध्यान चैड गेबल पर था। ब्रॉन्सन रीड ने ओटिस के खिलाफ डॉमिनेट किया। ओटिस संघर्ष कर रहे हैं। ओटिस और रीड एक-दूसरे पर पंच लगा रहे हैं। ओटिस ने ब्रॉन्सन पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्टार को स्लैम दिया और फिर कॉर्नर में स्प्लैश मूव लगाया। वो कैटरपिलर मूव लगाने की तैयारी में थे लेकिन चैड गेबल ने आकर उन्हें रोका। ओटिस नहीं माने और उन्होंने फिर भी मूव लगाने का मन बनाया। चैड ने फिर से ओटिस को रोका। ब्रॉन्सन रीड ने इतनी देर में रिकवर किया और ओटिस पर सुपरकिक लगाई। उन्होंने ओटिस पर सेंटन लगाया और सुनामी मूव देकर पिन किया।

नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुई 

चैड गेबल ने बैकस्टेज जा रहे ओटिस को रिंग में वापस बुलाया। उन्होंने मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोज़ावा को भी रिंग में तुरंत मीटिंग के लिए बुलाया। 

07:36 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज चैड गेबल खुश नहीं थे कि अकीरा टोज़ावा King and Queen of the Ring इवेंट में उनके साथ नहीं आए। उन्होंने मैक्सिन डुप्री पर निशाना साधा और ओटिस को ब्रॉन्सन रीड को हराने के लिए कहा। 

07:35 (IST)28 MAY 2024

कार्लिटो ने रे मिस्टीरियो पर शोल्डर टैकल मूव लगाया और उन्हें फेसफर्स्ट दिया। पूर्व आईसी चैंपियन ने लूचाडोर स्टार पर मिड रोप से सुपलेक्स लगाया। दोनों के बीच इसी तरह से एक्शन जारी रहा। कार्लिटो ने रे मिस्टीरियो को 619 लगाने से रोका और ड्रॉपकिक दी। Hall of Famer ने कार्लिटो को रिंग पोस्ट में दे मारा। फिन बैलर ने रिंगसाइड पर आकर ड्रैगन ली पर हमला किया। रे मिस्टीरियो ने डाइव लगाकर उन्हें धराशाई किया। कार्लिटो ने फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन रे ने उन्हें 619 दिया और स्प्लैश लगाकर पिन किया।

नतीजा: रे मिस्टीरियो की जीत हुई 

मैच के बाद रे मिस्टीरियो ने रिंगसाइड पर मौजूद फिन बैलर पर पंच लगाया और उन्हें अनाउंसर्स टेबल पर दे मारा। ड्रैगन ली टॉप रोप से डाइव लगाने की तैयारी में थे। डेमियन प्रीस्ट ने रे मिस्टीरियो पर हमला किया और कार्लिटो ने ड्रैगन का पैर पकड़ लिया। डेमियन ने रिंग में आकर ड्रैगन पर रेजर्स ऐज मूव लगाया। रे मिस्टीरियो रिंग में आए और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला करने का मन बनाया लेकिन प्रीस्ट ने उनपर हमला किया। उन्होंने Hall of Famer को साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाया। 

07:23 (IST)28 MAY 2024

रे मिस्टीरियो vs कार्लिटो

बेल बजते ही कार्लिटो रिंग के बाहर हो गए। वो जाने लगे लेकिन ड्रैगन ली ने उन्हें रोका। रे मिस्टीरियो हमला करते हुए उन्हें रिंग में लेकर आए। कार्लिटो ने मिस्टीरियो पर पंच लगाया और उन्हें रिंग कॉर्नर में धकेला। उन्होंने Hall of Famer को बैकब्रेकर दिया। रे ने किक और मूनसॉल्ट लगाकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन कार्लिटो ने उन्हें रोका। वो स्प्लैश लगाने गए लेकिन रे ने खुद को बचाया। कार्लिटो रिंग पोस्ट से टकरा गए। 

07:20 (IST)28 MAY 2024

इयो स्काई बैकस्टेज निराश नज़र आईं। उन्होंने टेबल और लैम्प तोड़ दिया। यह देखकर कमरे में एंट्री कर रहीं डकोटा काई और कायरी सेन शॉक रह गईं। 

07:14 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट ने कार्लिटो को अपने मैच के लिए तैयार होने की सलाह दी। जेडी मैकडॉना ने बताया कि वो बैकस्टेज लिव मॉर्गन को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि वो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रहेंगी। डॉमिनिक मिस्टीरियो आए और उन्होंने King and Queen of the Ring में की गई अपनी गलती को माना। 

07:13 (IST)28 MAY 2024

लायरा वैल्किरिया vs कायरी सेन

लायरा वैल्किरिया ने कायरी सेन पर लगातार पंच और किक्स का उपयोग किया। वैल्किरिया ने कायरी को बैक सुपलेक्स दिया। वो टॉप रोप से मूव लगाने गईं लेकिन कायरी सेन ने उन्हें रोका। अब पूर्व टैग टीम चैंपियन डॉमिनेट कर रही हैं। टॉप रोप से सेन ने लायरा पर स्टॉम्प लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन आयरिश स्टार ने किकआउट किया। कायरी के एल्बो ड्रॉप से लायरा ने खुद को बचाया और रोलअप द्वारा पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: लायरा वैल्किरिया की जीत हुई 

डकोटा काई हमला करने के लिए रिंग में आईं लेकिन लायरा रिंग के बाहर हो गईं। 

07:08 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज निराश नज़र आ रहीं लायरा वैल्किरिया को बैकी लिंच ने मोटिवेट किया। 

07:00 (IST)28 MAY 2024

शेमस का सैगमेंट

शेमस:
King of the Ring कैसा रहा? आपने इसके मैचों का आनंद उठाया। सभी शानदार रहे। निराशाजनक चीज़ यह रही कि इसमें शेमस नहीं थे। लुडविग काइजर ने मुझपर हमला किया। मुझे यह चीज़ पसंद नहीं आई कि गुंथर मेरा मजाक बना रहे थे। मैं घर बैठकर लड़ने के लिए क्लियर होने का इंतजार कर रहा था। अब मैं तैयार हूं। 

बड़ी स्क्रीन पर लुडविग काइजर आए। लुडविग ने बताया कि शेमस को किसी पर इल्जाम लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि गुंथर King of the Ring हैं। उन्होंने शेमस पर निशाना साधा। शेमस ने उन्हें रोका और उन्हें ढूंढने के लिए बैकस्टेज गए। वो लुडविग काइजर की तलाश में थे लेकिन इतनी देर में लुडविग काइजर ने पीछे से उनपर हमला किया। दोनों ब्रॉल करते हुए रिंगसाइड पर आ गए हैं। एडम पीयर्स और ऑफिशियल्स उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। 

06:49 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज रे मिस्टीरियो ने कार्लिटो को धमकी दी और उन्हें हराने का दावा किया। 

06:48 (IST)28 MAY 2024

AOP vs क्रीड ब्रदर्स

AOP ने क्रीड ब्रदर्स पर हमला किया और मैच शुरू हुआ। एकम और रेज़ार लगातार टैग एक्सचेंज करके ब्रूटस क्रीड की हालत खराब कर रहे हैं। ब्रूटस ने एकम के रिंग कॉर्नर स्प्लैश से खुद को बचाया और जूलियस क्रीड को टैग दिया। जूलियस ने आकर AOP पर जर्मन सुपलेक्स लगाए। उन्होंने एकम पर मूनसॉल्ट लगाया और उन्हें कंधों पर उठाया। ब्रूटस टॉप रोप मूव लगाने गए लेकिन रिंगसाइड पर स्कार्लेट ने आईवी नाइल को स्टील स्टेप्स में धकेला। क्रीड ब्रदर्स का धयान भटक गया। AOP ने फायदा उठाकर डबल टीम मूव लगाया और एडम ने जूलियस को पिन किया।

नतीजा: AOP की जीत हुई 

06:43 (IST)28 MAY 2024

आर-ट्रुथ और द मिज़ का सैगमेंट देखने को मिला और इसमें न्यू डे ने एंट्री की। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस के जाने के बाद कैरियन क्रॉस ने आकर न्यू डे से बहस की। यहां से एक मैच टीज़ हो गया। 

06:42 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज एडम पीयर्स, ब्रॉन ब्रेकर से बहस कर रहे हैं। बाद में एडम पीयर्स की कियाना जेम्स से मुलाकात हुई और दोनों ऑफिस में गए। 

06:35 (IST)28 MAY 2024

इल्या ड्रैगूनोव टॉप रोप से एच-बॉम्ब देने गए लेकिन रिकोशे ने खुद को बचाया। उन्होंने मैड ड्रैगन पर रिकोईल मूव लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रिकोशे ने टॉप रोप से इल्या पर शूटिंग स्टार प्रेस लगाया। वो कुछ कर पाते, इतनी देर में ब्रॉन ब्रेकर ने रिंग में एंट्री करके रिकोशे पर स्पीयर लगाया। मैच नो कॉन्टेस्ट द्वारा खत्म हुआ।

नतीजा: नो कॉन्टेस्ट से मैच खत्म हुआ

इल्या ड्रैगूनोव ने ब्रॉन ब्रेकर पर चॉप्स लगाने की कोशिश की। पूर्व NXT चैंपियन ने मैड ड्रैगन पर भी स्पीयर लगाया। ऑफिशियल्स ने आकर ब्रेकर को रोका और एडम पीयर्स, ब्रेकर से बिल्कुल खुश नहीं हैं। 

06:31 (IST)28 MAY 2024

इल्या ड्रैगूनोव ने रिकोशे पर किक लगाई और जर्मन सुपलेक्स दिया। पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने ड्रैगूनोव को रिंग के बाहर किया और डाइव लगाई। वो दूसरी बार डाइव लगाने गए लेकिन मैड ड्रैगन ने उन्हें रोका और एप्रन पर दे मारा। रिकोशे ने रिंगसाइड पर मौजूद इल्या पर मूनसॉल्ट लगाया। रिंग में रिकोशे ने पंच लगाने की कोशिश की लेकिन ड्रैगूनोव ने उन्हें धराशाई किया। पूर्व NXT UK स्टार ने रिकोशे पर क्लोथ्सलाइन मूव लगाया। इल्या ने Speed चैंपियन को रिंग कॉर्नर में चॉप्स दिए और पावरबॉम्ब लगाया। 

06:25 (IST)28 MAY 2024

रिकोशे vs इल्या ड्रैगूनोव

रिकोशे ने मैच शुरू होते ही इल्या ड्रैगूनोव को निशाना बनाया। इल्या ने वापसी की और अब वो विरोधी पर जर्मन सुपलेक्स लगा रहे हैं। ड्रैगूनोव ने रिकोशे को पटक दिया और उनपर घुटने से वार किया। 

06:17 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज एडम पीयर्स ने बताया कि रिकोशे लड़ने के लिए क्लियर हैं। रिकोशे ने ब्रॉन ब्रेकर से मैच की मांग की। पीयर्स ने बताया कि ब्रॉन ब्रेकर को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया है और वो यहां नहीं हैं। इल्या ड्रैगूनोव आए और रिकोशे ने उनके खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई। यह मैच ऑफिशियल हो गया। 

06:13 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉना के बारे में जजमेंट डे से सवाल किया। प्रीस्ट ने बताया कि जेडी के मिलने के बाद वो सभी अपने क्लब एरिया में जाएंगे।  

06:12 (IST)28 MAY 2024

बैकस्टेज लिव मॉर्गन ने अपनी चैंपियनशिप जीत पर खुशी जताई। उन्होंने बैकी लिंच पर निशाना साधा और उन्होंने स्टील केज मैच में हराने का भी दावा किया। 

06:07 (IST)28 MAY 2024

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी और जेडी पर शोल्डर टैकल मूव लगाया। रिंगसाइड पर ब्रॉन ने दौड़ते हुए मैकडॉना को टक्कर दी और फिर रिंग में लाकर कंधों पर उठाया। फिन बैलर एप्रन पर आ गए और ब्रॉन ने उन्हें रिंग में पटका। बैलर रेफरी से बहस कर रहे हैं और कार्लिटो ने एंट्री की। उन्होंने स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया। जेडी ने फायदा उठाकर उनके घुटने पर वार किया। ब्रॉन ने जल्द ही वापसी करके मैकडॉना को रनिंग पावरस्लैम दिया।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई 

मैच के बाद मॉन्स्टर अमंग मैन पर कार्लिटो और फिन बैलर ने मिलकर हमला करने की कोशिश की। ब्रॉन ने उन्हें रिंग के बाहर किया। जेडी मैकडॉना ने ब्रॉन पर स्टील चेयर से वार किया लेकिन उन्हें कोई असर नहीं हुआ। जेडी और जजमेंट डे के सदस्य भाग गए। स्ट्रोमैन भी अब बैकस्टेज जा रहे हैं। 

06:00 (IST)28 MAY 2024

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेडी मैकडॉना

जेडी मैकडॉना ने रिंग में एंट्री और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें उठाकर गिरा दिया। उन्होंने जेडी को एक साइड से उठाकर सीधा दूसरी साइड पटक दिया। ब्रॉन टर्नबकल से टकरा गए लेकिन इससे उन्हें कुछ असर नहीं हुआ। उन्होंने मैकडॉना को स्लैम दिया और जबरदस्त चॉप लगाया। रिंग कॉर्नर में ब्रॉन ने विरोधी को स्प्लैश दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन पोस्ट से टकराकर रिंग से बाहर हो गए। उन्होंने रिंगसाइड पर मॉन्स्टर के घुटने को निशाना बनाया। 

05:52 (IST)28 MAY 2024

डेमियन प्रीस्ट: यही आपका गेमप्ले है? आपको लगता है कि लोग मुझे वहां बू करेंगे, तो मुझे दिक्कत होगी? मैंने अपने करियर में इसी तरह से मुश्किलें पार की हुई हैं। मैं आपके दिमाग में जगह बनाने वाला हूं। 

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल दिया और ड्रू मैकइंटायर रिंग के बाहर हो गए। वो आकर डेमियन को घूरने लगे। प्रीस्ट ने जेडी मैकडॉना को अपने मैच के लिए रिंग में भेजा। 

05:49 (IST)28 MAY 2024

ड्रू मैकइंटायर: मैं जल्दी से अपनी बात बोलता हूं क्योंकि यह लोग (फैंस) मुझे कुछ बोलने नहीं देंगे। पिछले 7 महीनों से सीएम पंक मेरे कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। सीएम पंक ने WWE को छोड़ा और फिर जब उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा, तो वो वापस आ गए। मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से बात करना चाहता हूं।

गुंथर चले गए।

ड्रू मैकइंटायर: मैं आपकी मदद करना चाह रहा हूं। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्या किया आपने देखा? रिया रिप्ली के जाने के बाद से आप चीज़ें हैंडल नहीं कर पाए हैं। UK के कई सारे दिग्गजों ने एक भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है। मैं जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन बनूंगा। अगर सोलो सिकोआ नहीं होते, तो मैं पहले चैंपियन बन जाता। Clash at the Castle पहले वेल्स में हुआ था और अब यह स्कॉटलैंड में होगा। वहां के लोग काफी पैशनेट हैं। वो सिर्फ मुझे ड्रू बोलते हैं क्योंकि वो मुझे अपना मानते हैं। मैं आपका टाइटल लूंगा। 

05:45 (IST)28 MAY 2024

डेमियन प्रीस्ट: प्रतिष्ठा? आप King of the Ring हैं और आपको SummerSlam में मैच मिलेगा। हम सभी को पता है कि आपने रैंडी ऑर्टन को नहीं हराया। आप शॉर्टकट्स की बात कर रहे हैं। मैंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता और इसी वजह से मैंने उसे कैश-इन किया। मेरी तरह कई लोगों ने यह किया। मैं आपको सबक सिखाऊंगा।

गुंथर: मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। अगर आप चैंपियन रहे, तो SummerSlam में मैं आपके सामने आऊंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे कुछ भी समझाने की कोशिश करें। मैं आपको बिजनेस के बारे में नहीं बता सकता लेकिन इस खेल के बारे में बता सकता हूं। आपके पास दो ऑप्शन है। आप मुझे King of the Ring बुला सकते हैं, या अगला वर्ल्ड चैंपियन।

डेमियन प्रीस्ट: मैं बतौर पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन आपकी प्रशंसा करता हूं लेकिन यह वर्ल्ड चैंपियनशिप है। 

ड्रू मैकइंटायर ने दखल दिया। 

05:41 (IST)28 MAY 2024

गुंथर का सैगमेंट

गुंथर:
मैंने रैंडी ऑर्टन को हराया और King of the Ring बन गया। अब मुझे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। हम मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के बारे में बात करते हैं। रिया रिप्ली के चोटिल होने के बाद से उन्होंने जजमेंट डे का भार संभाला है। वो शॉर्टकट लेकर चैंपियन बने हैं। मैं इतिहास का सबसे महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहा हूं। मैंने इस टाइटल का कद बढ़ाया। मैं उस चैंपियनशिप को अलग लेवल पर ले गया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में भी प्रतिष्ठा की कमी नज़र आ रही है। 

डेमियन प्रीस्ट, जजमेंट डे के साथ एंट्री कर रहे हैं। 

05:38 (IST)28 MAY 2024

WWE Raw की शुरुआत हो गई है और लुडविग काइजर रिंग में हैं। उन्होंने King of the Ring विजेता गुंथर को बुलाया। 

20:44 (IST)27 MAY 2024

WWE Raw की शुरुआत मंगलवार 28 मई 2024 को सुबह 5:30 को होगी। हम आपके साथ जुड़ेंगे। 

20:43 (IST)27 MAY 2024

WWE Raw से जुड़ा बड़ा ऐलान

- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेडी मैकडॉना

WWE Raw को लेकर भविष्यवाणी

- बैकी लिंच, एडम पीयर्स से मिलकर लिव मॉर्गन के खिलाफ रीमैच की मांग कर सकती हैं। 
- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट का ड्रू मैकइंटायर के साथ कंफ्रंटेशन हो। 
- चैड गेबल, अल्फा अकादमी के सदस्यों से पूरी तरह दूर हो सकते हैं। 
- गुंथर King of the Ring बनने को लेकर चुप्पी तोड़ सकते हैं। 

20:41 (IST)27 MAY 2024

WWE Raw की लाइव कमेंट्री में आप सभी का स्वागत है। King of the Ring के सफल आयोजन के बाद फैंस की Raw से काफी उम्मीदें हैं। 
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now