Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Royal Rumble 2024
  • WWE Royal Rumble 2024 रिजल्ट्स LIVE, 27 जनवरी 2024: Roman Reigns ने तीन Superstars को हराया, CM Punk का सपना टूटा, दिग्गजों ने रचा इतिहास

WWE Royal Rumble 2024 रिजल्ट्स LIVE, 27 जनवरी 2024: Roman Reigns ने तीन Superstars को हराया, CM Punk का सपना टूटा, दिग्गजों ने रचा इतिहास

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedJan 28, 2024 10:26 IST

WWE Royal Rumble 2024 में मचेगा जबरदस्त धमाल।

topic-thumbnail

10:26 (IST)28 JAN 2024

पंक अपना फिनिशिंग मूव GTS देने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कोडी ने खुद को बचाया। पंक अब कोडी को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोडी खुद को बचाने में कामयाब हुए। कोडी ने आखिरकार पंक को क्रॉस रोड्स दे दिया है। पंक ने वापसी करते हुए कोडी पर GTS लगा दिया है।

सीएम पंक फिर से कोडी को बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, रोड्स किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब हुए। पंक ने पेडीग्री दे दी है। रोड्स ने GTS को ब्लॉक किया और पंक को एलिमिनेट कर दिया। इसी के साथ इतिहास रचते हुए लगातार दूसरे साल रंबल मैच को जीत लिया।

विजेता: कोडी रोड्स

10:19 (IST)28 JAN 2024

मैकइंटायर क्लेमोर किक मूव मिस कर गए और इसी बीच सीएम पंक भी GTS मूव को मिस कर गए। मैकइंटायर ने रोड्स पर क्लेमोर किक लगा दी है और अ्ब सेम मूव पंक पर भी लगा दिया है। पंक ने मौके का फायदा उठाकर मैकइंटायर को एलिमिनेट कर दिया। गुंथर ने पंक पर ड्रॉप किक लगाई और रोड्स को एलिमिनेट करने की कोशिश की। 

गुंथर एलिमिनेट हो गए हैं और अब मैच में सिर्फ दो स्टार्स रह गए हैं। पंक और कोडी आखिरी दो सुपरस्टार रह गए हैं। यह दोनों एक दूसरे पर पंच लगाते हुए मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं। यह हार मानने को तैयार नहीं है और उनकी हालत खराब हो चुकी है। कोडी ने पंक पर पावरस्लैम लगा दिया है। रोड्स अपने ट्रेडमार्क कोडी कटर को मिस कर गए। 

10:13 (IST)28 JAN 2024

ड्रू मैकइंटायर ने रिकोशे को एलिमिनेट कर दिया है। अब मैच में 6 स्टार्स रह गए हैं और कोडी ने डेमियन पर पेडिग्री लगा दी है। सभी स्टार्स एक दूसरे पर अपने-अपने मूव लगा रहे हैं। ज़ेन ने ड्रू पर हैलुवा किक लगा दी है। ज़ेन ने प्रीस्ट को एलिमिनेट कर दिया और ड्रू ने सैमी को बाहर कर दिया।

रोड्स, पंक, मैकइंटायर और गुंथर लास्ट 4 स्टार्स रिंग में रह गए हैं। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस नजदीक से इस मैच को देख रहे हैं। पंक-मैकइंटायर और गुंथर-कोडी एक दूसरे से लड़ रहे हैं। रोड्स ने गुंथर पर कोडी कटर लगा दिया। मैकइंटायर ने पंक पर चॉप्स लगाने शुरू कर दिए हैं। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है। 

10:08 (IST)28 JAN 2024

पंक ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को एलिमिनेट कर दिया।  डेमियन ने पलटवार किया है और पंक को थोड़ा मुश्किल में डाला।

28वें नंबर पर रिकोशे की एंट्री

रिकोशे ने आते ही मिज़ पर शानदार मूव लगाया और गुंथर को भी धराशाई किया। प्रीस्ट भी अपना दबदबा दिखा रहे हैं। गुंथर ने मिज़ को एलिमिनेट कर दिया है।

29वें नंबर पर ड्रू मैकइंटायर की एंट्री

ड्रू ने जे उसो, कोडी रोड्स को अपना निशाना बनाया। जे की हालत स्कॉटिश वॉरियर खराब कर रहे हैं और अब उनके निशाने पर डेमियन प्रीस्ट आ गए हैं। जे ने गुंथर पर स्पीयर लगा दिया है। रिंग जनरल ने जे को एलिमिनेट कर दिया।

30वें नंबर पर सैमी ज़ेन की एंट्री

सैमी ज़ेन ने भी लंबे समय बाद इनरिंग एक्शन में वापसी की है। अब सभी सुपरस्टार्स की एंट्री हो गई है। मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया है। 

10:03 (IST)28 JAN 2024

25वें नंबर पर द मिज़ आए हैं

द मिज़ ने भी एंट्री की है और आते ही गुंथर को टारगेट किया है। अब उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया। ट्रुथ ने डॉमिनिक को एलिमिनेट होने से बचाया और डर्टी डॉम ने मिज़ पर 619 मूव लगा दिया।

26वें नंबर पर डेमियन प्रीस्ट की एंट्री

मिज़ और डेमियन प्रीस्ट लड़ रहे हैं। इससे पहले डेमियन ने ट्रुथ को एलिमिनेट कर दिया है। डेमियन ने कोडी द्वारा एलिमिनेट होने से खुद को बचाया।

27वें नंबर पर सीएम पंक की एंट्री

बेस्ट इन द वर्ल्ड 10 साल बाद WWE टीवी पर पहले मैच के लिए रिंग में आ गए हैं। पंक ने प्रीस्ट पर किक लगाई और मिज़ को भी निशाना बनाया। उनसे कोई नहीं बच पा रहा है। 

09:58 (IST)28 JAN 2024

22वें नंबर पर पैट मैकेफी की एंट्री

कमेंट्री कर रहे पैट मैकेफी ने भी मैच के लिए रिंग में एंट्री कर ली है। मैकेफी ने खुद को एलिमिनेट कर दिया। वो वापस कमेंट्री करने के लिए चले गए हैं। ब्रेकर ने ओमोस को एलिमिनेट कर दिया। ओमोस ने ब्रॉन को बाहर कर दिया।

23वें नंबर पर जेडी मैकडॉना की एंट्री

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रेकर को एलिमिनेट कर दिया।
रिंग के बाहर ब्रेकर ने जेडी पर स्पीयर लगा दिया है। जे उसो इस समय डॉम से लड़ रहे हैं और रिंग जनरल और रोड्स आपस में भिड़ रहे हैं।

24वें नंबर पर आर ट्रुथ आए हैं

ट्रुथ ने जेडी मैकडॉना को रिंग में भेजा और एकदम उन्हें एलिमिनेट भी कर दिया।
वो अब डॉमिनिक से टैग मांग रहे हैं और गुंथर ने डॉम को होल्ड में फंसा रखा था। आर ट्रुथ को टैग मिल गया है और उन्होंने सीना का मूव गुंथर पर लगा दिया। रिंग जनरल ने उन्हें बिग बूट दिया। 

09:53 (IST)28 JAN 2024

19वें नंबर पर आईवार की एंट्री

आईवार अपनी ताकत दिखा रहे हैं और रिंग में अब उनकी ब्रॉन्सन रीड के साथ लड़ाई चल रही है।

20वें नंबर पर ब्रॉन ब्रेकर की एंट्री

ब्रॉन ब्रेकर ने आते ही एक के बाद एक कई सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया। उन्होंने जिमी उसो और फिन बैलर को एलिमिनेट कर दिया। ब्रेकर ने रिंग जनरल पर स्पीयर लगा दिया है। उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है।

21वें नंबर पर ओमोस की एंट्री

ओमोस के साथ MVP भी हैं। ओमोस ने डॉमिनिक पर चोकस्लैम लगाया और अब रीड उनसे लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ओमोस ने रीड को बाहर कर दिया है। ब्रेकर ने आईवार को स्पीयर दिया। अब उन्हें एलिमिनेट भी कर दिया। 

09:47 (IST)28 JAN 2024

16वें नंबर पर ब्रॉन्सन रीड की एंट्री

ब्रॉन्सन रीड पर जजमेंट डे भारी पड़ रहा है। रीड ने पलटवार किया और उन्होंने बैलर-डॉमिनिक पर एक साथ समोअन ड्रॉप लगा दिया है। रीड ने एंड्राडे को एलिमिनेट कर दिया है। शिंस्के नाकामुरा और कोडी रोड्स के बीच भी भिड़ंत देखने को मिल रही है।

17वें नंबर पर कोफी किंग्सटन की एंट्री

शिंस्के और कोडी एक दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं। रोड्स ने आखिरकार शिंस्के को बाहर किया। कोफी ने खुद को लुडविग के अटैक से बचाया। किंग्सटन ने काइजर को बाहर कर दिया है।

18वें नंबर पर गुंथर की एंट्री

रिंग जनरल गुंथर बाहर आ गए हैं और वो लुडविग काइजर से नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कोफी, फिन और फिर डॉमिनिक पर चॉप लगा दिए हैं। रीड ने रिंग जनरल को बाहर करने की कोशिश की, लेकिन गुंथर ने ही उन्हें पटक दिया। रोड्स ने गुंथर पर पलटवार किया। गुंथर ने कोफी को एलिमिनेट कर दिया। 

09:42 (IST)28 JAN 2024

13वें नंबर पर ऑस्टिन थ्योरी की एंट्री

ऑस्टिन ने लुडविग पर ड्रॉपकिक लगाई और फिर कार्मेलो हेज को निशाना बनाया। 

14वें नंबर पर फिन बैलर आए हैं

डॉमिनिक मिस्टीरियो को आखिरकार बैकअप मिल गया है और जजमेंट डे के उनके साथ आ गए हैं। बैलर और डॉम मिलकर लुडविग पर अटैक कर रहे हैं। कार्मेलो हेज एलिमिनेट हो गए हैं।

15वें नंबर पर कोडी रोड्स की एंट्री

कोडी रोड्स आ गए हैं और फैंस की तरफ से उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है। रोड्स एक-एक करके सभी स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं। कोडी ने ऑस्टिन थ्योरी को एलिमिनेट कर दिया। फिन बैलर अब कोडी पर अटैक कर रहे हैं और उन्हें डॉमिनिक का भी साथ मिल रहा है। 

09:37 (IST)28 JAN 2024

10वें नंबर पर कार्लिटो की एंट्री

कार्लिटो और डॉमिनिक मिस्टीरियो एक दूसरे से लड़ रहे हैं। कार्लिटो ने सेब निकाल लिया है और उसे खाने लगे हैं। सैंटोस ने कार्लिटो को बाहर करने की कोशिश की , लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। कार्लिटो ने सैंटोस को बाहर कर दिया।

11वें नंबर पर बॉबी लैश्ले ने एंट्री की


बॉबी लैश्ले ने आते ही एंड्राडे पर जबरदस्त मूव लगाया और फिर डॉमिनिक मिस्टीरियो पर स्पीयर लगाया। अब लैश्ले ने कार्लिटो को एलिमिनेट कर दिया। लैश्ले ने क्रॉस पर स्पीयर लगाया और फिर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। AOP बाहर आ गए हैं, लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक लिया। इस बीच क्रॉस ने लैश्ले को एलिमिनेट कर दिया। रिंग के बाहर AOP, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, लैश्ले और क्रॉस के बीच के बीच ब्रॉल हो गया है।

12वें नंबर पर लुडविग काइजर की एंट्री

लुडविग काइजर ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को निशाना बनाया और डॉम उनके सामने कुछ खास नहीं कर पाए। सभी स्टार्स एक दूसरे की हालत खराब करने में लगे हुए हैं। 

09:31 (IST)28 JAN 2024

सातवें नंबर पर सैंटोस इस्कोबार की एंट्री

सैंटोस ने जे उसो पर किक लगाई और फिर जिमी उसो पर भी अटैक किया। शिंस्के नाकामुरा भी उनके अटैक से बचने में कामयाब नहीं हुए। सैंटोस का एंड्राडे से आमना-सामना हुआ। दोनों ने एक दूसरे को बाहर करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

आठवें नंबर पर कैरियन क्रॉस ने एंट्री की


कैरियन ने जिमी उसो के साथ मिलकर जे उसो को निशाना बनाया। दोनों मिलकर उनकी हालत खराब कर रहे हैं। इस बीच रिंग में दूसरे सुपरस्टार्स के बीच भी ब्रॉल देखने को मिल रहा है।

9वें नंबर पर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री की

डॉमिनिक को फैंस ने काफी ज्यादा बू किया और वो एकदम से रिंग में नहीं जा रहे हैं। आखिरकार उन्होंने एंट्री की, लेकिन क्रॉस ने उन्हें पटक दिया। डॉम ने अपना ध्यान जे पर लगाया। 

09:25 (IST)28 JAN 2024

चौथे नंबर पर एंड्राडे की एंट्री

एंड्राडे ने लंबे समय बाद कंपनी में वापसी कर ली है। एंड्राडे ने वॉलर पर अटैक किया और जिमी उसो को भी नीचे गिराया। पूर्व यूएस चैंपियन इस समय हील स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं। वॉलर ने आखिरकार खुद को उनके अटैक से बचाया।

5वें नंबर पर कार्मेलो हेज आए हैं

कार्मेला हेज ने आते ही धमाल मचा दिया है और उन्होंने ग्रेसन वॉलर को एलिमिनेट कर दिया।

छठे स्थान पर शिंस्के नाकामुरा की एंट्री

नाकामुरा ने हेज को निशाना बनाया और उन्हें एलिमिनेट करने की कोशिश की। नाकामुरा ने जबरदस्त किक लगाते हुए हेज को धराशाई किया। शिंस्के ने जिमी के सिर पर भी किक लगाई और अब एंड्राडे को निशाना बनाया। 

09:18 (IST)28 JAN 2024

WWE Royal Rumble 2024 में मेंस रॉयल रंबल मैच

मेन इवेंट में मेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिलने वाला है। जे उसो ने सबसे पहले नंबर पर एंट्री की और उनके साथ इस मैच की शुरुआत जिमी उसो कर रहे हैं। यह मैच शुरू हो गया है। दोनों ने एक दूसरे पर पंच लगाने शुरू कर दिए हैं और यह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जे ने लगभग जिमी को एलिमिनेट कर दिया था, लेकिन जिमी ने खुद को बचाया। जे ने अपने भाई पर सुपरकिक लगाई और अब वो टॉप रोप पर हैं, वो मूव को मिस कर गए।

तीसरे नंबर पर ग्रेसन वॉलर आए हैं

वॉलर रिंग में मौजूद स्टार्स पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन उसो ने उनके ऊपर किक लगा दी है। जिमी और वॉलर ने मिलकर जे को बाहर करने का प्रयास किया। 


09:02 (IST)28 JAN 2024

लोगन पॉल ने केविन पर क्लोथ्सलाइन लगाई और फिर टॉप रोप से फ्रॉग स्प्लैश लगाया, लेकिन केविन ओवेंस की तरफ से किकआउट देखने को मिला। पॉल सुपरप्लेक्स देने गए, लेकिन ओवेंस ने जबरदस्त काउंटर मूव लगा दिया। मुश्किल से पॉल ने किकआउट करने में कामयाबी पाई। ओवेंस स्टनर मिस कर गए, लेकिन लोगन पॉल ने नॉक-आउट पंच मारा। ओवेंस इससे भी खुद को बचाने में कामयाब हुए। मैच में बाहरी दखल का प्रयास हुआ, लेकिन गार्ड्स ने आकर उन्हें बाहर निकाला।

ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर भी बाहर आ गए हैं। थ्योरी ने पॉल को ब्रास नकल्स दे दिए हैं। ओवेंस ने पलटवार करते हुए इसका इस्तेमाल पॉल पर कर दिया और जब वो पिन करने गए तभी रेफरी ने ओवेंस के हाथ में नकल्स को देख लिया। उन्होंने मैच को रोकते हुए पॉल को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया। केविन को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने पीछे से लोगन पर अटैक कर दिया। केविन ने पॉल को कमेंट्री टेबल पर पावरबॉम्ब देते हुए पटक दिया।

विजेता: लोगन पॉल

08:55 (IST)28 JAN 2024

पॉल ने ओवेंस के हाथ को रिंग पोस्ट पर दे मारा और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं। पॉल ने जबरदस्त क्रॉसबॉडी मूव लगाते हुए पिन करने का असफल प्रयास किया। ओवेंस वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पॉल उन्हें ज्यादा मौका नहीं दे रहे हैं। लोगन ने लेग ड्रॉप लगाया और समय-समय पर उनके हाथ को निशाना बना रहे हैं। केविन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगन 619 मूव को मिस कर गए और ओवेंस को आखिरकार वापसी का मौका मिला। 

केविन सेंटन देने गए, लेकिन लोगन ने खुद को बचाया और अपरकट लगाया। केविन ओवेंस ने लोगन को पटका और इस समय दोनों स्टार्स डाउन हैं। केविन ने जबरदस्त मूव लोगन पॉल पर लगा दिया है और वो पूरी तरह से कंट्रोल में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने फ्रॉग स्पलैश लगाया, लेकिन पॉल की तरफ से किकआउट देखने को मिला। 

08:49 (IST)28 JAN 2024

WWE Royal Rumble 2024 में लोगन पॉल vs केविन ओवेंस (यूएस चैंपियनशिप मैच)


केविन ओवेंस सबसे पहले टाइटल मैच के लिए बाहर आए हैं। लोगन पॉल भी बाहर आ गए हैं और इस मैच की शुरुआत हो गई है। केविन ओवेंस ने शुरुआत से ही दबदबा बनाना शुरू कर दिया है और इस मैच में वो कंट्रोल दिखा रहे हैं। ओवेंस ने लोगन पर सुपलेक्स लगाया और इस बीच पॉल ने रिंग के बाहर जाते हुए खुद को थोड़ा समय दिया। पॉल ने केविन के चोटिल हाथ को निशाना बनाया। केविन ने पलटवार करते हुए पॉल पर सेंटन लगा दिया। 

08:35 (IST)28 JAN 2024

रैंडी ऑर्टन ने खुद को स्टाइल्स के अटैक से बचाया और दूसरी तरफ रेंस ने रैंडी पर स्पीयर लगा दिया। नाइट ने पलटवार कर दिया और रेंस पर BFT मूव लगाने गए। रेंस ने खुद को बचाया और इस चक्कर में स्टाइल्स भी रोप पर फंस गए। रेंस ने स्टाइल्स पर स्पीयर लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। ट्राइबल चीफ की बादशाहत अभी भी बरकरार है और इसमें उनके भाई सोलो सिकोआ का अहम रोल था, वो अगर दखल नहीं देते तो रेंस टाइटल हार सकते थे।

विजेता: रोमन रेंस

08:32 (IST)28 JAN 2024

ऑर्टन ने नाइट को मिड रोप डीडीटी दिया और अब वो अपना ट्रेडमार्क RKO देने की तैयारी में हैं। रैंडी ऑर्टन ने स्टाइल्स और नाइट पर RKO लगा दिया है। उन्होंने अब रेंस के मूव को काउंटर करते हुए उनके ऊपर भी RKO लगा दिया है। सोलो सिकोआ ने मैच में दखल दे दिया और रैंडी को जीतने से रोका। सोलो ने रैंडी पर समोअन स्पाइक मूव लगा दिया है। उन्होंने अब नाइट पर भी समोअन स्पाइक मूव लगा दिया। उन्होंने रैंडी और  नाइट को एक दूसरे पर रख दिया है। वो बाहर गए और स्टाइल्स के हटने की वजह से सीधे बैरिकेड से टकरा गए। 

स्टाइल्स ने रेंस पर फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया और तीनों स्टार्स को एक साथ पिन करने का प्रयास किया, लेकिन सभी ने किकआउट किया। स्टाइल्स ने चेयर्स निकाल ली हैं। एजे ने रोमन रेंस चेयर से मारना शुरू कर दिया है और ट्राइबल चीफ की हालत खराब हो गई है। स्टाइल्स ने अब नाइट को चेयर से मारना शुरू कर दिया। उन्होंने बुरी तरह एलए पर चेयर्स शॉट से अटैक किया।  

08:26 (IST)28 JAN 2024

ऑर्टन ने रेंस को स्टील स्टेप्स पर दे मारा और एक्शन एक बार फिर रिंग में आ गया है। स्टाइल्स ने रिंग में वापसी की, लेकिन रैंडी ने उनके ऊपर पावरस्लैम लगा दिया है। ट्राइबल चीफ ने आखिरकार कंट्रोल हासिल किया और अब वो अपनी स्पीड के हिसाब से मैच को चला रहे हैं। वो नाइट पर अटैक कर रहे हैं और मेगास्टार मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं। रोमन ने एजे स्टाइल्स पर बैक बॉडीड्रॉप मूव लगा दिया और फिनॉमिनल स्टार काफी दर्द में दिखाई दे रहे हैं। 

नाइट ने सुपरमैन पंच को काउंटर करते हुए रेंस पर पलटवार किया और डीडीटी लगाया। उन्होंने पिन करने का असफल प्रयास भी किया। एजे ने रोमन रेंस पर स्टाइल्स क्लैश लगा दिया और जब वो पिन कर रहे थे तभी एलए नाइट ने आकर मैच को खत्म होने से रोका। 


08:17 (IST)28 JAN 2024

ऑफिशियल तौर पर मैच की शुरुआत हो गई है। चारों स्टार्स एक दूसरे को घूर रहे हैं और सभी की नज़र रोमन रेंस के ऊपर आ गई है। रेंस ने रिंग के बाहर जाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों स्टार्स ने ट्राइबल चीफ पर हल्ला बोला। स्टाइल्स ने एलए नाइट पर अटैक किया और रैंडी ऑर्टन अपनी नज़र रोमन रेंस के ऊपर बनाए हुए हैं। रिंग के बाहर रैंडी और रोमन रेंस, रिंग में स्टाइल्स-नाइट लड़ रहे हैं। 

नाइट ने स्टाइल्स को रिंग के बाहर भेजा और उन्हें कमेंट्री टेबल पर दे मारा। रैंडी ने रोमन को उठाकर टेबल पर पटक दिया और ऐसा ही कुछ नाइट ने स्टाइल्स के साथ किया। मेगास्टार अब नाइट के सिर को टेबल पर मार रहे हैं और वाइपर की हालत खराब दिखाई दे रही है। रैंडी ने पलटवार किया और नाइट को आखिरकार पटक दिया है। 

07:58 (IST)28 JAN 2024

WWE Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन vs एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच)

रैंडी ऑर्टन सबसे पहले इस मैच के लिए बाहर आए हैं। उनके बाद एजे स्टाइल्स ने एंट्री की और तीसरे नंबर पर एलए नाइट आए हैं। ट्राइबल चीफ रोमन रेंस की एंट्री भी हो गई है। 

07:52 (IST)28 JAN 2024

कार्गिल और मॉर्गन इस समय लड़ रही हैं। बेली ने खुद को बचाया और अब बेली-लिव मिलकर जेड को बाहर करने की कोशिश कर रही हैं। मॉर्गन ने कार्गिल और फिर बेली ने मॉर्गन को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया है।

दिग्गज सुपरस्टार बेली ने इतिहास रच दिया है और वो अपने करियर में पहली बार विमेंस Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब हुई हैं। वो काफी खुश हैं और रिंग में सेलिब्रेट कर रही हैं। बैकी लिंच निराश दिखाई दे रही हैं।

विजेता: बेली

07:49 (IST)28 JAN 2024

टिफनी ने रॉक्सेन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बैकस्टेज रिया रिप्ली ध्यान से इस मैच को देख रही हैं। ब्लेयर और कार्गिल ने अपनी पावर दिखाई, अब दोनों एक दूसरे को घूर रही हैं। बेली ने कार्गिल पर अटैक करना शुरू कर दिया है। मैच काफी ज्यादा रोमांचक हो गया है। कार्गिल ने बैकी के मूव को काउंटर किया और उन्हें एलिमिनेट करने का प्रयास किया। कार्गिल ने बैकी और नेओमी को एलिमिनेट कर दिया।

बेली ने ब्लेयर और टिफनी को एक-साथ एलिमिनेट कर दिया है।
अब मैच में सिर्फ तीन स्टार्स रह गई हैं। बेली, लिव मॉर्गन और जेड कार्गिल के पास जीत दर्ज करने का मौका है। 

07:44 (IST)28 JAN 2024

28वें नंबर पर जेड कार्गिल आई हैं

जेड कार्गिल ने आखिरकार अपना इन-रिंग डेब्यू कर लिया है। क्राउड काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है और इस बीच जेड ने जैक्स को पटक दिया है। उन्होंने अपनी ताकत दिखा दी है और कार्गिल ने जैक्स को एलिमिनेट कर दिया। फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। कार्गिल अब रिंग पोस्ट से टकरा गई हैं।

29वें नंबर पर टिफनी स्ट्रैटन की एंट्री हुई

टिफनी ने शानदार तरीके से मैच में एंट्री की और इस समय बैकी लिंच से वो लड़ रही हैं, जिनके साथ उनका इतिहास रहा है। टिफनी ने डबल बूट लगाया और लगातार बैकी लिंच को मुश्किल में डाल रखा है।

30वें नंबर पर लिव मॉर्गन की एंट्री हुई

अब सभी सुपरस्टार्स की आधिकारिक तौर पर एंट्री हो गई है। मॉर्गन ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की है। मॉर्गन ने स्टार्क को एलिमिनेट भी कर दिया है। 

07:38 (IST)28 JAN 2024

25वें नंबर पर मीचीन की एंट्री हुई

मीचीन ने एल्बा फायर पर जबरदस्त मूव लगाया और अब एक साथ दो स्टार्स को धराशाई कर दिया। नेओमी ने एल्बा को एलिमिनेट कर दिया। बियांका ने शॉट्ज़ी को रिंग में पटका।

26वें नंबर पर ज़ोई स्टार्क की एंट्री हुई

स्टार्क ने पहले मीचीन और फिर वेगा को निशाना बनाने का प्रयास किया। शेना ने वेगा को बाहर करने का प्रयास किया। ज़ोई ने वेगा को एलिमिनेट कर दिया है।

27वें नंबर पर रॉक्सेन परेज़ आई हैं

रॉक्सेन ने आते ही ज़ोई स्टार्क को निशाना बना दिया है और इस बीच बेली ने उन्हें एलिमिनेट करने का प्रयास किया। परेज़ ने खुद को बचाया। जैक्स ने शेना बैज़लर, मीचीन और शॉट्ज़ी को एलिमिनेट कर दिया है। 

07:32 (IST)28 JAN 2024

22वें नंबर पर एल्बा फायर की एंट्री हुई

एल्बा ने दम दिखाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही नाया जैक्स ने उनके खिलाफ कंट्रोल हासिल किया और पूरी तरह डॉमिनेट कर रही हैं।

23वें नंबर पर शेना बैज़लर आई हैं

शेना और जैक्स का आमना-सामना हो रहा है। बैज़लर ने टक्कर दी है और इस बीच शॉट्ज़ी ने बैकी लिंच पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया।

24वें नंबर पर वैलहला की एंट्री हुई

वैलहला से पहले आर ट्रुथ आ गए हैं और उन्होंने रिंग में एंट्री कर ली है। ट्रुथ ने टाइम-आउट मांगा, लेकिन जैक्स ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया है। एडम पीयर्स ने आकर उन्हें वापस जाने के लिए कहा। जैक्स ने वैलहला को एलिमिनेट कर दिया है। 


07:27 (IST)28 JAN 2024

19वें नंबर पर नाया जैक्स आई हैं

उन्होंने आते ही ज़ाया ली, आईवी नाइल को एलिमिनेट कर दिया है। जैक्स ने खलबली मचा दी है। अब सभी ने मिलकर जैक्स पर अटैक करना शुरू कर दिया है, लेकिन जैक्स ने खुद को बचाया। नेओमी ने जैक्स को डाउन करने का प्रयास किया।

20वें नंबर पर शॉट्ज़ी की एंट्री हुई है

शॉट्ज़ी ने टॉप रोप से जैक्स पर छलांग लगाई, अब डुप्री ने नाया को निशाना बनाया। सभी स्टार्स ने मिलकर जैक्स को एलिमिनेट करने की कोशिश की, लेकिन नाया ने एक साथ सभी को संभाला। बेली ने डुप्री को एलिमिनेट कर दिया है। नाया ने निवेन को बाहर कर दिया है। अब जैक्स ने कटाना को भी एलिमिनेट कर दिया है। नाया जैक्स रिंग को खाली कर रही हैं।

21वें नंबर पर बैकी लिंच आई हैं

बैकी लिंच ने आते ही नाया जैक्स को निशाना बनाया और दोनों दुश्मन एक दूसरे से लड़ रही हैं। बैकी अब दूसरे स्टार्स पर भारी पड़ रही हैं। लिंच ने चेल्सी को एलिमिनेट कर दिया है। 

07:19 (IST)28 JAN 2024

16वें नंबर पर ज़ाया ली आई हैं

रिंग में सुपरस्टार्स सर्वाइव करने का पूरा प्रयास कर रही हैं। ज़ाया ली ने चेल्सी ग्रीन को बाहर करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खुद को बचाया।

17वें नंबर पर ज़ेलिना वेगा आई हैं


ज़ेलिना खास अंदाज में बाहर आई हैं और मिडिल रोप से जबरदस्त मूव लगाया। उन्होंने WrestleMania की तरफ इशारा भी किया। वेगा ने निवेन पर जबरदस्त डीडीटी लगाया।

18वें नंबर पर मैक्सिन डुप्री की एंट्री हुई है

डुप्री और पाइपर निवेन आमने-सामने आए, लेकिन ब्लेयर और  वेगा ने मिलकर निवेन को नीचे गिराया। अब  3-4 स्टार्स ने मिलकर पाइपर को बाहर करने की कोशिश की, लेकिन सभी के हाथ निराशा ही लगी। निवेन ने कार्टर को बाहर कर दिया। 

07:13 (IST)28 JAN 2024

13वें नंबर पर केडन कार्टर आई हैं

चांस और केडन की टीम अपना दम दिखा रही हैं और जबरदस्त कॉम्बिनेशन दिखा रही हैं। कायरी सेन ने बचने का प्रयास किया, लेकिन वो एलिमिनेट हो गई हैं। ओस्का को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। अब डैमेज कंट्रोल से सिर्फ  बेली रह गई हैं।

14वें नंबर पर चेल्सी ग्रीन की एंट्री हुई

चेल्सी ग्रीन ने दो बार खुद को एलिमिनेट होने से बचाया, लेकिन ग्रेस ने उन्हें स्पाइनबस्टर दे दिया है। ग्रेस और ब्लेयर एक दूसरे को अपनी ताकत दिखा रही हैं। ब्लेयर ने ग्रेस को KOD देते हुए एलिमिनेट कर दिया। 

15वें नंबर पर पाइपर निवेन आई हैं

निवेन ने चेल्सी ग्रीन को एलिमिनेट होने से बचाया और फिर रिंग में एंट्री करते हुए धमाल मचाया। ब्लेयर ने अब निवेन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है और एक साथ कई सुपरस्टार्स उन्हें एलिमिनेट करने का प्रयास कर रही हैं। 

07:06 (IST)28 JAN 2024

10वें नंबर पर बियांका ब्लेयर आई हैं

बियांका ब्लेयर ने उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन किया और आते ही अपना दबदबा दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने पहले डैमेज कंट्रोल को निशाना बनाया और अब दूसरे स्टार्स पर भी अटैक कर रही हैं। ब्लेयर ने बेली और चांस को पटक दिया है।

11वें नंबर पर कायरी सेन ने एंट्री की है

डैमेज कंट्रोल की तीसरी मेंबर ने एंट्री कर ली है। कायरी ने टॉप रोप से ब्लेयर पर जंप लगाई। अब बेली, ओस्का और वो मिलकर ब्लेयर को निशाना बना रही हैं। डैमेज कंट्रोल ने मिलकर कैंडिस लेरे को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

12वें नंबर पर टीगन नॉक्स आई हैं

एक बार फिर ग्रेस ने कंट्रोल अपने हाथ में लिया है और वो नॉक्स को एलिमिनेट करने वाली थी, लेकिन नटालिया ने उन्हें बचाया। दोनों गले मिले, लेकिन नॉक्स ने पहले नटालिया को एलिमिनेट किया और फिर बेली ने नॉक्स को ही एलिमिनेट कर दिया। 


07:00 (IST)28 JAN 2024

सातवें स्थान पर डैमेज कंट्रोल की ओस्का आई हैं

ओस्का ने आते ही टॉप रूप से जबरदस्त मूव लगाया और फिर बेली के साथ मिलकर नटालिया पर अटैक किया। बेली ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रही हैं। अब उन्होंने हार्टवेल  को निशाना बनाया है। इंडी ने पलटवार करने का प्रयास, लेकिन ओस्का ने हार्टवेल को एलिमिनेट कर दिया।

आठवें नंबर पर आईवी नाइल ने एंट्री की है

नाइल शानदार तरीके से अपनी ताकत दिखा रही हैं और एक-एक करके सभी स्टार्स के ऊपर भारी पड़ रही हैं। अब सभी सुपरस्टार्स एक दूसरे पर भारी पड़ने का प्रयास कर रही हैं।

9वें नंबर पर कटाना चांस आई हैं

उन्होंने लेरे और ओस्का पर जबरदस्त मूव लगाया, लेकिन ग्रेस ने उन्हें धराशाई कर दिया। ग्रेस और नाइल ने कटाना और लेरे को उठाकर पटका। दूसरी तरफ नटालिया ने ओस्का को बाहर करने का प्रयास कर रही हैं। 

06:54 (IST)28 JAN 2024

5वें नंबर पर TNA नॉकआउट चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने एंट्री की

ग्रेस आते ही सभी स्टार्स पर भारी पड़ रही हैं और एक-एक करके उन्होंने सभी को धराशाई कर दिया है। ग्रेस और नेओमी पहले गले मिलीं और  फिर एक दूसरे से लड़ने लगी। ग्रेस ने नेओमी को भी चित करते हुए अपनी ताकत दिखाई है।

छठे नंबर पर इंडी हार्टवेल आई हैं

इंडी ने बेली को स्पाइनबस्टर दे दिया और अपनी पार्टनर कैंडिस के साथ मिलकर बेली पर डबल टीम मूव लगाया। ग्रेस  इस समय लेरे को बाहर करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी भी सभी स्टार्स मैच में बनी हुई हैं। 

06:50 (IST)28 JAN 2024

तीसरे नंबर पर बेली ने एंट्री की है।

इस बीच नटालिया ने नेओमी को एलिमिनेट करने का प्रयास किया और इसमें बेली ने भी उनका साथ दिया। वो खुद को बचाने में कामयाब हुई।

चौथे नंबर पर कैंडिस लेरे ने एंट्री ली है।

कैंडिस ने आते ही बेली पर हल्ला बोला और वो उनके ऊपर अटैक कर रही हैं। अब वो नटालिया को निशाना बना रही हैं और वो नेओमी को भी मुश्किल में डालने में कामयाब रहीं। बेली ने वापसी की और लेरे को एलिमिनेट करने का प्रयास किया। 

06:42 (IST)28 JAN 2024

WWE Royal Rumble 2024 की शुरुआत विमेंस रॉयल रंबल मैच के साथ


नटालिया ने सबसे पहले मैच के लिए एंट्री कर ली है। उनके साथ मैच की शुरुआत नेओमी कर रही हैं। पूर्व विमेंस चैंपियन ने लंबे समय बाद चौंंकाने वाली वापसी की है। ऑफिशियल तौर पर मैच शुरू हो गया है। दोनों स्टार्स एक दूसरे को मुश्किल में डालने की कोशिश कर रही हैं।  


06:33 (IST)28 JAN 2024

WWE Royal Rumble की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो गई है। 

पैट मैकेफी की वापसी हो गई है और वो Royal Rumble में स्पेशळ कमेंटर की भूमिका निभाने वाले हैं। 

22:12 (IST)27 JAN 2024

WWE ने Royal Rumble 2024 के लिए 4 मैचों का ऐलान किया है। इसमें दो चैंपियनशिप मैचों के साथ मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैचों का आयोजन भी होने वाला है। रोमन रेंस, सीएम पंक, बैकी लिंच, रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स इस इवेंट में धमाल मचाने वाले हैं। 

22:10 (IST)27 JAN 2024

नमस्कार, WWE Royal Rumble की लाइव कमेंट्री में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। यह साल 2024 में होने वाला WWE का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications