Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 17 जनवरी 2025: चैंपियन ने तोड़ा दिग्गज का सपना, Roman Reigns के भाई का हाल बेहाल, दो मॉन्स्टर्स के बीच मैच का ऐलान

WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 17 जनवरी 2025: चैंपियन ने तोड़ा दिग्गज का सपना, Roman Reigns के भाई का हाल बेहाल, दो मॉन्स्टर्स के बीच मैच का ऐलान

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedJan 18, 2025 10:03 IST

WWE SmackDown में होगा पूर्व ट्राइबल चीफ का रिटर्न, ब्लडलाइन दोबारा मचाएगा तबाही?

topic-thumbnail

10:03 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Raw में मिलेंगे।

09:59 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown हाइलाइट्स

- रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस का सैगमेंट देखने को मिला। 
- बियांका ब्लेयर और नेओमी ने नाया जैक्स और कैंडिस लेरे को टैग टीम मैच में हराया। 
- जिमी उसो और कार्मेलो हेज का मैच नए ब्लडलाइन के हमले के चलते DQ से खत्म हो गया। 
- सोलो सिकोआ बिना कुछ बोले चले गए और जेकब फाटू ने प्रोमो कट किया। एलए नाइट ने आकर हमला किया और नए ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर उन्हें बचाया। 
- मोटर सिटी मशीन गन्स ने लोस गार्ज़ा को हराया। 
- पाइपर निवेन ने बी-फैब को हराया। मैच के बाद हुए अटैक से बी-फैब को बचाने के लिए मीचीन आईं। 
- केविन ओवेंस ने रे मिस्टीरियो को हराया। मैच के बाद भी ओवेंस ने हमला करने की कोशिश की लेकिन कोडी रोड्स आए। केविन और कोडी का ब्रॉल हुआ। 
- टिफनी स्ट्रैटन ने बेली को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की। 

09:30 (IST)18 JAN 2025

बेली ने टिफनी स्ट्रैटन पर बेली टू बेली सुपलेक्स लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन दोबारा किकआउट देखने को मिला। टिफनी ने वापसी की लेकिन बेली ने उन्हें फिनिशर नहीं लगाने दिया। बेली ने स्ट्रैटन को रिंग कॉर्नर में सनसेट फ्लिप मूव दिया। बेली ने टिफनी को कंधों पर उठाकर शानदार मूव लगाया और चैंपियन को पिन किया लेकिन किकआउट देखने को मिला। टिफनी ने बेली पर अल्बामा स्लैम लगाया और फिर टॉप रोप से प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की 

09:28 (IST)18 JAN 2025

बेली ने टिफनी स्ट्रैटन पर सुपरप्लेक्स लगाया और पिन करने गईं लेकिन सफलता नहीं मिली। बेली दोबारा टॉप रोप पर गईं लेकिन टिफनी ने काउंटर किया। स्ट्रैटन ने बेली पर स्वॉन्टन बॉम्ब मूव लगाया और पावरबॉम्ब दिया। स्ट्रैटन ने बेली को सबमिशन में फंसाया। दिग्गज स्टार ने काफी समय बाद वापसी की। बेली ने स्ट्रैटन को अनाउंसर्स टेबल पर फ्रंट सुपलेक्स दिया और फिर वर्टिकल सुपलेक्स लगाया। बेली रिंगसाइड पर मौजूद रॉक्सेन परेज़ के करीब गईं। बेली ने स्ट्रैटन को रिंग में भेजा और फिर उनपर टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन किकआउट देखने को मिला। स्ट्रैटन ने वापसी करके स्पाइनबस्टर लगाया। 

09:21 (IST)18 JAN 2025

बेली ने टिफनी स्ट्रैटन पर स्लाइडिंग ड्रॉपकिक लगाई। टिफनी ने बेली को एप्रन में धकेला और बैरिकेड में दे मारा। स्ट्रैटन, बेली के हाथ को निशाना बना रही हैं। बेली ने फोरआर्म द्वारा पलटवार किया। टिफनी ने हिप अटैक लगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। स्ट्रैटन ने बेली को एप्रन पर लगे कपड़े में फंसा दिया और हमला किया। स्ट्रैटन ने डाइव लगाने की कोशिश की लेकिन दिग्गज ने बेली टू बेली मूव लगाकर काउंटर किया। 

09:13 (IST)18 JAN 2025

SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs बेली (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

बेली और टिफनी स्ट्रैटन एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर कर रही हैं। बेली ने टिफनी पर आर्मड्रैग मूव लगाया और फिर स्लाइडिंग क्लोथ्सलाइन दिया। उन्होंने पिन करने की कोशिश की लेकिन असफलता मिली। बेली ने स्ट्रैटन को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर किया। 

09:09 (IST)18 JAN 2025

एक वीडियो पैकेज द्वारा शार्लेट फ्लेयर की वापसी को हाइप किया गया। जल्द ही फ्लेयर वापस आ सकती हैं।

09:02 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज DIY ने एक बार फिर प्रिटी डेडली के साथ अच्छी तरह बर्ताव नहीं किया और टैग टीम टाइटल मैच देने से बचते हुए नज़र आए। अपोलो क्रूज़ ने आकर प्रिटी डेडली को DIY के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। प्रिटी डेडली के जाने के बाद अपोलो पर जॉनी गार्गानो ने खतरनाक हमला किया। 

08:59 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown के अगले हफ्ते से जुड़े बड़े ऐलान

- मोटर सिटी मशीन गन्स vs प्रिटी डेडली
- एलए नाइट vs टामा टोंगा  

08:58 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज निक एल्डिस ने बताया कि Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स दोनों अपनी चैंपियनशिप दे देंगे और कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा। शॉन माइकल्स कॉन्ट्रैक्ट साइन कराएंगे। 

08:51 (IST)18 JAN 2025

केविन ओवेंस ने रे मिस्टीरियो से हाथ मिलाया और लग रहा था कि वो सम्मान दिखा रहे हैं। अगले ही पल उन्होंने रे पर किक लगाकर पाइलड्राइवर देने का मन बनाया। अचानक कोडी रोड्स ने एंट्री की और केविन पर हमला किया। दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हो रहा है और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका। दोनों को अलग करना मुश्किल हो गया है लेकिन केविन आखिर फैंस के बीच से चले गए। कोडी का पलड़ा भारी रहा। 

08:48 (IST)18 JAN 2025

रे मिस्टीरियो संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने आखिर वापसी की। केविन रिंग पोस्ट में टकरा गए और फिर रे ने उन्हें बुलडॉग मूव दिया। मिस्टीरियो ने 619 लगाने का मन बनाया लेकिन केविन की सुपरकिक का शिकार हो गए। मिस्टीरियो ने प्राइजफाइटर पर डीडीटी लगाया। केविन ने रे पर हमला किया और फिर टॉप रोप से उनपर स्प्लैश लगाया। मिस्टीरियो ने केविन पर कनेडियन डिस्ट्रॉयर लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन किकआउट देखने को मिला। केविन ने स्वॉन्टन बॉम्ब लगाने का प्रयास किया लेकिन रे ने घुटने ऊपर कर दिए। मिस्टीरियो ने केविन पर 619 लगाया और टॉप रोप पर गए। ओवेंस ने रे को मूव लगाने नहीं दिया और फिर पॉपअप पावरबॉम्ब देकर पिन किया।

नतीजा: केविन ओवेंस की जीत हुई 

08:37 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में केविन ओवेंस vs रे मिस्टीरियो

केविन ओवेंस ने उठाकर रे मिस्टीरियो को पटक दिया। रे ने ओवेंस पर आर्मड्रैग लगाया। दोनों अब एक-दूसरे को घूर रहे हैं। केविन ने रे मिस्टीरियो को रिंग के बाहर किया। मिस्टीरियो ने रिंग में आकर केविन पर सनसेट फ्लिप मूव लगाया और फिर उन्हें रिंग कॉर्नर में भेजा। ओवेंस ने मिस्टीरियो को फेसफर्स्ट दिया और फिर सेंटन लगाया। प्राइजफाइटर ने रे को रिंग कॉर्नर में धकेला। रे मिस्टीरियो ने एप्रन से मूव लगाकर केविन ओवेंस को बैरिकेड में धकेला और उनपर स्लाइडिंग स्लैम लगाया। 

08:28 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज टिफनी स्ट्रैटन ने बेली के पिछले साल के प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन कहा कि अभी उनका समय है। उन्होंने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन रखने का दावा किया। 

08:21 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में पाइपर निवेन vs बी-फैब

पाइपर निवेन पर बी-फैब ने किक लगाई और नेकब्रेकर दिया। पाइपर ने वापसी करके विरोधी पर सेंटन लगाया। बी-फैब ने डीडीटी लगाया और पाइपर को किक देकर रिंग के बाहर किया। पाइपर को बी-फैब रिंग में ले गईं और रिंगसाइड पर मौजूद चेल्सी ग्रीन पर डाइव लगाई। जैसे ही वो रिंग में आईं, पाइपर ने मोमेंटम बनाया। उन्होंने बी-फैब को पाइपर ड्राइवर दिया और पिन किया।

नतीजा: पाइपर निवेन की जीत हुई 

पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन ने बी-फैब पर हमला किया। मीचीन ने आकर उन्हें बचाया। 

08:11 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज निक एल्डिस ने केविन ओवेंस को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए। ओवेंस ने कहा कि जब तक कोडी रोड्स इसपर साइन नहीं कर देते, वो साइन नहीं करेंगे। 

08:10 (IST)18 JAN 2025

बेर्टो के पास मोमेंटम है और सैबिन ने काफी संघर्ष के बाद आखिर वापसी की। उन्होंने एलेक्स को टैग दिया और फिर मोटर सिटी मशीन गन्स ने मोमेंटम बनाया। शैली ने बेर्टो और सैबिन ने एंजल को सबमिशन में लॉक किया। इलेक्ट्रा लोपेज़ ने दखल दिया और बेर्टो को फायदा मिला। लोस गार्ज़ा ने पावरस्लैम और पावरबॉम्ब का कॉम्बिनेशन मूव लगाया। क्रिस ने वापसी करके टोर्नेडो डीडीटी लगाया। प्रिटी डेडली ने दखल दिया और इससे लोस गार्ज़ा का ध्यान भटक गया। MCMG ने अपना फिनिशर स्कल एंड बोन्स बेर्टो पर लगाया और दर्ज की।

नतीजा: मोटर सिटी मशीन गन्स की जीत हुई 

07:57 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs लोस गार्ज़ा

एलेक्स शैली और एंजल गार्ज़ा मैच की शुरुआत कर रहे हैं। एंजल ने एलेक्स पर थप्पड़ जड़ दिया और फिर चॉप लगाया। बेर्टो को टैग मिला और एलेक्स ने क्रिस को टैग दिया। मोटर सिटी मशीन गन्स ने लोस गार्ज़ा पर कुछ टेकडाउन कॉम्बिनेशन मूव लगाए। क्रिस सैबिन ने बेर्टो पर हेडलॉक लगाया। बेर्टो ने खुद को बचाया और लोस गार्ज़ा के पास अब मोमेंटम है।

07:48 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज सैंटोस इस्कोबार ने लोस गार्ज़ा को मोटर सिटी मशीन गन्स से मैच के लिए मोटिवेट किया। 

07:45 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में सोलो सिकोआ का सैगमेंट

सोलो सिकोआ के हाथ में माइक है। रिंग में टामा टोंगा और जेकब फाटू भी मौजूद हैं। फैंस बू कर रहे हैं और इसी वजह से सोलो माइक फेंकते हुए फैंस के बीच से बैकस्टेज चले गए। जेकब फाटू ने माइक उठाया।

जेकब फाटू: क्या ऐसा ही है? आप इस तरह से अपमान करेंगे। मैं इन चीजों से थक गया हूं। एक चीज ध्यान रखिए। आप मुझे छू तक नहीं सकते। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आप हमें चीयर करते या बू, एक चीज है। आपको लगता है कि मैं अपना आपा खो रहा हूं। बात इतनी है कि मैं अभी सिर्फ शुरुआत कर रहा हूं। 

एलए नाइट का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने पीछे से आकर टामा टोंगा पर हमला किया और अब वो जेकब फाटू को निशाना बना रहे हैं। वो अकेले ही दोनों पर हमला कर रहे थे लेकिन नए ब्लडलाइन ने आखिर मोमेंटम हासिल किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन का थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने टामा टोंगा को बैरिकेड में धकेला। रिंग में जेकब और स्ट्रोमैन आमने-सामने हैं। टामा ने अपने साथी जेकब को रिंग के बाहर खींचा। 

07:36 (IST)18 JAN 2025

कार्मेलो ने भी जिमी उसो पर सुपरकिक लगाई। अचानक जिमी ने काउंटर करते हुए हेज पर स्पीयर लगाया। वो टॉप रोप पर गए। जेकब फाटू एप्रन पर आ गए और जिमी का ध्यान उनपर गया। टामा टोंगा ने आकर जिमी को धक्का दिया।

नतीजा: मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया

जेकब फाटू और टामा टोंगा ने मिलकर जिमी उसो की हालत खराब की। कार्मेलो हेज, नए ब्लडलाइन के सदस्यों के साथ आकर खड़े हो गए। जेकब फाटू ने उनपर भी क्लोथ्सलाइन लगाया। जेकब ने जिमी पर हिप अटैक लगाया। अब सोलो सिकोआ एंट्री कर रहे हैं और वो काफी सीरियस नज़र आ रहे हैं। 

07:34 (IST)18 JAN 2025

कार्मेलो हेज के पास मोमेंटम है और उन्होंने जिमी पर स्प्रिंगबोर्ड रिवर्स डीडीटी लगाया। जिमी और कार्मेलो दोनों ने एक-दूसरे पर क्लोथ्सलाइन लगाया। उनका हाथ एक-दूसरे के ऊपर था और रेफरी ने पिन किया। उन्होंने साथ में किकआउट किया। कार्मेलो ने उसो को फेसफर्स्ट दिया। जिमी ने वापसी करके हेज पर समोअन ड्रॉप लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन किकआउट देखने को मिला। हेज ने जिमी के टॉप रोप मूव को काउंटर करते हुए कोडब्रेकर दिया। जिमी ने खुद को कार्मेलो के फिनिशर से बचाया और सुपरकिक दी। वो पिन करने गए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। 

07:25 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में जिमी उसो vs कार्मेलो हेज

जिमी उसो ने कार्मेलो हेज पर हमला किया और मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ। कार्मेलो ने रोप्स का उपयोग करके वापसी की और पंच लगाए। जिमी ने हेज पर सुपलेक्स लगाया। जिमी ने कार्मेलो पर थप्पड़ जड़ दिया और एप्रन पर सुपलेक्स दिया। उन्होंने कार्मेलो पर डाइव लगाई। उनके पास मोमेंटम है।

07:23 (IST)18 JAN 2025

जिमी उसो आ गए हैं और अब कार्मेलो हेज एंट्री कर रहे हैं।

कार्मेलो हेज: रोमन रेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा हैं और जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। आप क्या कर रहे हैं? आप अपने भाई की परछाई में रह रहे हैं और वो रोमन रेंस की परछाई में है। आप सिर्फ बैठे रहेंगे। मैं आपको बताऊंगा कि मेलो क्या कर सकते हैं।

07:16 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पाइपर निवेन और बी-फैब का मैच ऑफिशियल हो गया। 

07:14 (IST)18 JAN 2025

बेली का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने इयो स्काई के साथ अपने WrestleMania मैच को लेकर बात की और टिफनी स्ट्रैटन को धराशाई करके दोबारा विमेंस चैंपियन बनने का दावा किया।

07:06 (IST)18 JAN 2025

नेओमी को धराशाई करने के बाद नाया जैक्स ने बियांका ब्लेयर पर सेंटन लगाया। बियांका ने वापसी करके कैंडिस लेरे को धराशाई किया। नाया जैक्स ने आकर बियांका पर लेगड्रॉप लगाने की कोशिश की लेकिन वो हट गईं। यह मूव उनकी ही पार्टनर कैंडिस पर लग गया। बियांका ने नेओमी को टैग दिया। नेओमी ने लेरे पर अपना फिनिशर लगाया और पिन किया।

नतीजा: नेओमी और बियांका ब्लेयर की जीत हुई 

07:04 (IST)18 JAN 2025

रिंग में कैंडिस लेरे, बियांका ब्लेयर के खिलाफ डॉमिनेट कर रही हैं। ब्लेयर ने वापसी करके नेओमी को टैग देने की कोशिश की लेकिन नाया ने उन्हें एप्रन से नीचे खींचते हुए बैरिकेड में धकेल दिया। ब्लेयर अकेले ही दोनों विरोधियों से निपटने की कोशिश कर रही हैं। विमेंस टैग टीम चैंपियन ने टॉप रोप से नाया पर क्रॉसबॉडी मूव लगाया। बियांका ने आखिर नेओमी को टैग दिया। नेओमी ने किक लगाई और जैक्स को फेसफर्स्ट दिया। नेओमी ने Queen of the Ring विजेता को स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन कैंडिस लेरे ने आकर उन्हें रोका। नेओमी ने कैंडिस पर किक लगाई और ब्लेयर को टैग दिया। ब्लेयर ने कैंडिस को रिंग के बाहर किया और नाया ने वापसी करके ब्लेयर पर समोअन ड्रॉप लगाया। 

06:57 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर और नेओमी vs नाया जैक्स और कैंडिस लेरे

नाया जैक्स ने पीछे से आकर नेओमी पर हमला किया। कैंडिस लेरे ने बियांका ब्लेयर को निशाना बनाया। अब नाया, ब्लेयर के खिलाफ डॉमिनेट कर रही हैं। जैक्स ने कैंडिस को टैग दिया। बियांका ने लेरे पर क्लोथ्सलाइन और सुपलेक्स लगाया। नाया ने दखल देने का प्रयास किया लेकिन ब्लेयर ने उनपर हमला किया। विमेंस टैग टीम चैंपियन ने कैंडिस को उठाकर रिंगसाइड पर मौजूद जैक्स पर फेंक दिया। 

06:55 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज निक एल्डिस ने रे मिस्टीरियो को बताया कि उनका केविन ओवेंस से सिंगल्स मैच इसी शो में होगा। बाद में कोडी रोड्स वहां आए और रे मिस्टीरियो से मुलाकात करने के बाद निक एल्डिस को बताया कि वो लड़ने के लिए क्लियर हो गए हैं। निक ने कोडी को Royal Rumble में होने वाले लैडर मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा। रोड्स ने बताया कि केविन के साइन करने के बाद ही वो ऐसा करेंगे। 

06:46 (IST)18 JAN 2025

बैकस्टेज नेओमी ने बियांका ब्लेयर को बताया कि जेड कार्गिल के लिए कोई अपडेट नहीं है। दोनों अपने मैच के लिए तैयार होती हुई नज़र आईं। 

06:44 (IST)18 JAN 2025

रे मिस्टीरियो: आपको पता है कि मुझे प्रतियोगिता पसंद है लेकिन आप चैंपियन नहीं हैं। ईमानदारी से बताऊं, तो कोडी रोड्स चैंपियन हैं। अगर मैं Royal Rumble जीत गया और आप चैंपियन बन गए, तो मैं आपसे लड़कर जरूर खुश हो जाऊंगा।

केविन ओवेंस: मैं चैंपियन नहीं हूं? मैं ही चैंपियन हूं। कोडी रोड्स ने आपको कुछ बताया है। मैं ही चैंपियन हूं।

रे मिस्टीरियो: आप ड्रू मैकइंटायर की तरह बर्ताव कर रहे हैं। आप मेरे बेटे डॉमिनिक की तरह भी बर्ताव कर रहे हैं। 

केविन ओवेंस ने दिग्गज पर हमला करने की कोशिश की। रे मिस्टीरियो ने पलटवार करके केविन को रिंग के बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। 

06:42 (IST)18 JAN 2025

केविन ओवेंस: मैंने सुना कि आप Royal Rumble जीतने की बात कर रहे हैं। मैं अपने दिल से बता रहा हूं। मैं इस इंडस्ट्री में काफी कम लोगों का सम्मान करता हूं और मैं सबसे ज्यादा आपका सम्मान करता हूं। मैंने काफी कुछ हासिल किया है और बचपन से इस चीज का सपना देखा है। मैंने WrestleMania में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ मेन इवेंट किया और अपने पूर्व दोस्त के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीती। मेरे पास यह WWE चैंपियनशिप है। इसे मेरे सभी आइडल ने जीता है। मैं आपके सामने सच्चे चैंपियन के तौर पर नज़र आ रहा हूं। मैंने एक चीज कभी नहीं की है। मैं कभी रिंग में वन ऑन वन रे मिस्टीरियो के साथ नहीं आया हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप Royal Rumble मैच जीत जाए। वादा कीजिए कि आप मुझे चैंपियन के तौर पर चुने, जिससे आप WrestleMania में लड़ना चाहेंगे। 

06:39 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो का सैगमेंट

रे मिस्टीरियो: अपने परिवार और अपने लोगों के बीच आना एक खास पल है। मैं एक खास चीज करने के लिए आया हूं। मैं Royal Rumble में अपनी एंट्री का ऐलान करता हूं। 2006 की बात करते हैं। मैंने अन्य सभी स्टार्स को बाहर करके जीत दर्ज की थी और फिर मैंने WrestleMania मेन इवेंट करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। यह मानना होगा कि इस बार प्रतियोगिता तगड़ी है। इसमें ड्रू मैकइंटायर, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और सीएम पंक जैसे स्टार हैं। आप सभी को पता है कि मैंने वो मैच अपने खास दोस्त के लिए जीता था। 

केविन ओवेंस ने दखल दिया। 

06:34 (IST)18 JAN 2025

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो का थीम सॉन्ग बजा और वो एंट्री कर रहे हैं। 

06:13 (IST)18 JAN 2025

WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है।
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications